ICICI Lombard Health Insurance Review: आज हम इस जानकारी के अंदर ICICI Lombard Health Insurance Benefits, Plan, Hospital List, Renewal, और Claim Status के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे।
आज हम ICICI Lombard General Insurance Company का फुल रिव्यु करेंगे, जिससे जरुरत के अनुसार पॉलिसीधारक को ICICI Lombard Health Insurance Purchase करने से पहले हर प्रकार की इनफार्मेशन मिलेगी जिसकी उसे जरूरत होगी।
ICICI Lombard Health Insurance Review in Hindi | ICICI Medical Insurance in Hindi | आईसीआईसीआई लोम्बार्ड स्वास्थ्य बीमा 2023
ICICI Lombard General Insurance Company एक प्राइवेट सेक्टर में Health Insurance Policy प्रदान करने वाली सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक है।
ये इन्शुरन्स कंपनी सिर्फ पारिवारिक या व्यक्तिगत तौर पर ही नहीं, बल्कि बिजनेस कंपनियों को भी अपने एम्प्लॉइज के लिए Insurance Policy Purchase करने का ऑप्शन देती है। जो की सामान्य रूप से बहुत ही कम इन्शुरन्स कंपनियों के द्वारा किया जाता है।
आप ICICI Lombard Health Insurance कंपनी की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाकर इससे ऑनलाइन पालिसी खरीद सकते है और साथ में रिन्यू भी कर सकते है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड क्या है? | What Is ICICI Lombard In Hindi?
भारत देश के अंदर ICICI Lombard General Insurance Company निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों (Health Insurance Company) में से एक है। यह आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड सौंपने और फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग लिमिटेड कंपनी (कनाडा स्थित) दोनों का एक संयुक्त उद्यम है।
ICICI Lombard General Insurance Company द्वारा अपने सभी पॉलिसीधारकों की आवश्यकता के अनुसार बहुत प्रकार प्रकार के अभिनव उत्पादों की पेशकश सालो से की जा रही है।
आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी भिन-भिन प्रकार के क्षेत्रों में जनरल बीमा उत्पाद की पेशकश करती है जैसे की – स्वास्थ्य, कार, दोपहिया, यात्रा, व्यवसाय आदि जैसे सभी क्षेत्रों में बीमा उत्पाद उपलब्ध करवाती है।
- इसे भी पढ़े :- HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi
आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस द्वारा दी गई बेहतरीन इन्शुरन्स प्लान व्यापक कवरेज के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए जानी जाती हैं। इस जानकारी के माध्यम से हम ICICI Lombard Health Insurance Plan के बारे में विस्तार से जानेंगे।
जैसे की इस योजना के क्या-क्या लाभ है? योजना के द्वारा कितना कवरेज प्रदान किया जाता है? तथा ICICI Lombard Health Insurance को Purchase करने के लिए पात्रता की शर्तें क्या है?
ICICI Lombard Health Insurance के प्रकार –
आज इस पोस्ट में हम ICICI कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले बेहतरीन ICICI Lombard Health Insurance Plans की आवश्यक जानकारी, कवरेज आदि की जानकारी देने जा रहे है। ताकि भविष्य में आपको इन्शुरन्स पालिसी खरीदने में आसानी हो।
ICICI Complete Health Insurance Details
- कम्पलीट हेल्थ इन्शुरन्स न सिर्फ आपको बल्कि साथ में आपके पूरे परिवार को भी बेहतरीन कवरेज प्रदान करता है।
- Basic Policy Terms के साथ ही आप अधिक प्रिमयम राशि भरकर गंभीर बीमारियों को कवर करने का ऑप्शन भी देता है।
- इस कंपनी के अंदर पालिसी कार्यकाल 1 से 2 वर्ष तक उपलब्ध है।
- पॉलिसीधारक परचेस करने के लिए आपकी उम्र 6 वर्ष होनी आवश्यक है। अधिकतम उम्र की कोई भी सीमा नहीं है, और साथ ही 3 महीने से 5 साल के बच्चों को भी इस पारिवारिक कवर में शामिल किया गया है।
- एक ही प्रिमयम में पूरे परिवार के लिए पालिसी का फायदा लिया जा सकता है।
- Sum Insured – INR 3 lakhs to 50 lakhs
- प्रीमियम आप की पालिसी की राशि पर निर्भर है।
