HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi: आज की इस जानकारी में हम HDFC Ergo Health Insurance को कवर करने वाले है। इस पोस्ट में आपको HDFC Ergo Health Insurance से रिलेटेड कम्पलीट जानकारी मिलने वाली है।
हमारे लिए हेल्थ इन्शुरन्स क्यों जरुरी है, इसके क्या क्या फायदे है, हमें कोनसा हेल्थ इन्शुरन्स लेना चाहिए, हमे कितने दिन का हेल्थ इन्शुरन्स लेना जरुरी है। इस तरह की सभी प्रकार की जानकारी विस्तारपूर्वक देंगे।
अगर आप भी अपना/अपने परिवार का या फिर अपने किसी रिलेटिव का हेल्थ इन्शुरन्स खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट के साथ बने रहे। इस लेख में हम HDFC Ergo Health Insurance Benefits, HDFC Ergo Health Insurance Hospital List, HDFC Ergo Health Insurance Claim Status, HDFC Ergo Health Insurance Claim Form, HDFC Ergo Health Insurance Premium Chart, HDFC Ergo Health Insurance Claim Settlement Ratio, HDFC Ergo Health Insurance Plans साथ में और भी बहुत कुछ शेयर करने वाले है।
HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi: Benefits, Renewal, Renew & Hospital List
HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi: आइए अब हम एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स की प्रमुख विशेषताओं के वर्णन को अच्छे से समझते है। जो विशेष प्रकार से आपको कैसे सुरक्षित रखता है और कैसे आर्थिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने में हेल्प करता हैं।
एचडीएफसी एर्गो एचडीएफसी लिमिटेड कम्पनी और एर्गो के बीच में 51:49 का एक संयुक्त उद्यम है, जो जर्मनी के म्यूनिख री ग्रुप की ससे प्राथमिक इन्शुरन्स इकाई है।
एचडीएफसी एर्गो (HDFC Ergo) 6.2% बाजार हिस्सेदारी के साथ-साथ तीसरा सबसे बड़ा निजी सामान्य बीमाकर्ता, खुदरा क्षेत्र में मोटर, यात्रा, स्वास्थ्य, गृह, व्यक्तिगत दुर्घटना और साइबर इन्शुरन्स जैसे उत्पाद और संपत्ति, समुद्री और देयता इन्शुरन्स जैसे अनुकूलित बेहतरीन उत्पादों की पेशकश करता है।
- इसे भी देखे – SBI Life Insurance Best Plan in Hindi
हम जिस तरह से हमारी दूसरी चीज़ो के इन्शुरन्स करवाते है जैसे की, मोटर साइकिल, मोबाइल फ़ोन, उसी तरह से हमारे जीवन के लिए हेल्थ इन्शुरन्स भी बहुत जरुरी है। इसलिए आज मैं आपके साथ HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi में शेयर करने वाला हूँ। इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे।
जानकारी के लिए बतादे की HDFC ERGO health Insurance आज के समय की एक ऐसी इन्शुरन्स कंपनी है जो आपको बहुत ही कम बजट में बेहतरीन इन्शुरन्स देने की क्षमता रखती है। एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा कम्पनी अपने हर एक कस्टमर को भरोसेमंद इन्शुरन्स प्रदान करती है।
किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा कम्पनी (HDFC ERGO health Insurance Company) 24/7 निरंतर सिस्टम सेवा सहयोग देती है। जिससे आप हर समय अपनी समस्या इनके सामने रख सकते है।
ये HDFC Ergo Health Insurance Company तक़रीबन पिछले 16 सालो से अलग अलग प्रकार के इन्शुरन्स प्लान के अनुसार कस्टमर की आवश्यकता को पूरा करने की कोशिश करती है।
आइये अब हम जानते है की HDFC Ergo Health Insurance क्या होता है और HDFC Ergo Health Insurance Policy Purchase कैसे करे।
HDFC Ergo Health Insurance Plans Details
आइये अब हम जानते है की HDFC ERGO health Insurance कंपनी एक पॉलिसीधारक को कौन कोनसे हेल्थ इन्शुरन्स प्लान प्रोवाइड करती है?
