अगर आप भी SBI Life Insurance Best Plan in Hindi में जानना चाहते है तो बने रहे इस जानकारी के साथ। आज इस पोस्ट में हम SBI Life Insurance Plan List, Best SBI Life Insurance Plan, New SBI Life Insurance Plan, SBI Life Insurance Plan Details, इत्यादि के बारे में जानेंगे।
आज के समय में इन्शुरन्स हमारी लाइफ की एक महत्वपूर्ण जरूरत बन गई है। क्योकि कोरोना काल के दौरान लोगो को हेल्थ इन्शुरन्स की अहमियत का पता लग गया है। वो समझ गए है की हेल्थ इन्शुरन्स हमारे लिए कितना जरुरी है।
आज हम आपके सामने SBI Life Insurance Plan List पेश करने वाले है। इस SBI Life Insurance Plan List का फायदा सिर्फ उनको होगा जो SBI Life Insurance लेना चाहते है। जो सोच रहे है SBI से अपना Health Insurance Policy लेने का।
SBI Life Insurance Best Plan in Hindi | एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान इन हिंदी
SBI Life Insurance Best Plan in Hindi वैसे तो SBI के बहुत सारे प्लान है। लेकिन आज हम आपके सामने New SBI Life Insurance Plan ही पेश करने वाले है। और साथ में ये भी जानेंगे की इसके क्या क्या फायदे है।
SBI General Insurance Company के एक नया और बेहतरीन प्लान पेश किया है जिसका नाम ‘SBI Arogya Plus Policy‘ है। इस प्लान में कम्पनी ने बहुत बेनिफिट को इंक्लूड किया है जिससे बीमाधारक को अतिरिक्त फायदा मिल सके।
तो अब चलिए हम ‘SBI Arogya Plus Policy In Hindi‘ में जानते है की इसके क्या क्या फायदे है और प्लान को कौन ले सकता है।
SBI General Insurance कंपनी ने अपने ही प्लान में एक और नया और बहुत ही लाभदायक प्लान ‘SBI Arogya Plus Policy In Hindi‘ को लॉंच किया है। यह बीमा योजना कस्टमर्स को व्यापक रूप से एक बेहतरीन Health Insurance Policy कवरेज प्रदान करता है।
- इसे भी पढ़े :- All Types of Health Insurance List 2023
इस ‘SBI Arogya Plus Policy Plan’ के अंदर बीमाधारक को तक़रीबन 20 प्रकार के बुनियादी और वैकल्पिक कवरेज के ऑपशन मिलते हैं, ताकि बीमाधारक भविष्य में होने वाली बीमारी और महामारी की सभी भयानक लहर में भी सुरक्षित रह सके।
जानकारी के लिए बतादे की एसबीआई जनरल इंश्योरेंस दो कंपनीयों के बीच में एक संयुक्त उद्यम हैं, State Bank Of India (SBI) और Insurance Australian Group (IAG). इसकी कंपनी की शुरूआत सन 2010 में इनके सहयोग से हुई थी।
यह कंपनी Health Insurance, Motor Insurance, Travel Insurance, Personal Insurance और Home Insurance जैसे अपने पॉलिसीधारक को बहुत प्रकार की बेहतरीन सुविध प्रदान करती है।
SBI Health Insurance Plan In Hindi
अब हम SBI Health Insurance Plan In Hindi को विस्तारपूर्वक जानते है। और साथ में इनके बेहतरीन प्लान के फायदे भी जानेंगे। अगर आपको इस प्लान में कुछ समझ में नहीं आता है तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है या फिर हमें बता सकते है। हम उस जानकारी को भी इस पोस्ट में इंक्लूड कर देंगे।
- इसे भी पढ़े :- Manipalcigna Health Insurance Reviews & Benefits
हमने SBI Health Insurance Plan In Hindi को निचे पॉइंट्स के जरिये समझाया है ताकि आपको समझने में कोई परेशानी न हो। आप हर पॉइंट को ध्यान से पढ़ना और समझना।
#1. Arogya Premier Policy
यह Insurance Policy Family Floater के लिए है, जिसमें पॉलिसीधारक अपने आपको और साथ में अपने पूरे परिवार को एक ही Health Insurance Policy के तहत कवर (सुरक्षा) कर सकते है।
अगर वैसे देखा जाए तो यह एक बहुत ही अच्छा इन्शुरन्स विकल्प है, क्योंकि इस प्लान के अनुसार पॉलिसीधारक के स्वास्थ्य की पूरी तरह से देखभाल की जाती है।
