Skip to content

Health Insurance Tips

  • Health Insurance Review
  • Health Insurance Tips
  • Best Insurance Companies
  • More
    • Web Stories

Max Bupa Health Insurance In Hindi And Benefits 2023

November 6, 2022October 28, 2022 by Healthinsurancetips22
Max Bupa Health Insurance In Hindi
Share This Post

Table of Contents

  • Max Bupa Health Insurance In Hindi And Benefits
    • Max Bupa Health Insurance Reviews 2023
    • About Max Bupa Health Insurance Details In Hindi
    • Max Bupa Health Insurance क्यों लेना चाहिए
    • Max Bupa Health Insurance Best Features
    • Max Bupa Health Insurance Hospital List Details
    • Max Bupa Health Insurance Plan in Hindi Full Details
      • 1. Max/Niva Bupa Health Assurance Scheme Details
      • 2. Max/Niva Bupa Companion Plan
      • 3. Max/Niva Health Premier Plan
      • 4. Max/Niva Bupa Health Plus Policy Plan
      • 5. Max/Niva Go Active Policy Plan
      • 6. Max/Niva Bupa Heart Beat Policy Plan
      • 7. Max/Niva Bupa Super Saver
    • मैक्स बूपा स्वास्थ्य इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ (Max Bupa Health Insurance Benefits In Hindi)
    • Max/Niva Bupa Specialized Health Plan Details
    • Max Bupa Health Insurance Premium की गणना कैसे करे
    • Max Bupa Health Insurance Plan Purchase Kaise Kare
    • Max\Niva Bupa Health Insurance Claim Kaise Kare
    • हम Cashless Claim कैसे कर सकते है
    • आप प्रतिपूर्ति दावा कैसे कर सकते है
    • Max Bupa Health Insurance में बीमा दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
    • Max\Niva Bupa Health Insurance Premium Calculator
    • Max\Niva Bupa Health Insurance Company Awards and Accolades
    • Max/Niva Bupa Health Insurance Customer Care Number
    • Conclusion For Max Bupa Health Insurance in Hindi
    • FAQs For Max Bupa Health Insurance in Hindi

Max Bupa Health Insurance In Hindi And Benefits

Max Bupa Health Insurance In Hindi: आज इस पोस्ट में हम Max Bupa Health Insurance के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेंगे। और साथ ही Max Bupa Health Insurance Benefits, Max Bupa Health Insurance Plans, Max Bupa Health Insurance Login, Max Bupa Health Insurance Renewal, Max Bupa Health Insurance Hospital List, Max Bupa Health Insurance Claim Form, Max Bupa Health Insurance Claim Status आदि के बारे में विस्तार से समझेंगे।

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में Max Bupa Health Insurance की जरुरत क्यों पड़ती है, हमे Max Bupa Health Insurance क्यों लेना चाहिए, क्या Max Bupa Health Insurance सही है हमारे लिए, और हमे सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरंस प्लान किस कम्पनी से मिलेगा, आपकी इन समस्याओं का समाधान इस पोस्ट में देखने को मिलेगा।

Max Bupa Health Insurance Reviews 2023

आप सब इतना तो जान गए होंगे की कोरोना जैसी महामारी के बाद से लोगो को हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत समझ आ गई है। अब लोगो को अपने और अपने परिवार के हेल्थ की चिंता रहने लगी है। इसलिए वो गूगल में Max Bupa Health Insurance In Hindi खोजते रहते है।

अगर आप भी अपना और अपने परिवार को होने वाली बिमारियों से बचाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस करवाने चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। इसके अंदर हमने अच्छे से और सरल भाषा में Max Bupa Health Insurance Reviews किया है। ताकि आपको समझने में कोई परेशानी ना हो।