HDFC ERGO health Insurance (एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा) कंपनी अपने 7 प्रकार के हेल्थ इन्शुरन्स प्लान को मुख्य 3 टाइप में विभाजित किया है।
1) Indemnity Health Insurance Plans (क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य इन्शुरन्स प्लान)
इस तरह के प्लान आपको दोनों कैशलेस और प्रतिपूर्ति (Reimbursement) क्लेम में मेडिकल इमरजेंसी खर्च सुनिश्चित करके राशि प्रदान करते है। जानकरी के लिए बतादे की ये HDFC ERGO health Insurance कंपनी का एक बेसिक हेल्थ इन्शुरन्स प्लान है जो हर एक के पास जरूर से जरूर होना ही चाहिए। इसके अंदर एक पॉलिसीधारक को लगभग 4 प्रकार के स्वास्थ्य बिमा पॉलिसी प्लान मिलते है।
- Optima Secure,
- Optima Restore,
- My: Health Suraksha,
- My: Health Koti Suraksha,
HDFC ERGO Health Insurance Company (एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा) कंपनी “Optima Restore” पॉलिसी प्लान को सबसे ज्यादा रेकमेंड करता है।
2) Top-Up Health Insurance Plan (टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा योजना)
Top-Up Health Insurance Plan: टॉप अप हेल्थ इन्शुरन्स प्लान इसके नाम से ही पता चलता है की ये पॉलिसी प्लान आपके मौजूदा प्लान को टॉप अप करने के लिए है।
अगर आपके पास इसका कोई भी हेल्थ इन्शुरन्स कवर है और आप उसको कम प्रीमियम में बढ़ाना चाहते हो तो उस समय ये टॉप अप प्लान आपके लिए बेस्ट है।
- इसे भी पढ़े :- All Types of Health Insurance List 2023
इसके अंदर इस टाइप में एक ही प्लान आता है और वो है “My: Health Medicine Super Top Up” जो की अपने आप में ही एक बेहतरीन प्लान है। इस प्लान का बजट बी बहुत कम है। इस प्लान लेने से आप कम बजट में ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकते हो।
3) Fixed Benefit Health Insurance Plan (निश्चित लाभ स्वास्थ्य बीमा योजना)
Top-up Health Insurance Plan और Health Insurance Plan असल में आपके आपत्कालीन हॉस्पिटल का तमाम खर्चा प्रदान करती है। Fixed Benefit Health Insurance Plan लम्प सम बेसिस पर वर्क करता है।
इस पॉलिसी प्लान के अंदर आपको अगर कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो ये कम्पनी एक ही बार में कम्पलीट राशि का भुगतान करती है। दोस्तों आप सब तो जानते ही है की कैंसर जैसी बीमारी पर हॉस्पिटल का बहुत खर्चा लगता है।
ऐसे में अगर आपके पास इस तरह का कोई प्लान है तो वो स्थिति आपके लिए ज्यादा तक दुखदायक नहीं होगी। यह प्लान स्ट्रोक, लकवा, कैंसर,मल्टीपल स्केलेरोसिस जैसी कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से उत्पन्न होने वाले अंतहीन मेडिकल के खर्चों को पूरा करने के लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगा।
इसके अंदर एक पॉलिसीधारक को दो प्रकार के प्लान दिए जाते है जो निचे निम्न प्रकार से है:-
- Critical Illness Insurance (गंभीर बीमारी बीमा)
- Icon Cancer Insurance (आईकन कैंसर बीमा)
HDFC Ergo Health Insurance Benefits Details
आइये अब हम जानते है की Health Insurance में कस्टमर को कौन कोनसे कवरेज और बेनिफिट मिलते है?
हेल्थ इन्शुरन्स के अंदर एक पॉलिसीधारक को बहुत प्रकार के कवरेज और साथ में बेनिफिट भी मिलते है। जिनको हमने निचे निम्न प्रकार से है:-
- चिकित्सा का पूरा खर्च ,
- अस्पताल में भर्ती होने का पूरा खर्च,
- ICU के कम्पलीट चार्जेस,
- एम्बुलेंस का पूरा खर्च,
- दिन देखभाल प्रक्रिया,
- आयुष लाभ,
Health Insurance के लिए HDFC Ergo ही क्यों चुने?
