ICICI Lombard Health Insurance in Hindi |  ICICI Medical Insurance in Hindi| आईसीआईसीआई लोम्बार्ड स्वास्थ्य बीमा 2023

आज हम इस पोस्ट के अंदर ICICI Lombard Health Insurance Benefits, Plan, Hospital List, Renewal,  और Claim Status के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे। 

आज देश भर में ICICI Lombard General Insurance Company निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक है

यह आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड सौंपने और फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग लिमिटेड कंपनी (कनाडा स्थित) दोनों का एक संयुक्त उद्यम है। 

इस कंपनी के प्लान के अंदर पालिसी कार्यकाल 1 से 2 वर्ष तक उपलब्ध है।

आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस द्वारा दी गई सबसे बेहतरीन इन्शुरन्स प्लान व्यापक कवरेज के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाएं भी प्रदान करने के लिए जानी जाती हैं।

ये कंपनी हेल्थ इन्शुरन्स ही नहीं, बल्कि आपके साथ में आपके पूरे परिवार को भी बेहतरीन कवरेज प्रदान करता है।

एक ही प्रिमयम के अंदर पूरे परिवार के लिए पालिसी का बेनिफिट लिया जा सकता है।

इस कंपनी के प्लान के बेहतरीन कवरेज का बेनिफिट आप प्रदेश में रहकर भी उठा सकते है।

इस जानकारी को और आगे पढ़ने के लिए नीचे Read More बटन पर ओके करे