About Max Bupa Health Insurance Details In Hindi

About Max Bupa Health Insurance In Hindi: वैसे तो हमारे देश भर में बहुत प्रकार के Health Insurance देखने को मिल जायेंगे, लेकिन हमारे लिए कौनसा सही है और कौनसा गलत ये समझना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग Best Health Insurance Plan In Hindi में जानने की कोशिश करते रहते है।

  • इसे भी पढ़े – Star Health Insurance Review With Hospital List

लेकिन इस Health Insurance को कोई समझने में कामयाब हो जाता है और कोई नाकामयाब। इसलिए आप बेफिक्र रहे इस पोस्ट को पहने के बाद आपको किसी और पोस्ट से जानकारी लेने की जरुरत नहीं रहेगी। क्योकि Max Bupa Health Insurance in Hindi’ टॉपिक को आज हम अच्छे से कवर करने जा रहे है। और आप भी इस ‘मैक्स बूपा हेल्थ इन्शुरन्स इन हिंदी’ जानकारी को पढ़ने में इंटरेस्ट रखते है तो बने रहे हमारे साथ।

Niva Bupa Health Insurance Details: जानकारी के लिए आपको बतादे की मैक्स बूपा हेल्थ इन्शुरन्स एक बहुत ही लोकप्रिय स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जिसके बारे में हम इस पोस्ट में चर्चा करने वाले है जैसे की – Max Bupa Health Insurance Plan in Hindi, मैक्स बूपा हेल्थ इन्शुरन्स की विशेषताएं, मैक्स बूपा हेल्थ इन्शुरन्स प्रीमियम की गणना, मैक्स बूपा हेल्थ इन्शुरन्स प्लान कवरेज और साथ में Max Bupa Health Insurance Plan Purchase आदि।

Max Bupa Health Insurance In Hindi
Max Bupa Health Insurance In Hindi

Max Bupa Health Insurance क्यों लेना चाहिए

Max Bupa Health Insurance कम्पनी को सबसे पहले Niva Bupa Insurance के नाम से जाना जाता है। जो की एक Indian Private Equity Firm और Global Healthcare Specialist, Bupa के बीच की संयुक्त कंपनी है। यह Max Bupa Health Insurance कम्पनी अस्पताल में भर्ती होने के खर्च, इलाज में हुए खर्च, दवाइयों के दौरान हुए खर्च और अन्य कोई भी स्वास्थ्य संबंधित हुए खर्चों को कवर करता है।

Max Bupa Health Insurance कम्पनी की एक और खासियत है की ये अपने बीमाकर्ता को हेल्थ इंश्योरेंस तो प्रोवाइड करती ही है लेकिन उसके साथ साथ उसे इनाम भी देती है। इसके अंदर एक बीमाकर्ता को बाउट ही बेनिफिट्स मिलता है।

  • इसे भी पढ़े – Health Insurance Tips In Hindi 2023

ये कम्पनी अपने ग्राहक को “Niva Bupa Health” App के जरिये अपने Health Checkup को ट्रेक करने की सुविधा देती है। Max Bupa Health insurance कम्पनी हर इंसान, परिवार या वरिष्ठ नागरिक इन सभी के लिए बहुत विशेष प्लान पेश करता है। इसलिए आप Max Bupa Health Insurance से बिना चिंता के अपना हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते है।

Max Bupa Health Insurance Best Features

अगर बात की जाये मैक्स बूपा हेल्थ इन्शुरन्स की मुख्य विशेषताएं की तो इसके अंदर बहुत सारी विशेषताएं है जिनको हम इस पोस्ट में पूरा नहीं कर सकते। लेकिन इसकी कुछ विशेषताओं का उल्लेख हम जरूर करेंगे।

इस इंटरनेट की दुनिया में Health Insurance बेचने वाली बहुत सारी कम्पनिया है, लेकिन आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में Max Bupa / Niva Bupa Health Insurance भी एक बहुत अच्छी और बजट में इन्शुरन्स देने वाली कम्पनी है। जिसने अपने हर प्रकार के इंश्योरेंस में अपने बीमाकृत के फायदे को पहले देखा है। जो इसे और भी बेहतर बनाता है।