ICICI Health Booster
- ICICI Health Booster Plan में ऐसी बीमारियों के लिए कवरेज दिया जाता है, जो आपको बेसिक प्लान के अंदर नहीं मिलेगी। हेल्थ बूस्टर प्लान को एक अपग्रेड माना जा सकता है।
- इन्शुरन्स पालिसी खरीदने के लिए आपकी उम्र 6 वर्ष होने के साथ ही पारिवारिक कवर में 3 महीने से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शामिल किया जाता है।
- Sum Insured – INR 5 lakhs to 50 lakhs
- अगर आपकी उम्र 45 वर्ष है और आप लगभग 10 लाख रूपए या फिर उससे भी ज्यादा राशि की पालिसी खरीदना चाहते है तो, उसके लिए आपको मेडिकल स्क्रीनिंग करना आवश्यक है।
- इस प्लान में आप व्यक्तिगत और पारिवारिक ऐसे दो माध्यम से इसे खरीद सकते है।
ICICI Personal Protect Insurance
- इस तरह की इन्शुरन्स पालिसी में आपको एक्सीडेंटल डेथ और एक्सीडेंट की वजह से कोई अपंगता हो जाने पर भी पालिसी कवरेज प्रदान किया जाएगा।
- अगर आपको किसी प्रकार के आतंकी हमले में भी कोई भी एक्सीडेंट या फिर बीमारी का सामना करना पड़ता है, तो भी आप इस पालिसी के द्वारा कवरेज प्राप्त होगा।
- इस इन्शुरन्स पालिसी खरीदने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 से 80 वर्ष की होनी चाहिए। साथ ही इस इन्शुरन्स पालिसी प्लान में आप अपने पति/पत्नी, बच्चों को भी इन्शुरन्स प्लान अपग्रेड करके शामिल कर सकते है।
- Sum Insured – INR 3 lakhs, 5 lakhs, 10 lakhs, 15 lakhs, 20 lakhs, 25 lakhs
- इस प्लान के बेहतरीन कवरेज का बेनिफिट आप भारत के बाहर रहकर भी उठा सकते है।
ICICI Health Care Policy
- Health Care Policy Purchase करने के बाद पालिसी धारक को जीवन के अंत तक स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए बेहतरीन कवरेज दिया जाता है।
- इन्शुरन्स पालिसी का कार्यकाल 1 से 2 वर्ष तक है, जिसको आप समयनुसार आजीवन रिन्यू कर सकते है।
- इन्शुरन्स पालिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र लगभग 5 से 65 वर्ष तक होना जरुरी है।
- इन्शुरन्स पालिसी खरीदते समय अगर आपकी उम्र 56 वर्ष से ज्यादा है तो, आपको मेडिकल स्क्रीनिंग करना जरुरी है।
- इन्शुरन्स पालिसी के खत्म होने के बाद 30 दिनों के अंदर आपको अपनी पालिसी रिन्यू करना बहुत ही जरुरी है।
ICICI Group Personal Accident Policy
- इस प्लान में पालिसी राशि आपकी मासिक या वार्षिक इनकम पर निर्भर है।
- Personal Accident Policy के अंतर्गत आपको एक्सीडेंट, एक्सीडेंट में हुई अपंगता, एक्सीडेंट से डेथ होने पर आदि हुए नुकसान के लिए बेहतरीन कवर प्रदान करती है।
- एक्सीडेंट से अगर आपको अपंगता हो जाती है, तो फिर भी आप इस पालिसी कवरेज का बेनिफिट जीवनभर ले सकते है।
ICICI Group Health Insurance
- अगर कोई भी कंपनी अपने एम्प्लॉइज को इन्शुअरन्स पालिसी आफर कर, उन्हें और साथ में उनके परिवार को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करना चाहती है, तो ग्रुप हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी इसके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन होगा।
- अगर आपको पहले से ही कोई बिमारी है तो, फिर भी अधिक प्रिमयम भरकर आप इस पालिसी कवर का बेनिफिट उठा सकते है।
ICICI Lombard Health Insurance Benefits
- इन्शुरन्स पालिसी के समय समाप्त होने पर आप इस पालिसी को दोबारा से जीवनभर के लिए रिन्यू कर सकते है।
- इस पालिसी के अंदर कैशलेस क्लेम प्रोसेस (Cashless Claim Process) के लिए सिर्फ 4 घंटों और प्रतिपूर्ती क्लेम प्रोसेस (Reimbursement Claim Process) के लिए सिर्फ 14 दिनों का समय लगता है।
- आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमेओपेथी जैसे उपचारों की बेहतरीन सुविधा भी इस कवरेज में उपलब्ध है।
- ऐड-ऑन कवर के साथ आपको फ़्री हेल्थ चेकअप और कंसल्टेशन, मैटरनिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
- प्लान में 100% तक इन्शुरन्स पालिसी का पुनर्निवेश किया जा सकता है।
ICICI Health Insurance कैसे ख़रीदे?
