Bajaj Allianz Health Insurance Review & Benefits In Hindi

Bajaj Allianz General Insurance कम्पनी, बजाज फिनसर्व लिमिटेड कम्पनी और एलियांज एसआई के बीच में एक संयुक्त उद्यम के रूप में निर्मित की गई है। 

Bajaj Allianz Health Insurance कम्पनी का निर्माण 2001 में हुआ था। 

Bajaj Allianz कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में में बना हुआ है। 

ये कम्पनी अपने ग्राहकों को भिन-भिन प्रकार स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को बेचती है।

कैशलैस क्लेम सेटेलमेंट पॉलिसी और इन हाउस हेल्थ मैनेजमेंट जैसी प्रक्रिया आरम्भ करने वाली पहली कंपनी के रूप में Bajaj Allianz को ही जाना जाता है। 

Bajaj Allianz कम्पनी के द्वारा आप अपना हेल्थ इन्स्योरेन्स लेकर इसकी कैशलेस उपचार सुविधा का लाभ बेनिफिट्स ले सकते है।

आप Bajaj Allianz Policy के द्वारा अपना भुगतान करते है तो आपको इस पर भी आयकर अधिनियम के टैक्स का बेनिफिट्स मिलेगा।

कोई भी Health Insurance खरीदने से पहले उसकी Insurance Policy को एक बार जरूर चेक करे।

इस जानकारी को आगे पढ़ने के लिए नीचे बटन पर ओके करे