तो चलिए अब हम Max Bupa Health Insurance Best Features के बारे में थोड़ा सा और जान लेते है जैसे की :-

  • Cashless Hospitals Network: 7600+
  • Solvency Ratio (in 2020-21): 1.82
  • Market Share Value (in 2020-21): 1,750 Cr.
  • Claim Settlement Ratio (Within 3 Months): 99.93%
  • Insured Customer: 7 Millions+

Max Bupa Health Insurance Hospital List Details

अगर आपको अपने नजदीकी हॉस्पिटल के बारे में जानना है तो इसके लिए हमने निचे Max Bupa Health Insurance Hospitals List दी हुई है आप उसे देखकर अपने निजी स्वास्थ्य मेडिकल के बारे में जानकारी ले सकते है।

आपको जानकारी के लिए बतादे की Max Bupa Health Insurance Hospital List में बहुत सारे हॉस्पिटल है जिनको हम इस पोस्ट में कवर नहीं कर सकते। इसलिए हमने निचे लिंक दिया है उस पर क्लीक करके आप अपने नजदीक मेडिकल के बारे में पूरी जानकारी ले सकते।

— Max Bupa Health Insurance Hospital List —

Max Bupa Health Insurance In Hindi
Max Bupa Health Insurance In Hindi

Max Bupa Health Insurance Plan in Hindi Full Details

Max Bupa Health Insurance Plan: जिनको भी मैक्स बूपा हेल्थ इन्शुरन्स इन हिंदी जानना है, उनको जानकारी के तौर पर बता देते है की मैक्स बूपा\निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी अपने बीमाकर्ता को अलग अलग बेनिफिट्स के साथ बहुत प्रकार के Max Bupa Health Care Plans देता हैं।

  • इसे भी पढ़े – Care Health Insurance Review And Benefits In Hindi

अगर आगे चलकर आप अपना Max Bupa Health Insurance Plan Upgrade भी कर सकते है मतलब ये आपको Add-ons की भी बेहतरीन सुविधा देता है। आइये अब हम Max Bupa Health Insurance Plan in Hindi में जानते है।

1. Max/Niva Bupa Health Assurance Scheme Details

बीमाकर्ता और उसके परिवार को इस पालिसी के जरिये 3 लाख से 1 करोड़ रूपयें (SI) तक की बीमा राशि की सुविधा दी जाती है। और इसके साथ उसे और भी कई प्रकार के बेनिफिट्स मिलते है।

Full Specifications:

  • 6 सदस्यों तक का बिमा कवर मिलेगा,
  • असीमित बीमा के साथ बेहतरीन कवरेज,
  • आधुनिक उपचार के लिए बेहतरीन कवरेज,

2. Max/Niva Bupa Companion Plan

अगर इस पालिसी को ध्यान से देखा जाये तो ये हेल्थ इंश्योरंस पॉलिसी आपको और आपके परिवार को स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुरक्षित रखने की सुविधा देती है। और जरुरत के अनुसार आपको हर चीज़ प्रदान करती है। (Max Bupa Health Insurance In Hindi)

Full Specifications:

  • No Claim Bonus (20% की वृद्धि),
  • 100% बीमा राशि (SI),
  • बीमाकर्ता को फ्री कमरा किराया,

3. Max/Niva Health Premier Plan

Max/Niva Health Premier Plan एक व्यापक हेल्थ चिकित्सा नीति वाली बेहतरीन पॉलिसी है, जिसके तहत हर बीमाकर्ता को लगभग 5 लाख से 3 करोड़ रूपयें (SI) तक के विकल्प प्रस्तुत किये जाते है। और इसके साथ ही उसके पुरे परिवार को पूरी तरह से सुरक्षा दी जा सकती है।

Full Specifications:

  • बेहतरीन अंतराष्ट्रीय कवरेज शामिल,
  • Maternity Benefits उपलब्ध,
  • वार्षिक SI में 10% की वृद्धि,

4. Max/Niva Bupa Health Plus Policy Plan

यह एक बेहतरीन\किफायती यानी बजट के अनुकूल बेस्ट हेल्थ इंश्युरन्स प्लान है, जो हर व्यक्ति और उसके परिवार को उसके अनुसार बेनिफिट देता है। और इसके भी बहुत सारे लाभ है।

Full Specifications:

  • कमरे का किराया बिलकुल फ्री,
  • 100% बीमा राशि (SI) का प्रावधान,
  • नो क्लेम बोनस (20% SI में वृद्धि),

5. Max/Niva Go Active Policy Plan

ये एक बहुत ही आधुनिक डिजिटल पॉलिसी प्लान है जो बीमाकर्ता को शानदार स्वास्थ्य बेनिफिट के साथ Cashless OPD और डायग्नोस्टिक सेवाओं की बेहतरीन सुविधाएँ भी देता है।

Full Specifications:

  • बीमाकर्ता को कमरे का किराया फ्री,
  • प्रति वर्ष 10 OPD जांच की बेहतरीन अनुमति,
  • प्रारंभिक आयु नामांकन के लिए विशेष छूट,

6. Max/Niva Bupa Heart Beat Policy Plan

यह पॉलिसी प्लान एक बहुत ही संपूर्ण स्वास्थ्य योजना की बेहतरीन पेशकश करता है, जो की वैश्विक आपातकालीन कवरेज के साथ साथ अनेक प्रकार के चिकित्सा लाभ भी प्रदान करता है। इसके और भी बहुत सारे फायदे है।

Full Specifications:

  • Maternity और नवजात शिशु कवरेज,
  • वार्षिक SI में 10% तक वृद्धि,
  • कमरे का किरायाबिलकुल फ्री,

7. Max/Niva Bupa Super Saver

अगर फायदे की बात की जाये तो ये प्लान पॉलिसी व्यक्तिगत और परिवार स्वास्थ्य के लिए किफायती\बजट प्रीमियम पर उन्नत सुविधाओं के साथ लाभ प्रदान करती है। और ये पालिसी प्लान बीमाकर्ता को 1 करोड़ रूपये तक का कवर प्रदान करती है।

Max Bupa Health Insurance In Hindi
Max Bupa Health Insurance In Hindi

मैक्स बूपा स्वास्थ्य इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ (Max Bupa Health Insurance Benefits In Hindi)

Max Bupa Health Insurance Benefits: मैक्स बूपा कम्पनी के द्वारा पेश की जाने वाली स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं –

  1. इस कंपनी का उच्च दावा निपटान तक़रीबन 92% अनुपात प्राप्त है।
  2. यह आपके स्वास्थ्य बीमा दावों को लगभग 30 मिनट के अंदर निपटाने का वादा करता है।
  3. मैक्स बूपा कंपनी के पास इन-हाउस क्लेम की एक सेटलमेंट टीम है, जिससे टीपीए (थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर) की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
  4. मैक्स बूपा कंपनी 190 देशों में अपने मेडिकल नेटवर्क के माध्यम से गंभीर बीमारियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कवरेज प्रदान करती है।
  5. मैक्स बूपा को लगातार तीन वर्षों तक ‘सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य बीमा ब्रांड’ का दर्जा दिया गया है।
  6. ये कंपनी भारत में लगभग 7000+ अस्पतालों में कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की बेहतरीन सुविधा देती है।
  7. इस कंपनी को “इकोनॉमिक टाइम्स बेस्ट ब्रांड्स 2019 अवार्ड” से समानित किया गया है l
  8. उनके ऐप के 1.5 से अधिक डाउनलोड होने के साथ साथ मैक्स बूपा हेल्थ ऐप को बेस्ट टेक फॉर हेल्थ कैटेगरी 2019 से भी सम्मानित किया गया।