ICICI Health Insurance Purchase: आप ICICI Health Insurance सौंपने से ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दो तरीकों सेपॉलिसी परचेस कर सकते है।
अगर आप ऑफलाइन इन्शुरन्स खरीदना चाहहते है तो इसके लिए आपको ICICI शाखा में जाना जरुरी है। वहाँ पर आपको इन्शुरन्स पॉलिसी परचेस सलाहकारों के के द्वारा उचित इन्शुरन्स पालिसी के साथ अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
- इसे भी देखे – SBI Life Insurance Best Plan in Hindi
जिससे आपको इस ICICI Health Insurance कंपनी से कोई भी हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी। और इस आधार पर आप अपने लिए या फिर पुरे परिवार के लिए इन्शुरन्स पालिसी बेझिझक खरीद सकते है।
अगर आप ऑनलाइन इन्शुरन्स पालिसी खरीदना चाहते है तो आपको सबसे पहले ICICI Health Insurance Company की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा। और उसके बाद ICICI Lombard Health Insurance Login करना होगा।
जब आप ऑफिसियल वेबसाइट के अंदर लॉगिन हो जाते है तो उसके बाद आप अपना नाम, लिंग, आयु, पालिसी कवरेज में शामिल सभी सदस्यों की जानकारी, पहले से मौजूद बीमारियां, पता, पिन कोड जैसी सभी प्रकार की जानकारी भरनी होगी।
- इसे भी पढ़े :- All Types of Health Insurance List 2023
हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी का चुनाव करने के बाद आप ICICI Lombard Health Insurance Form भरे और इसके बाद प्रिमयम प्लान की राशि का भुगतान करें। इस तरह से आप अपने लिए और परिवार के लिए ऑनलाइन SBI पालिसी खरीद सकते है।
ICICI Health Insurance Coverage में कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध है।
- Hospital daily cash
- Pre & Post-Hospitalization cost and Cover
- Reset benefits
- Day care treatment
- Ayush treatments at approved hospitals
- Nursing at home
- Medical evacuation
- Maternity care and expenses
- New-born baby cover
- Ambulance expenses
- Free health check-ups
- Critical illness cover
- Convalescence benefit
- Personal accident expenses
- Donor charges
ICICI Health Insurance में दी जाने वाली अतिरिक्त सुविधाएं।
- Free health check-ups for fasting blood sugar, blood grouping, urine routine, Rh, CBC, ECG, Hb%, PPBS, Cholesterol
- Online customer care service Provider
- Dietician and nutritionist consultation
- Specialist consultation
- Easy claim process
ICICI Health Insurance Coverage में कौन – कौन सी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।
- इन्शुरन्स पालिसी परचेस करने से 30 दिनों के अंदर होने वाली किसी भी तरह की बीमारी या फिर चोट, इसमें एक्सीडेंट को उपलब्ध नहीं किया गया है।
- पहले से चल रही बीमारियां
- Cosmetic treatments, Non-Allopathic Treatments, Childbirth issues, Obesity Treatments
- HIV/AIDS जैसी गंभीर बीमारियां
ICICI Health Insurance Claim कैसे कर सकते है।
हेल्थ इन्शुरन्स क्लेम करने के दो तरीके निम्नलिखित किए गए है, जैसे की Cashless Claim और Reimbursement Claim.