इस प्लान पॉलिसी में हर बीमाधारक को तीन विकल्प मिलते हैं, Arogya Premium Policy, Arogya Plus Policy और Arogya Sanjeevani Policy. इनके बारे में हमने निचे समझाया है। जिन्हे आप पॉइंट के जरिये अच्छे से समझ सकते है।
- Arogya Premium Policy Plan: इसके पॉलिसी प्लान के तहत व्यापक चिकित्सा कवरेज दिया जाता है, जिसमें आपके पत्ति/पत्नी, बच्चों, माता-पिता और सास भी शामिल होते हैं। इसमें प्लान के अंदर आप सभी के स्वास्थ्य की पूरी तरह देखभाल की जाती है।
- Arogya Plus Policy Plan: यह पॉलिसी प्लान के अंदर बीमाधारक और उनके परिवार को इमरजेंसी के दौरान समर्थन प्रदान करता है। इसका मतलब है की यह बढ़ते हुए मेडिकल खर्चों से वित्तीय सुरक्षा देता है।
- Arogya Sanjeevani Policy Plan: यह पॉलिसी प्लान में बीमाधारक को दुर्घटना के समय मेडिकल में एडमिट होने पर वित्तीय सुरक्षा देता है।
#2. SBI Arogya Top-up Policy Plan
SBI Arogya Top-up Policy Plan: इस SBI कंपनी का बहुत ही बेहतरीन पॉलिसी प्लान है इस आरोग्य टॉप-अप पॉलिसी प्लान के तहत बीमाधारक को कम प्रीमियम पर अतिरिक्त सुरक्षा देने में मदद करता है।
अगर मान लिजिए कि आपने जो पॉलिसी प्लान खरीदी थी, और किसीकारन उस प्लान की वैधता समाप्त हो जाती है। तो आप आरोग्य टॉप-अप प्लान (SBI Arogya Top-up Policy Plan) ले सकते है।
- इसे भी पढ़े – 15+ Best Health Insurance Companies In India 2023
इस पॉलिसी प्लान को आप 55 वर्ष तक की आयु में बिना किसी मेडिकल हिस्ट्री और बिना प्री-पॉलिसी मेडिकल टेस्ट के भी खरिद सकते है।
#3. Retail Health Insurance Policy Plan
यह पॉलिसी प्लान individual health प्रकार की है, इसका मतलब है की यह प्लान आप खुद के लिए या फिर आप जरुरत के अनुसार अपने परिवार के लिए खरीद सकते है।
इस पॉलिसी प्लान को ख़रीदन के लिए आपकी 18 वर्ष से अधिक आयु का होना आवश्यक है। यह पॉलिसी प्लान आपकी बढ़ती हुई उम्र और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इन्शुरन्स राशि के अलावा बेहतरीन चिकित्सा कवरेज भी देता है।
#4. SBI Critical Illness Insurance Plan
इस प्लान के अंदर विशिष्ठ गंभीर बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लिया जा सकता है। यह प्लान बीमाधारक को लगभग 13 प्रकार की गंभीर बीमारियों के लिए बेहतरीन कवरेज प्रदान करता है।
किसीकारणवस अगर आपको भविष्य में इन 13 प्रकार की बीमारियों में से कोई भी बीमारी होती है तो कंपनी आपके मेडिकल इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी जैसे की :-
- Cancer
- Open Chest CABG
- Heart Replacement Or Heart Valve Repair
- Total Blindness
- Permanent Paralysis Of Limbs, Aorta Graft Surgery
इत्यादि इन सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों में सुरक्षा मिलती हैं। हालांकि इस पॉलिसी प्लान को पॉलिसीधारक 18 से 65 वर्ष की आयु केबीच में ही खरीद सकते है।
#5. SBI Hospital Daily Cash Insurance Policy Plan
इस SBI Hospital Daily Cash Insurance Policy Plan में पॉलिसीधारक को हर रोज कवरेज के लिए निश्चित राशि दी जाती है। और इसमें यात्रा, भोजन इत्यादि जैसे विविध खर्चों के लिए भी बेहतरीन कवरेज दिया जाता है।
इस पॉलिसी प्लान के माध्यम से काफी ज्यादा वित्तीय समस्या का बोझ हल्का हो जाता है। इस प्लान में बीमाधारक की दैनिक देय नकद सीमा का तक़रीबन 3 गुना मेडिकल में एडमिट होने पर प्रतिदिन दिया जाता है।
- इसे भी पढ़े:- Vidal Health Insurance Review In Hindi 2023
इस पॉलिसी प्लान में इसके अलावा पॉलिसीधारक को दैनिक नकद लाभ राशि (500, 1000,1500 और 2000 रूपयें) भी दी जाती हैं।
#6. SBI Loan Insurance Policy Plan
