Navi Health Insurance Review And Benefits In Hindi
Navi Health Insurance Review: आजकल के इस महंगे दौर में बिमारी कब पकड़ ले कुछ कह नहीं सकते, इसलिए हमेशा अपना Health Insurance जरूर से जरूर करवाए, Health Insurance करवाने के बहुत सारे फायदे है।
इस जानकारी के अंदर आज हम Navi Health Insurance Review And Benefits In Hindi के बारे में अच्छे से जानेंगे, जैसे की Navi Health Insurance Kya Hai Aur Ise Kaise Le? Navi Health Insurance Customer Care Number (Contact Number), Reviews और साथ में Navi Health Insurance Hospital list आदि।
वैसे तो आज के इस युग में हर इंसान को अपना Health Insurance करवाना चाहिए, ताकि भविष्य में होने वाली बीमारियों के खर्चे से बचा जा सके। क्योकि सामान्य रहन-सहन और इस रोजमर्रा की जिंदगी में इंसान को कब और कैसी हेल्थ प्रोब्लेम्स हो जाये, इसके बारे में कोई नहीं जानता। इसलिए हमेशा सवस्थ रहने की कोशिश करे।
आज के इस समय को देखने से अंदाज़ा लग ही जाता है की आगे चलकर बहुत ही ज्यादा महंगाई होने वाली है इसलिए इस महँगाई के दौर में अच्छे से अच्छे अस्पताल में मरीज का इलाज़ करवाना बहुत ही मुश्किल है। क्योकि ये बहुत ही खर्चीला एक कार्य बनने वाला है।
इस महंगाई को देखते हुए लगभग अस्पतालों ने अपने आम उपचार के रेट भी बढ़ा दिए हैं। और ऐसे में एक आम आदमी कैसे अपना इलाज़ अच्छे हॉस्पिटल में करवा सकता हैं क्योकि इस महँगाई का आम आदमी पर प्रत्यक्ष रूप से बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है।
अगर हमारे पास कुछ पैसा है या फिर अपने भविष्य के लिए जमा किया है, वो हमारा पैसा मेडिकल इमरजेंसी में समाप्त हो जायेगा, जिससे इलाज़ भी पूरा नहीं होगा और हमारा जो बजट है वो भी ख़राब हो जायेगा।
Health Insurance करवाने का यही सबसे बड़ा एक कारण है और इसी बेस पर आज हमे Navi Health Insurance Review And Benefits की जानकारी आपके साथ हिंदी में शेयर कर रहे है। ताकि आने वाले समय में आपके कुछ ना हो।
इस Health Insurance Review जानकारी के अंदर आपको मेडिकल एमरजैंसी और मेडिकल के खर्चे से कैसे बचना है इसका एक बेहतरीन सुझाव लेकर आये है।
इस पोस्ट में हम बताने वाले है की आप अपना और अपने परिवार का Health Insurance करवाकर आने वाले समय में मेडिकल के होने वाले खर्चे से बच सकते है और अपने परिवार को खुशहाल देख सकते है।
आप को इस पोस्ट में A-2-Z जानकारी मिलेगी और इसको कम्पलीट पढ़ लिया तो आपको किसी और पोस्ट को पढ़ने की जरुरत नहीं होगी।
आगे हम जानेंगे की स्वास्थ्य बीमा ले सकते हैं? और इसके चलते आपको कितनी धनराशि मिलेगी। साथ में ये भी जानेंगे की Health Insurance कितने प्रकार का होता है और हमे कोण सा Health Insurance लेना चाहिए।
तो चलिए दोस्तों Health Insurance Tips हमारा कम्पलीट हो गया है अब हम Health Insurance क्या है? Health Insurance कैसे ले? और आप कसी उम्र तक इसका फायदा ले सकते है।
स्वास्थ्य बीमा क्या है / Health Insurance Kya Hai?