1. Cashless Claim (कैशलेस क्लेम) – कैशलेस क्लेम का दावा आप उसी हॉस्पिटल के अंदर कर सकते है, जो ICICI कंपनी के नेटवर्क के अंदर आते है।
कैशलेस क्लेम का दावा करने के लिए सबसे पहले हॉस्पिटल के डेस्क पर अपना स्वास्थ्य कार्ड (Health Card) दिखाए और Claim Request Form भरे।
इसके बाद कंपनी वेरिफिकेशन करेगी और बाद में आपकी क्लेम रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार कर किया जाएगा।
जब भी आपकी क्लेम रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाएगी उसके कुछ समय पश्चात् आपके मेडिकल का पूरा खर्च कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
- इसे भी पढ़े :- Manipalcigna Health Insurance Reviews & Benefits
2. Reimbursement Claim (रीइंबर्समेंट दावा) – इस क्लेम प्रोसेस को आप जो आपके हॉस्पिटल कंपनी के नेटवर्क के अंदर नहीं आते है, वहां पर इस्तेमाल कर सकते है।
आप डिस्चार्ज होते समय आपके सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स को हॉस्पिटल से जमा करें। सही डाक्यूमेंट्स के साथ 15 दिनों के अंदर ही आपकी राशि को आपके बैंक में जमा कर दिया जाएगा।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड स्वास्थ्य बीमा पात्रता | ICICI Lombard Health Insurance Eligibility In Hindi | ICICI Medical Insurance Eligibility In Hindi
- अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए ICICI Lombard Health Insurance Policy Purchase करने के लिए आपकी आयु लगभग 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- ICICI Lombard Health Insurance की Family Insurance Plan के तहत बच्चे को कवर करने के लिए उसकी आयु लगभग 3 महीने से अधिक होनी चाहिए। बच्चे के लिए व्यक्तिगत Health Insurance Policy Purchase करने के लिए उसकी आयु लगभग 6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- 46 वर्ष की आयु के व्यक्ति के लिए ICICI Lombard Health Insurance Policy Plan Purchase करने के लिए नामित नैदानिक केंद्रों में एक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।
ICICI Lombard Health Insurance Benefits In Hindi | ICICI Medical Insurance Benefits In Hindi | आईसीआईसीआई लोम्बार्ड स्वास्थ्य बीमा के लाभ
1. जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां (Lifestyle Diseases)
पालिसी प्लान के अंतर्गत वर्तमान जीवनशैली के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां युवा पीढ़ी में हो रही हैं। इसी कारण एक Family Health Insurance की आवश्यकता होती है।
जब भी कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है और उस बीमारी के इलाज में लगने वाले हॉस्पिटल खर्चे को आसानी से वहन कर सकें। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए ICICI Lombard Health Insurance कम बजट में बेहतरीन कवरेज के साथ अच्छी योजना की पेशकश करता है।
2. आपातकालीन एम्बुलेंस (Emergency Ambulance)
इस प्लान के अंदर आपातकालीन एंबुलेंस में लगने वाले पुरे खर्च को भी कवर किया जाता है।
3. सुपर नो क्लेम बोनस (Super No Claim Bonus)
अगर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health Insurance Policy) की अवधि दावा मुक्त होती है तो आपको सुपर नो क्लेम बोनस (Super No Claim Bonus) दिया जाता है। इसके अंदर आपको बीमा राशि पर लगभग 50 पर्सेंट तक अधिक बीमा राशि प्रदान की जाती है।
4. कर लाभ (Tax Benefits)
ICICI Lombard Health Insurance में व्यक्ति के द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम पर आयकर अधिनियम की धारा 80 डी के अंतर्गत कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। इस प्रकार से आप इस इन्शुरन्स पॉलिसी के द्वारा अपने कर बचत को भी बढ़ा सकते हैं।
5. डे केयर उपचार (Day Care Treatment)
इसमें आपको डे केयर उपचार के लिए भी बेनिफिट्स दिया जाता है। अगर आप मेडिकल के अंदर 24 घंटे से कम समय के लिए भर्ती होते हैं तो।
6. कोई कैपिंग नहीं (No Capping)