Max/Niva Bupa Specialized Health Plan Details

ये हेल्थ इन्शुरन्स कम्पनी मैक्स हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी उपरोक्त प्लान के अलावा भी बीमाकर्ता को बहुत सारी विशेष स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्लान पेश करती हैं। जिनमें ये प्लान निम्नलिखित हैं…

  1. NivaBupa Health Recharge (बेस्ट टॉप-अप प्लान)
  2. NivaBupa Money Saver (बेहतर सुरक्षा)
  3. NivaBupa Accident Care (आकस्मिक मृत्यु पर कवरेज)
  4. NivaBupa Senior First (वरिष्ठ नागरिको के लिए कवरेज)
  5. NivaBupa Criticare (गंभीर बीमारी के लिए बेहतरीन कवरेज)

Max Bupa Health Insurance Premium की गणना कैसे करे

अगर आप भी Max Bupa Health Insurance Premium की गणना करना चाहते है तो आपको इसके लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। क्योकि मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी आपको प्रीमियम की ऑनलाइन गणना करने की बेहतरीन सुविधा देता है। (Max Bupa Health Insurance In Hindi)

  • इसे भी पढ़े – Navi Health Insurance Review And Benefits In Hindi

आप किसी की पोलिसी प्लान का प्रीमियम आपकी आयु, स्वास्थ्य, परिवार संख्या, लिंग, बीमा अवधि और यहाँ तक की बीमा कवरेज राशि की ऑनलाइन गणना करने की अनुमति देता है। मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Health Reassure, Health Lover, Senior First जैसे तीन तरह से प्रीमियम गणना करता है। और आप प्रीमियम गणना Niva Health Insurance की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

Max Bupa Health Insurance Plan Purchase Kaise Kare

आइये अब हम सबसे अहम जानकारी लेंगे की Max Bupa Health Insurance Plan को कैसे खरीदते है। इसकी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके साथ पॉइंट्स के जरिये शेयर करने जा रहे है। जिसे आप आसानी से समझ पाओगे।

  1. सर्वप्रथम आप Max/Niva Bupa Health Insurance की आधिकारिक वेबसाइट “www.nivabupa.com” को ओपन करे।
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर पर आपको नाम, मोबाइल नंबर और OTP जैसी कुछ सामान्य जानकारीयां इसके अंदर भरनी होगी।
  3. इसके बाद आपको आपको “View Plan” पर क्लिक करना है, जिससे आपके सामने इसके सभी प्रकार के प्लान आ जाएंगे।
  4. आपको इसके सभी उपलब्ध प्लान्स में से अपनी जरुरत के अनुसार प्लान को चुनना है।
  5. प्लान चुनने के बाद आपको अपने प्लान के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करना है।
  6. भुगतान होने के बाद कंपनी आपको पंजीकृत ईमेल पर आपकी बीमा पॉलिसी से संबंधित सभी दस्तावेज भेज देगी।

Max\Niva Bupa Health Insurance Claim Kaise Kare

हमारे देश में बहुत प्रकार की कम्पनिया है और उन कंपनियों की तरह Max/Niva Bupa Insurance भी अपने बीमाकर्ता कों दो सरल तरिकों से दावे दर्ज करने की सुविधा देता है। मतलब ये है की आप Max/Niva Bupa Insurance कम्पनी में Cashless Claim और प्रतिपूर्ति Claim कर सकते है। (Max Bupa Health Insurance In Hindi)