अब हम सबसे पहले जानेंगे की स्वास्थ्य बीमा क्या है / Health Insurance Kya Hai? और ये हमारी किस प्रकार होने वाली कठिनाइयों में हेल्प करता है।
आप अपना स्वास्थ्य बिमा करवाने से पहले उसकी पालिसी को जरूर पढ़े क्योकि जो भी शर्तें होती है वो लगभग बिमा पालिसी में ही देखने को मिलती है।
Navi Health Insurance Policy: जानकारी के लिए बतादे की कोई भबि Health Insurance Policy के जरिये स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की योजना ग्राहकों को प्रदान की जाती है। और इसके चलते Health Insurance किए गए व्यक्ति की किसी भी दुईघटना और बिमारी में कंपनी की तरफ से एक सहायता राशि दी जाती है जिसको Health Insurance कहा जाता है। और ये आप 50000 से 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा करा सकते हैं।
दोस्तों आज के वातावरण को देखते हुए ये तो निश्चित है की आने वाला समय बहुत ही खतरनाक होने वाला है। क्योकि पेड़ पौधे की कमी हो रही है और जिसके चलते कुछ समय के बाद हमे साँस लेने में भी परेशानिया होने लगेगी। जैसे की कोरोना काल में अचानक से ऑक्सीजन की कमी हो गई थी।
इसके लिए ज्यादातर बची हुई जिंदगी हॉस्पिटल के चक्कर काटने में ही गुजर जाएगी। क्योकि इलाज़ करवाने के लिए पर्याप्त पैसा हमारे पास होगा नहीं, और हॉस्पिटल के चक्कर ही लगाते रहेंगे, उस समय हमे समझ आएगा की Health Insurance कितना जरुरी होता है।
Health Insurance हर व्यक्ति की उस समय हेल्प करता है जब उसे उसकी सबसे ज्यादा जरुरत हो यानि की इलाज़ करवाना है लेकिन पैसे नहीं है। उस समय आपका किया हुआ Health Insurance आपके काम आएगा।
जब आपका इलाज़ बिना पैसे के रुक गया था या आपका इलाज़ पैसो के ना होने के कारण शुरू ही नहीं हुआ। इसी समय Health Insurance का कार्य शुरू होता है।
अगर आप भी अपना स्वास्थ्य बीमा करवाना चाहते है तो इस टॉपिक को अच्छे से पढ़े और पुरे प्रोसेस को समझे।
Navi Health Insurance कैसे काम करता है?
अगर आपको Navi Health Insurance करवाना है तो आपको ₹324 में 5,00,000 रूपए तक का बिमा मिल सकता है ये 324 रूपए आपको हर महीने देने होंगे। और अगर देखा जाये तो 1 दिन का 11 रूपए यानी और एक वर्ष का 3670 रूपए आपको कम्पनी को बिमा के लिए देना होगा।
अगर किसी कारणवश आपको अपने Health Insurance को वापिस लेना है या खारिज करना है तो इसके लिए बिमा कम्पनी को 15 दिन पहले सूचित करना होगा।
क्योकि आपके करवाए गए Health Insurance के 15 दिनों के अंदर आप अपने बिमा को खारिज करवा सकते है। और आप अपना Health Insurance करवाने के एक महीने के बाद बीमा पॉलिसी की सुविधा का फायदा ले सकते है।
आपको बतादे की Navi health insurance पूरी तरह से पेपरलेस है। क्योकि आपको किसी की प्रकार की कोई भी कागजी प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी। ये बहुत ही सिंपल और सरल है। प्रोसेस पूरा होने के बाद आप द्वारा किया गया Health Insurance 20 से 30 मिनिट में अप्रूव हो जायेगा।
आप चिंता ना करे हम आपको “Navi Health Insurance Kya Hai & Kaise Le/ Kare/ Banaye?” इसके बारे में बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझायेंगे।
Navi Health Insurance Benefits in Hindi
अगर बात की जाये Navi Health Insurance Benefits की तो इसके इतने बेनिफिट्स है की हम पूरा आपको समझा नहीं सकते, लेकिन कुछ पॉइंट के जरिए आपके साथ Navi Health Insurance Benefits जरूर शेयर करेंगे।
- Navi Health Insurance प्रोसेस आसान और बहुत सरल है।
- आप नवी हेल्थ इंश्योरेंस से 500000 रूपए तक का Health Insurance ले सकते है।
- Navi Health Insurance से आप नवी जनरल इंश्योरेंस से 1 करोड़ रूपए तक का हो।
- Navi Health Insurance की भुगतान राशि बिलकुल कम है इसकी बीमा राशि को देखते हुए।
- Navi Health Insurance के पास में लगभग 10,000+ कैशलेस नेटवर्क अस्पताल है इस के पास पूरे भारत में कैशलेस अस्पतालों का बहुत बड़ा नेटवर्क है। यही कारण है देश के किसी भी कोने से Navi Health Insurance की सुविधा का लाभ ले सकते है।
- Navi Health Insurance आपको तक़रीबन 20 प्रकार की बिमारियों के बिमा की सुविधा देता है।
- अपना बिना लेने के बाद आपके बीमारी पर लगने वाले खर्चे की कोई टेंशन नहीं होगी
- एडमिट से डिस्चार्ज तक का हॉस्पिटल का खर्च बीमा कंपनी ही देगी।