कई Insurance Company के द्वारा अपनी Health Insurance Policy में बीमा राशि पर कैपिंग जाती है लेकिन ICICI Lombard Health Insurance Policy के द्वारा किसी भी प्रकार की कैपिंग नहीं की जाती है। इसमें आपको अपने परिवार की जरुरत के अनुसार उस सीमा तक कवरेज प्रदान किया जाता है।
7. फ्री लुक पीरियड (Free Look Period)
प्लान में आपको 15 दिनों के लिए फ्री लुक पीरियड (Free Look Period) भी प्रदान करती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप इस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप इन 15 दिनों के अंदर कभी भी अपनी Health Insurance Policy को समाप्त कर सकते हैं।
8. नियोक्ता स्वास्थ्य नीति (Employer Health Policy)
अगर आपने कोई नौकरी करते हैं तो आपको नियोक्ता के द्वारा Health Insurance Policy प्रदान की जाती है। लेकिन यह पॉलिसी कवर आपको तब तक दिया जाता जब तक आप नियोक्ता के यहां पर नौकरी करते हैं।
- इसे भी पढ़े – 15+ Best Health Insurance Companies In India 2023
इसके अतिरिक्त आपके अपने परिवार के सदस्यों को उस के अंदर शामिल नहीं भी किया जा सकता है। ICICI Lombard Health Insurance पॉलिसी के तहत आप स्वयं और अपने परिवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा (Health Insurance Coverage) का बेनिफिट्स ले सकते हैं।
9. प्रीमियम बचत (Premium Savings)
Individual Health Insurance Policy: व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की तुलना में अगर आप अपने पुरे परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेते हैं तो आप इस प्लान के प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं।
क्योंकि जब एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health Insurance Policy) में 1 से अधिक लोग उपलब्ध होते हैं तो उस पर लगने वाले प्रीमियम पर ICICI Lombard Health Insurance कंपनी द्वारा कुछ छूट की पेशकश की जाती है।
10. कोविड – 19 (COVID-19)
ICICI Lombard Health Insurance पॉलिसी द्वारा कोविड-19 को भी कवर किया जाता है। इसके अंतर्गत अगर बीमित व्यक्ति मेडिकल में एडमिट होता है तो उसके खर्चे को ICICI Lombard Health Insurance द्वारा ही दिया जाता है।
11. सह-भुगतान (Co-Pay)
सह-भुगतान के अंदर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को बीमा की राशि के लिए दावा करते समय कुछ अतिरिक्त शुल्क को खुद ही वाहन करना पड़ता है लेकिन ICICI Lombard Health Insurance पॉलिसी के द्वारा आपको किसी भी प्रकार के सह-भुगतान को वाहन करने की जरुरत नहीं होती है।
12. अस्पताल में भर्ती (Admitted To Hospital)
अगर आप चिकित्सा के कारण से 24 घंटे से अधिक समय तक मेडिकल में एडमिट रहते हैं तो उस समय में किए गए चिकित्सा खर्च, डॉक्टर सर्जन शुल्क, कमरे का शुल्क, दवा का बिल आदि को भी पालिसी के अंदर ही कवर किया जाता है।
इसके अतिरिक्त ICICI Lombard Health Insurance आपको मेडिकल में एडमिट होने के 30 दिन पहले और 60 दिन के बाद तक आने वाले बीमारी के खर्चो के लिए भी बेनिफिट्स प्रदान करने की पेशकश की जाती है।
13. परिवार की स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतें (Family Health Needs)
ICICI Lombard Health Insurance पॉलिसी के अंदर आपके परिवार की हर एक जरूरतों के हिसाब से बीमा प्लान प्रस्तुत करती है। यह आपकी सभी प्रकार की पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का चुनाव करने में आपकी सहायता करती है।
14. आयुष उपचार (Ayush Treatment)
ICICI Lombard Health Insurance के द्वारा आप आयुष उपचार में होने वाले सभी प्रकार के खर्चों को भी कवर किया जाता है।
15. चिकित्सा लागत (Medical Costs)
वर्तमान के अंदर स्वास्थ्य चिकित्सा लागत बहुत बढ़ गई है और भविष्य में इसके चलते और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। आप ICICI Lombard Health Insurance पॉलिसी आपको और अपने परिवार को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान वित्तीय रूप से बेहतरीन सुरक्षित रखने में सहायक होती है।
16. स्वास्थ्य कार्यक्रम (Health Program)