Max Bupa Health Insurance In Hindi
Max Bupa Health Insurance In Hindi

हम Cashless Claim कैसे कर सकते है

  1. आपको ऐसे क्लैम के लिए Max\Niva Bupa से जुड़े किसी भी नेटवर्क अस्पतालों में से एक अस्पताल में भर्ती होना होगा।
  2. अस्पताल में भर्ती होने के लिए अस्पताल के Reception Desk पर आप अपना इन्स्योरेन्स पॉलिसी कार्ड दिखाएं।
  3. इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स के साथ Pre-authorization request form को भरना होगा, जिसे बिमा कंपनी के पास भेजा जाएगा।
  4. कंपनी आपके Request form को जांच करेगी और इस रिक्वेस्ट की पुष्टि होने पर अनुमति प्रदान करेगी। इसके अंदर थोड़ा सा समय लग सकता है।
  5. आपकी Request स्वीकार हो जाने के बाद में मेडिकल फ्री में सभी सुविधाओं के साथ आपका इलाज शुरू कर देगा।

आप प्रतिपूर्ति दावा कैसे कर सकते है

  1. अगर आप किसी कारणवस कंपनी के नेटवर्क मेडिकल में भर्ती नही हो पाते तो आप किसी भी अन्य मीडियल में भर्ती हो सकते है और इसके लिए आप प्रतिपूर्ति का दावा कर सकते है।
  2. इस दावे के लिए आपको मेडिकल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर कंपनी को दुर्घटना के बारे में जानकारी देनी होती है।
  3. मेडिकल में भर्ती होने पर इलाज में खर्च हुए पुरे पैसे एक समय के लिए आपको देना होगा।
  4. मेडिकल से डिस्चार्ज होने के बाद आपको प्रतिपूर्ति का फॉर्म भरना होगा।
  5. फॉर्म के साथ आपको अस्पताल के सभी मूल बिल, डॉक्टर्स डिस्चार्ज रिपोर्ट, मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन इत्यादि डाक्यूमेंट्स को शामिल करना होगा।
  6. प्रतिपूर्ति क्लैम के लिए स्वीकृति मिलने के बाद आपकी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी आपके पंजीकृत बैंक खाते में आपके द्वारा दी गई प्रतिपूर्ति राशि भेज देगी।

Max Bupa Health Insurance में बीमा दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Max Bupa Health Insurance में दावा प्रक्रियाओं में से किसी एक में, दावा निपटान के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जाने:-

  1. दावा प्रपत्र, विधिवत भरा और हस्ताक्षरित। आप अपनी कंपनी की वेबसाइट से क्लेम फॉर्म ले सकते हैं।
  2. मेडिकल रिपोर्ट जरुरी
  3. डॉक्टर के नुस्खे आपकी बीमारी का निदान करते हैं और साथ में अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह देते हैं।
  4. सभी चिकित्सा बिल मूल में
  5. निर्वहन प्रमाणपत्र की आवश्यकता
  6. आकस्मिक दावों के मामले में पुलिस प्राथमिकी
  7. पॉलिसी बांड की आवश्यकता
  8. कोई भी अन्य प्रकार के दस्तावेज जिसकी बीमा कंपनी को आपके दावों के निपटान के लिए आवश्यकता हो सकती है।

Max\Niva Bupa Health Insurance Premium Calculator

Max\Niva Bupa Health Insurance Premium Calculator एक वेब एप्लीकेशन है। जो बीमाकर्ता अपनी जरूरतों के अनुसार और प्रीमियम का मूल्यांकन करने में काफी हेल्प करता है।

जिससे उसे कई प्रकार के हेल्थ और मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसियों, जैसे हार्ट बीट, फैमिली फ्लोटर और हेल्थ इंश्योरेंस उत्पादों के लिए राशि भुगतान करने की जरूरत होगी।

  • इसे भी पढ़े – Credit Card Latest News For Today

आपको बतादे की इसके अलावा, इस कैलकुलेटर के अंदर एक BMI कैलकुलेटर भी मौजूद होता है जो बीमाकर्ता को उसके बॉडी मास इंडेक्स या BMI की गणना करने में में बहुत हेल्प करता है। (Max Bupa Health Insurance In Hindi)