- यहाँ तक की एंबुलेंस तक का खर्च भी बीमा कम्पनी के द्वारा ही भुगतान किया जाता है।
- एक नया फायदा ये है की Health Insurance Policy करवाने वालो के लिए सरकार की तरफ से टैक्स में भी छूट भी मिलती है।
- हेल्थ इन्शुरन्स के चलते आप अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज़ करवा सकते है।
- आपको Navi Health Insurance लेने के लिए किसी प्रकार की कोई कागज़ी प्रक्रिया नहीं करनी, क्योकि Navi Health Insurance Policy Process कम्पलीट डिजिटल हो गया है।
- तक़रीबन 240 रूपए के साथ शुरू होने वाली क़िस्त (मासिक ईएमआई)
- कम्पनी प्रॉसेस पूरा होने के कुछ समय पश्चात् ही आपकी Health Insurance Policy को आपके दिए गए WhatsApp Number पर भेज देता है।
ये सभी बेनिफिट्स हर Navi Health Insurance करवाने वाले व्यक्ति को मिलते है और भी बहुत ज्यादा बेनिफिट्स है इसके जो आप Navi Health Insurance Catalogs में पढ़ सकते है। आप इसको पढ़कर Navi Health Insurance Benefits के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे।
Navi Health Insurance Hospital List Latest Update
Navi Health Insurance Hospital के अंदर 10,000+ कैशलेस का बहुत बड़ा नेटवर्क अस्पताल (Navi Health Insurance Hospital List): Navi Health Insurance के पास पुरे देश भर में कैशलेस हॉस्पिटल का एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क है। यही कारण है की आप देश में कही पर भी रहते हो वहां से Navi Health Insurance का लाभ ले सकते है।
आप नवी के इन अस्पतालों (Navi Health Insurance Hospital List) में कैशलैस के द्वारा इलाज करा सकते हैं। और इसका भरपूर मात्रा में फायदा उठा सकते हो।
Navi Health Insurance Hospital List को इस पोस्ट में लिखना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन हमने निचे हॉस्पिटल वेबसाइट का लिंक दिया है जिसके अंदर आपको Navi Health Insurance Hospital List पूरी मिल जाएगी।
इस लिंक को ओपन करने के बाद आपको तक़रीबन 3 कॉलम देखने को मिलेंगे, इसके अंदर आपको सबसे पहले अपने राज्य का लिखना है जहां से आपने अपना Navi Health Insurance लिया हैं।
अब इसके बाद आप उस राज्य का नाम लिखे, जहां आप अपनी बिमारी का इलाज़ करवाना चाहते है। अपनी अपनी मर्ज़ी से केंद्र शासित प्रदेश में भी इलाज़ करवा सकते हैं।
अपना राज्य के बाद आपको जिस शहर में अपना इलाज़ करवाना है वो लिखे। और इस प्रोसेस के कम्पलीट होने के बाद आपके सामने उस सहर में अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी। जिससे आपको इलाज़ करवाने के लिए आपको अस्पताल चुनने में ज्यादा दिक्कत ना होगी। और अधिक जानकारी के लिए आप Navi Health Insurance की ऑफिसियल साइट पर भी जाक्र जानकारी ले सकते है (https://www.naviinsurance.com/hospitals/)
Navi Health Insurance Claim Settlement Ratio Update
अगर बिमा पालिसी को बेचने की बात तो अब तक Navi health insurance company ने लगभग 48035 बीमा पॉलिसी बेची है।
आपको जानकारी के लिए बतादे की नवी हेल्थ इंश्योरेंस कि तक़रीबन देशभर में 10,000 से भी ज्यादा अस्पतालों के साथ अनुबंध है। जिससे Navi Health Insurance Policy लेने वाला अपना इलाज़ करवा सकता है।
Navi Health Insurance की ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर नवी हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम सेटेलमेंट 86.98% है। और इसके साथ जीवन भर के लिए आप अपने इंश्योरेंस को हर बार रिन्यू भी करा सकते हैं।
IRDAI लगभग अपनी वार्षिक रिपोर्ट के अंदर हर प्रकार की स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के दावा समर्थन अनुपात को प्रकाशित करता है। ताकि Health Insurance ग्राहकों को विश्वसनीय डेटा का संदर्भ लेने और एक सूचित विकल्प को बनाने में मदद मिल सके।
अब हम IRDAI की वार्षिक रिपोर्ट 2019-20 के अनुसार नवी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का दावा समर्थन अनुपात लगभग 98.7% है। परन्तु यह डाटा केवल तीन महीने के लिए ही था।
Navi Health Insurance Apply Online In Hindi
अगर आप Navi Health Insurance को अप्लाई करना चाहते है तो हमने निचे बिलकुल सरल भाषा में (Navi Health Insurance Kaise Le) लिखा है जिसे देखकर आप आसानी से Navi Health Insurance Apply Online कर सकते है।