ICICI Lombard Health Insurance विभिन्न वेलनेस और फिटनेस गतिविधियों के द्वारा से वैलनेस पॉइंट प्रदान किए जाते हैं जिसका उपयोग आप डॉक्टर के परामर्श, दवाओं के भुगतान पर आदि में भुना सकते हैं।
17. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच (Free Health Checkup)
ICICI Lombard Health Insurance पॉलिसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को प्रत्येक पॉलिसी वर्ष में एक स्वास्थ्य जांच कूपन (Health Checkup Coupon) प्रदान करती है। इसके द्वाराआप अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी करवा सकते हैं।
18. दाता खर्च (Donor Expenses)
इस प्लान पॉलिसी के अंदर आपको अंग दाता खर्च के लिए भी बेहतरीन कवरेज प्रदान करती हैं।
19. पहले से मौजूद रोग (Pre-Existing Diseases)
इसमें कुछ मौजूदा बिमारियों को तत्काल प्रभाव से कवर किया जाता है जबकि कुछ के लिए 2 साल तक की समय सीमा अवधि होती है।
20. एयर एम्बुलेंस कवर (Air Ambulance Cover)
इसमें एयर एंबुलेंस पर होने वाले कम्पलीट खर्चों को भी कवर किया जाता है।
21. रीसेट लाभ (Reset Gain)
इस पॉलिसी में आप को रिसेट बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। अगर आपको लगता है कि इन्शुरन्स की राशि आपके परिवार की जरूरतों के अनुसार बहुत कम है तो आप अपने ऐसे Lombard Health Insurance Policy Plan को किसी भी समय पर रिसेट कर सकते हैं।
22. विश्वव्यापी कवर (Worldwide Cover)
इस पॉलिसी का बेनिफिट आप विश्व भर में कहीं पर रहकर भी उठा सकते हैं। यह पॉलिसी आपको विदेशों में भी चिकित्सा पर किए गए सभी प्रकार के खर्च पर बीमा कवर प्रदान करता है।
23. कैशलेस अस्पताल (Cashless Hospital)
इसमें आपको कैशलेस मेडिकल में एडमिट होने पर बीमा राशि के भुगतान को सीधे मेडिकल में आपके पुरे बिलो का भुगतान करने के लिए दिया जाता है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
ICICI Lombard Health Insurance Review Quora
ICICI Lombard Health Insurance कंपनी के बारे में आप फेमस वेबसाइट क्वोरा पर भी इसके रिव्यु देख सकते है। Quora पर रिव्यु देखने के लिए आप गूगल में ICICI Lombard Health Insurance Review Quora सर्च करे और देखे की इस कम्पनी के बारे में क्या दिया है।
आप किसी भी प्रकार का हेल्थ इन्शुरन्स लेने से पहले उस कंपनी की प्लान पॉलिसी को अवश्य चेक करे ताकि किसी भी मेडिकल एमेर्जेंसी में आपको निराशा का सामना ना करना पड़े। इस लिए हमने आपके सामने ICICI Lombard Health Insurance Review Quora जैसी फेमस वेबसाइट का जीकर किया है।
ICICI Lombard Health Insurance Hospital List Details
अगर किसी कारण आपको मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ जाये और आप अपने नजदीकी मेडिकल के बारे में सोच रहे हो तो आप ICICI Lombard Health Insurance Hospital List चेक कर सकते हो।
इसके अंदर आप इनके सभी नेटवर्क मेडिकल के बारे में बताया गया है। जहाँ से आप अपने नजदीक के मेडिकल के बारे में जान सकते हो। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए उनके लिंक पर ओके करे।
ICICI Lombard Health Insurance Customer Care Number
किसी भी प्रकार की ICICI Lombard Health Insurance से रिलेटेड समस्या होने पर या फिर किसी भी पॉलिसी का चुनाव करने से पहले आप ICICI Lombard Health Insurance Contact Number से कैसे संपर्क कर सकते।
- इसे भी पढ़े:- Vidal Health Insurance Review In Hindi 2023
अगर आपको ICICI Lombard Health Insurance Purchase करना है मगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो भी आप ICICI Lombard Health Insurance Contact Number पर फ़ोन करके इनकी हेल्पलाइन से इस बारे में सुझाव ले सकते है।
आप ICICI Lombard Health Insurance Customer Care Number पर 4 प्रकार से अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है।
- ICICI Lombard Health Insurance Customer Care Number – 1800 2666 (24*7)
- Alternate Contact Number – 86 55 222 666 (Chargeable)
- Email – customersupport@icicilombard.com