अगर बात की जाये तो कुल मिलाकर, यह Max\Niva Bupa Health Insurance Premium Calculator टूल पूरी तरह से उपयोगकर्ता के अनुकूल है और इसे आप कंप्यूटर के साथ-साथ स्मार्टफोन पर कभी भी, कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है।

Max\Niva Bupa Health Insurance Company Awards and Accolades

Max\Niva Bupa Health Insurance Company को बहुत प्रकार के पुरस्कार मिले हैं जैसे:

  1. द इकोनॉमिक टाइम्स बेस्ट ब्रांड्स 2019 अवार्ड
  2. द सुपर ब्रांड 2019 अवार्ड
  3. प्रतिष्ठित ‘टेक्नोलॉजी मैचुरिटी’ अवार्ड
  4. मैक्स बुपा हेल्थ ऐप को बेस्ट टेक फॉर हेल्थ कैटेगरी 2019 से सम्मानित किया गया

Max/Niva Bupa Health Insurance Customer Care Number

अगर आपको अब भी किसी प्रकार की कोई Max Bupa Health Insurance से रिलेटेड परेशानी हो रही है तो आप Max Bupa Health Insurance Customer Care Number पर फ़ोन करके अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है। हमने निचे Max Bupa Health Insurance Customer Care Number और Office Address दोनों दिए ही इन्हे आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।

Address: Niva Bupa Health Insurance Company Limited, 14th Floor, Capital CyberScape, Sector 59, Gurugram, Haryana
Phone – 1860-500-8888
Email – customercare@nivabupa.com

  • इसे भी पढ़े – हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय किन-किन बातों का रखे ध्यान

अगर आप Max Bupa Health Insurance Toll Free Number पर बात करना चाहते है तो वो भी हमने निचे दिया है। आप उस पर बात कर सकते है वो आपकी समस्या को सुलझाने में आपकी पूरी मदद करेंगे

Toll Free No. – 1860-500-8888

Conclusion For Max Bupa Health Insurance in Hindi

इस पोस्ट मे हमने आपके साथ ‘Max Bupa Health Insurance in Hindi’ टॉपिक पर विस्तार रूप से चर्चा की है, और पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करने की कोशिश भी की हैं। अगर कुछ रह गई हो तो आप हमे बता सकते है।

Note: आपको हमारे द्वारा ये Max Bupa Health Insurance in Hindi दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर लिखना। और इस तरह की और भी जानकारी लेने के लिए आप हमे फॉलो कर सकते है। साथ ही होमपेज भी देख सकते है।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सब का तहेदिल से धन्यवाद

FAQs For Max Bupa Health Insurance in Hindi

प्रश्न 1. इंश्योरेंस दावों की प्रतिपूर्ति प्राप्त करने में तक़रीबन कितना समय लगता है?

उत्तर: ये आपके दावों पर निर्भर करता है की आपके दावें की प्रक्रिया पूर्ण होने में कितना समय लगेगा, क्योकि Health Insurance के प्लान भिन-भिन प्रकार के होते है। जिनकी दावों की प्रक्रिया भी अलग अलग होती है।

प्रश्न 2. Max/Niva Bupa Health Insurance क्यो खरिदे?

उत्तर: जानकारी के लिए बतादे की ये एक बेहतरीन विश्वसनीय और सुविधाजनक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है, जिससे हेल्थ इन्शुरन्स खरिदने के लिए कई विशेषताएं हैं। जैसे की :-

  1. 7600+ हॉस्पीटल नेटवर्क,
  2. Covid-19 कवरेज उपलब्ध,
  3. हेल्थ चेक-अप,
  4. इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट टीम,
  5. 2000+ विशिष्ठ डॉक्टर्स का नेटवर्क,
  6. अनेक विशिष्ट हेल्थ इंश्योरेंस बीमा प्लान,
  7. 24×7 Customer Care Support,
  8. ऑनलाइ प्रतिपूर्ति दावा की प्रक्रिया,

प्रश्न 3. Niva Bupa Health Insurance क्या-क्या कवर नही करता है?