बीमाधारक 13 प्रकार की गंभीर बीमारियों/आकस्मिक मृत्यु/ बेरोजगारी के लिए इस पॉलिसी प्लान का चुनाव कर सकता है। अगर आपके पास चुकाने के लिए Loan है तो आप इस पॉलिसी प्लान को ले सकते है जिससे आप खुद को और साथ में अपने परिवार को सुरक्षा दे सकते है।
इस पॉलिसी प्लान के तहत आपको मृत्यु या स्थायी कुल विकलांगता पर एक बकाया Loan या इन्शुरन्स राशि दी जाती है।
#7. SBI Group Health Insurance Plan
यह पॉलिसी प्लान में बीमाधारक व्यक्ति और उसके परिवार दोनों के लिए एक आदर्श Insurance Policy है। इस प्लान के अनुसार पॉलिसीधारक को सर्वोत्तम संभव स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी।
- इसे भी पढ़े – Tata AIG Health Insurance Review In Hindi
इस पॉलिसी प्लान को लगभग 18 से 65 वर्ष के लोग बिना मेडिकल हिस्ट्री और बिना प्री-पॉलिसी मेडिकल टेस्ट के ले सकते है। इस प्लान में पॉलिसीधारक को 1 से 5 लाख रूपयें तक की इन्शुरन्स राशि उपलब्ध करवायी जाती है।
Conclusion For SBI Life Insurance Best Plan in Hindi
दोस्तों आप सभी को आज की ये SBI Life Insurance Best Plan in Hindi हमारे द्वारा शेयर की गई जानकारी कैसी लगी। अगर हेल्पफुल लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे। और इस तरह की बेहतरीन जानकारी को पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते है।
हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में पॉइंट्स के जरिये इस SBI Health Insurance Plan In Hindi को आप सब के सामने पेश किया है। उमीद है कि इससे आपको SBI Health Insurance Plan समझने में बहुत ही मदद मिली होगी।
अगर SBI Life Insurance Best Plan in Hindi से रिलेटेड आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है। हम उस जानकारी को भी पश्चात् इस पोस्ट में इंक्लूड कर देंगे।
ये SBI Life Insurance Best Plan in Hindi की पूरी जानकारी इंटरनेट से एकत्रित की हुई है।
SBI Life Insurance Best Plan in Hindi में जानकारी को पढ़ने के लिए आप सब का तहेदिल से धन्यवाद
FAQ For SBI Life Insurance Best Plan in Hindi
बहुत बार क्या होता है की हम पॉलिसी प्लान को समझाते रहते है और लोग गूगल में कुछ सर्च करते रहते है। इसलिए हमने निचे “SBI Life Insurance Best Plan in Hindi FAQ” भी लिख दिया है। जिससे पॉलिसीधारक को उनके सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
हमारे द्वारा शेयर की गई जानकारी आप SBI Health Insurance Plan In Hindi में समझ चुके होंगे। हालांकि इससे संबंधित कुछ सवाल भी है, जिनके उत्तर हमने निचे दे दिए हैं।
प्रश्न: एसबीआई जनरल आरोग्य संजीवनी क्या है?
उत्तर: इस पॉलिसी प्लान में SBI Medical Emergency के समय आपको और आपके परिवार को वित्तीय कवरेज देता है। यह संजीवनी आयुर्वेद, युनानी, होम्योपैथी बीमारी के उपचार के लिए कवरेज देता है। और इसके साथ ही मोतियाबिंद बीमारी का खर्चा भी दिया जाता है। इस प्लान के अंदर पॉलिसीधारक नर्सिंग, कमरे का किराया और बोर्डिंग खर्च भी कवर किया जाता है।
प्रश्न: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?
उत्तर: एसबीआई अपने ग्राहको को व्यक्तिगत, फैमिली और गैर-भाग के लिए हेल्थ इन्शुरन्स देता है। इसमें 11 फंडों और असीमित Free switch की सुविधा दी जाती है। मतलब आप अपने जीवन को पूरा कवर कर सकते है।
प्रश्न: आरोग्य प्लस पॉलिसी क्या है?
उत्तर: इस पॉलिसी प्लान के अनुसार बीमाधारक और उनके परिवारों को चिकित्सा आपात स्थिति में समर्थन दिया जाता है। इसमें स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित जरूरतों के लिए बढ़ते चिकित्सा खर्चों से वित्तीय सुरक्षा दी जाती है।
2 thoughts on “SBI Life Insurance Best Plan in Hindi | एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान इन हिंदी 2023”