- Address – आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, भूतल- इंटरफ़ेस 11, छठी मंजिल- इंटरफ़ेस 16, कार्यालय संख्या 601 और 602, न्यू लिंकिंग रोड, मलाड (पश्चिम), मुंबई – 400064
ICICI Lombard Health Insurance Premium Chart
ICICI Lombard Health Insurance Premium Chart आधिकारिक कंपनी ब्रोशर के माध्यम से या दिए गए आपकी पॉलिसी दस्तावेज़ पत्रों के अंदर पाया जा सकता है।
इस ICICI Lombard Health Insurance Premium Chart से, आप अपनी आयु, इन्शुरन्स अवधि, चयनित एसआई मूल्य आदि जैसे महत्वपूर्ण स्थिति के आधार पर वर्तमान सामान्य प्रीमियम दर विवरण का आसानी से पता कर सकते हैं।
ICICI Lombard Health Insurance Premium Calculator
ICICI Lombard Health Insurance Premium Calculator एक ऑनलाइन उपकरण है जिसका इस्तेमाल इसे खरीदने से पहले Health Insurance Premium की कम्पलीट जनकारी लेने के लिए किया जाता है।
मैन्युअल गणना बहुत ही कठिन और गलत भी हो सकती है, खासकर जब भी आप कोई एक ऐसी पॉलिसी खरीद रहे हों जिसमें Family Floater Health Insurance Plan जैसे बड़ी संख्या में लोग शामिल हों।
- इसे भी पढ़े – Tata AIG Health Insurance Review In Hindi
इस तरह के प्लान के प्रीमियम को मैन्युअल रूप से खोजना समय लेने वाला और बेहद जटिल हो सकता है। इसलिए, आप ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर एक त्वरित और सटीक प्रीमियम राशि प्रदान करते हैं जो संभावित बीमा खरीदारों के लिए फायदेमंद है। इसलिए इसका इस्तेमाल करे।
ICICI Lombard Health Insurance Renewal Process
ICICI Lombard Health Insurance Plan यह एक ऑनलाइन नवीनीकरण सुविधा के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन नवीनीकरण के विकल्प का चुनाव कर सकता है।
ICICI Lombard Health Insurance Renewal को Process करने के लिए, आप नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स को देखे:-
- – कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- – ‘Renewal’ पर क्लिक करें
- – ड्रॉप-डाउन मेनू से उस प्लान का प्रकार चुनें जिसे आप Renewed करना चाहते हैं
- – सभी प्रकार के आवश्यक विवरण भरें और आगे बढ़ने के लिए फॉर्म जमा करें
- – इसका ऑनलाइन भुगतान करें।
- – एक बार भुगतान हो जाने पर, आपको Successful Policy Renewal का संदेश मिलेगा।
ICICI Lombard Health Insurance Renewal के लिए, कंपनी लगभग 30-दिन की ग्रेस पीरियड भी देती है, जिसके दौरान एक पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी को समय सीमा के बाद भी बिना लैप्स किए रिन्यू कर सकता है।
ICICI Lombard Health Insurance Claim Settlement Ratio
जानकारी के अनुसार ICICI Lombard में, Claim Settlement Ratio लगभग 30 दिनों में भुगतान किए गए कुल दावों को कुल भुगतान के साथ किए गए दावों के योग से विभाजित करके निकाला जाता है।
Claim Settlement Ratio एक विश्वसनीय बीमा मीट्रिक है जो पॉलिसीधारक को यह समझने में मदद करता है कि इन्शुरन्स कंपनी और पहले से चुनाव की गई पॉलिसी आपके लिए सही विकल्प हैं या नहीं।
- – स्वास्थ्य – – 99.7%
- – यात्रा करना – – 98.6%
- – मोटर खुद का नुकसान – – 93.4%
ICICI Lombard Health Insurance Review In Hindi
दोस्तों आप सभी को हमारे द्वारा शेयर की गई ये ICICI Lombard Health Insurance Review In Hindi में जानकारी कैसी लगी। अगर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूले और इस प्रकार की हर रोज जानकारी पाने के लिए आप हमे फॉलो भी कर सकते है।
इस ICICI Lombard Health Insurance Review In Hindi को हमने इंटरनेट पर खोज कर आपने साथ शेयर किया है और हम उम्मीद करते है की ये आपके लिए हेल्पफुल शाबित होगा।
अगर आपको ऐसा लगता है की हमसे कुछ छूट गया है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है हम उसका जवाब भी आपके सामने पेश करने की कोशिश करेंगे। या फिर ICICI Lombard Health Insurance Review In Hindi से रिलेटेड और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें बता सकते है।