उत्तर: Niva Bupa Health Insurance Policy के अंदर बीमाकर्ता को कुछ स्थितियों में कवर (बीमा राशि) नही देती हैं जैसे की :-

  1. जन्मजात रोग,
  2. युद्ध, दंगा, हड़ताल और परमाणु अटैक,
  3. आत्महत्या या स्वयं द्वारा चोट लगाना,
  4. शराब या नशीली दवाओं का सेवन,

प्रश्न 4. मैं प्रीमियम का भुगतान कैसे करें?

उत्तर: आप प्रीमियम का भुगतान ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान करना है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट या यूपीआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बैंक के अकाउंट से प्रीमियम का भुगतान सरलतापूर्वक कर सकते हैं।

प्रश्न 5. नेटवर्क वाले और गैर-नेटवर्क वाले अस्पताल में क्या अंतर है?

उत्तर: सबसे पहले हम बात करते है नेटवर्क मेडिकल वाले की – नेटवर्क वाला मेडिकल वो होता है जो आपको कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की पेशकश करने के लिए आपकी इन्स्योरेन्स कंपनी के साथ जुड़ा होता है।

अब बात करते है गैर-नेटवर्क की – गैर-नेटवर्क वाले मेडिकल वो होते है जो इंश्योरेंस कंपनी के साथ बंधे हुए नहीं होते हैं।

प्रश्न 6. क्या प्रीमियम का भुगतान करने के लिए कोई रियायती अवधि है?

उत्तर: हां, मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में आपको बकाया प्रीमियम का भुगतान करने के लिए एक रियायती अवधि की भी सुविधा देता है।

Max Bupa Health Insurance In Hindi And Benefits

Share this:

  • Twitter
  • Facebook
Categories Health Insurance Review
Healthinsurancetips22

नमस्कार दोस्तो, HealthInsuranceTips.info - हेल्थ इन्स्योरेन्स की हर प्रकार की जानकारी को हिंदी के माध्यम से देने आपके साथ शेयर करने वाली वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप कही पर भी रहकर अपने हेल्थ से रिलेटेड कोई भी प्लान का चुनाव आसानी से कर सकते है।

...

5 thoughts on “Max Bupa Health Insurance In Hindi And Benefits 2023”

  1. Pingback: Bajaj Allianz Health Insurance Review & Benefits In Hindi 2023 - Health Insurance Tips
  2. Pingback: Best SBI Life Insurance Policy Plan & Benefits In Hindi 2023 - Health Insurance Tips
  3. Pingback: Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi & Benefits Plans 2023 - Health Insurance Tips
  4. Pingback: Vidal Health Insurance Review In Hindi 2023 - Health Insurance Tips
  5. Pingback: 15+ Best Health Insurance Companies In India 2023 - Health Insurance Tips

Leave a Comment Cancel reply

Latest Update

Health Tips Insurance

Narender Singh

Watch Now

DMCA.com Protection Status

Recent Posts

  • ICICI Lombard Health Insurance ReviewICICI Lombard Health Insurance Review in Hindi | ICICI Medical Insurance in Hindi 2023
  • HDFC Ergo Health Insurance Review In HindiHDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi: Benefits, Renewal, Renew & Hospital List 2023
  • SBI Life Insurance Best Plan in HindiSBI Life Insurance Best Plan in Hindi | एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान इन हिंदी 2023
  • All Types of Health Insurance ListAll Types of Health Insurance List 2023
  • Manipalcigna Health Insurance ReviewsManipalcigna Health Insurance Reviews: Benefits, Renewal & Hospital List 2023
  • Home
  • About us
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
2023 - Health Insurance Tips | HealthInsuranceTips.info