- आप अपने फ़ोन का गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
- इसके बाद सर्च बार में Navi Health Insurance टाइप करके सर्च करे।
- अब आप Navi Health Insurance Application को डाउनलोड करे।
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके उसके अंदर रजिस्टर करे।
- जब आप इसके होमपेज पर जायेंगे तो आपके सामने बहुत प्रकार की पालिसी दिखाई जाएगी जिसमें से आप अपने हिसाब से अपनी Health Insurance Policy को चुन सकते है।
- इसके आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा जिसके अंदर आपको अपने दस्तावेजों से रिलेटेड जानकारी देनी होगी, और इसके साथ अपने दस्तावेज भी अटैच करने होंगे।
- इतना करने के बाद आपको Health Insurance Premium राशि का भुगतान करना पड़ेगा। इस बिमा राशि राशि का भुगतान आप ऑनलाइन ही कर सकते है।
- इधर आपने अपने Health Insurance Policy Process को कम्पलीट किया और दूसरी तरफ आपके बीमा पालिसी के पेपर आपके व्हाट्सएप पर भेज दिए जाएंगे।
दोस्तों इस तरह से आप Navi Health Insurance Apply Online In Hindi में कर सकते है। अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।
Navi Health Insurance Customer Care Number In Hindi
अगर आपको Navi Health Insurance के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए जो इस पोस्ट में आपको समझ ना आई हो तो आप Navi Health Insurance Customer Care Number से हेल्प ले सकते है।
बहुत बार ऐसा होता है की Navi Health Insurance का कोई प्लान समझ नहीं आता या फिर किसी प्रकार से Navi Health Insurance Apply करने में परेसानी का सामना करना पड़ सकता है। तो इसके लिए आप Navi Health Insurance Customer Care Number (1800 123 0004) पर सम्पर्क कर सकते है
Navi Health Insurance Eligibility Criteria In Hindi
अगर आप Navi Health Insurance Policy को लेना चाहते है तो आपकी उम्र कम 18 साल होनी जरुरी है। और अगर बचे इस Navi Health Insurance कम्पनी से बिमा खरीदना चाहते है तो तक़रीबन 3 महीने से ज्यादा उम्र होनी चाहिए।
और साथ में इस Navi Health Insurance कम्पनी के अनुसार दिए गए स्वास्थ्य बीमा पर हर प्रकार का Navi Health Insurance Claim Benefits भी प्राप्त कर सकते हैं, चाहे उसके लिए आपकी उम्र कुछ भी हो सकती है।
Navi Health Insurance Reviews Latest Update
Navi Health Insurance Reviews: कई बार क्या होता है की हम Insurance Policy खरीदने की सोचते है लेकिन समझ में नहीं आता की हम कौनसी Insurance Policy ख़रीदे। तो आप सबसे पहले उस Insurance Policy कम्पनी के रिव्यु चेक कीजिये तक़रीबन 50% उस कम्पनी के बारे में वहा से पता चल जायेगा की आपको इस कम्पनी का Health Insurance लेना चाहिए या नहीं।
आप इस Navi Health Insurance Policy को Navi Health Insurance Application को ओपन करके चेक कर सकते है और अगर बात की जाये तो Navi Health Insurance Application की तो वो अभी तक 100% अच्छे से करती है। जिससे की आम जनता को इससे इन्शुरन्स खरीदना बहुत ही आसान है।
आपको Navi Health Insurance Policy को लेने के लिए कही और जाने की जरुरत नहीं है आप अपने घर पर रहकर इसकी एप्लीकेशन के द्वारा खरीद सकते है। हमने आपको इसके अंदर किसी प्रकार की कोई प्रोब्लेम्स ना हो इसके लिए हमें इसी पोस्ट में ऊपर Navi Health Insurance Customer Care Number दिया है। जरुरत पड़ने पर आप इनसे सम्पर्क कर सकते है।
दोस्तों हमे Navi Health Insurance Policy के बारे में जितनी भी जानकारी थी वो सबके साथ शेयर कर दी है लेकिन फिर भी आप अपनी तसल्ली के लिए नवी हेल्थ इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी को अच्छे से पढ़े और उसके बारे पूरी जानकारी जरूर ले। जिससे आगे चलकर आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।
Conclusion For Navi Health Insurance Review
दोस्तों आपको हमारे द्वारा शेयर की गई आज की ये Navi Health Insurance Review And Benefits In Hindi में जानकारी कैसी लगी। और हम आशा करते है की आपको इस जानकारी से Navi Health Insurance Policy को समझने में बहुत हेल्प मिलेगा। इससे रेलेटेड और कोई परेशानी हो तो आप कमेंट कर सकते है।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सब का तहेदिल से धन्यवाद
4 thoughts on “Navi Health Insurance Review And Benefits In Hindi 2023”