आइये अब हम जाते है की Health Insurance के लिए HDFC Ergo का ही चुनाव क्यों करे। इसमें हमे क्या क्या फायदे मिलते है।
HDFC Ergo का Health Insurance दो बातो को ध्यान में रखकर बनाया गया है – एक मेडिकल की बढती हुई जरुरत और दूसरी भढ़ती हुई महंगाई।
इसके आलावा एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स प्लान (HDFC ERGO Health Insurance Plans) के और दूसरे बहुत सारे फायदे भी है। जो हमने निचे दिए है:-
- 10000+ नेटवर्क हॉस्पिटल,
- विश्वसनीय ब्रांड में से एक,
- कैशलेस दावा सेवा,
- 4.4 ग्राहक रेटिंग,
- 1.5 करोड़ खुश ग्राहक,
- बीमा की सेवा के लगभग 2 दशक,
अगर किसी भी पॉलिसीधारक को Health Insurance Plans के अंदर इस तरह से विशेषता दी जाती है तो इस कंपनी से इन्शुरन्स लेने में फायदा ही फायदा है।
HDFC Ergo Health Insurance Review Quora
HDFC Ergo Health Insurance कंपनी के बारे में आप फेमस वेबसाइट क्वोरा पर भी इसके रिव्यु देख सकते है। Quora पर रिव्यु देखने के लिए आप गूगल में HDFC Ergo Health Insurance Review Quora सर्च करे और देखे की इस कम्पनी के बारे में क्या दिया है।
- इसे भी पढ़े :- Manipalcigna Health Insurance Reviews & Benefits
आप किसी भी प्रकार का हेल्थ इन्शुरन्स लेने से पहले उस कंपनी की प्लान पॉलिसी को अवश्य चेक करे ताकि किसी भी मेडिकल एमेर्जेंसी में आपको निराशा का सामना ना करना पड़े। इस लिए हमने आपके सामने HDFC Ergo Health Insurance Review Quora जैसी फेमस वेबसाइट का जीकर किया है।
HDFC Ergo Health Insurance Hospital List Details
अगर किसी कारण आपको मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ जाये और आप अपने नजदीकी मेडिकल के बारे में सोच रहे हो तो आप HDFC Ergo Health Insurance Hospital List चेक कर सकते हो।
इसके अंदर आप इनके सभी नेटवर्क मेडिकल के बारे में बताया गया है। जहाँ से आप अपने नजदीक के मेडिकल के बारे में जान सकते हो। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए उनके लिंक पर ओके करे।
HDFC Ergo Health Insurance Contact Number
किसी भी प्रकार की HDFC Ergo Health Insurance से रिलेटेड समस्या होने पर या फिर किसी भी पॉलिसी का चुनाव करने से पहले आप HDFC Ergo Health Insurance Contact Number से कैसे संपर्क कर सकते।
अगर आपको HDFC Ergo Health Insurance Purchase करना है मगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो भी आप HDFC Ergo Health Insurance Contact Number पर फ़ोन करके इनकी हेल्पलाइन से इस बारे में सुझाव ले सकते है।
आप HDFC Ergo Health Insurance Customer Care Number पर 5 प्रकार से अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है।
- HDFC Ergo Health Insurance Contact Number – 022 – 6234 6234 (24*7)
- Email – Care@hdfcergo.com
- Address – D-301, 3rd Floor, Eastern Business District ( Magnet Mall), LBS Marg, Bhandup (West) Mumbai-400078
- Network Hospital Issues – nsp@hdfcergo.com
- Authorisation issues – preauth@hdfcergo.com
HDFC Ergo Health Insurance Plan Premium Calculator
HDFC Ergo Health Insurance ग्राहकों को HDFC Ergo Health Insurance Premium Calculator की मदद से ऑनलाइन अपने पॉलिसी प्रीमियम की गणना करने की सुविधा देता है।
इस कैलकुलेटर की हेल्प से संभावित पॉलिसीधारक ये पता लगा सकता है की उसको हर साल हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी का कितना भुगतान करना होगा। नीचे दिए गए कुछ विवरण प्रदान करके कोई भी अपने प्रीमियम पॉलिसी की गणना कर सकता है:
- पॉलिसीधारक की आयु
- पॉलिसीधारक का मेडिकल इतिहास
- एक ही योजना में जोड़े गए सदस्य
- सम कवर चुना गया
- लाइफस्टाइल
HDFC ERGO Health Insurance Plan Coverage में बेहतरीन क्या है
आइये अब हम जानते है की HDFC ERGO Health Insurance Plan के द्वारा दी जाने वाली सबसे बेहतरीन कवरेज में क्या क्या आता है?
- मेडिकल में एडमिट होने का खर्चा (Medical Admit Cost) – दूसरे हेल्थ इन्शुरन्स प्लान की तरह ही एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स कम्पनी भी मेडिकल का खर्चा देती है। इसमें जाँच पड़ताल से लेकर, कमरे का किराया, ICU, सर्जरी, डॉक्टर का चेकअप इत्यादि।
- मेंटल हेल्थ केयर (Mental Health Care) – शरीर की किसी भी बीमारी पर इलाज़ करना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है (मेन्टल हेल्थ केयर) मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा। HDFC Ergo Health Insurance मानसिक स्वास्थ्य के लिए मेडिकल का कम्पलीट खर्चा भी देती है।
- मेडिकल में एडमिट से पहले और बाद का खर्च (Expenses Before And After Admission In Medical) – आपको मेडिकल में एडमिट होने के 60 दिन पहले का पूरा खर्च और इलाज़ के छुट्टी के बाद 180 डेज का खर्च दिया जाता है। जैसे डायग्नोस्टिक्स, फिजियोथेरेपी, परामर्श आदि को लगने वाला भी खर्च।
- डे-केयर ट्रीटमेंट (Day-Care Treatment) – हॉस्पिटल ट्रीटमेंट के अंदर बहुत प्रकार की ऐसी सर्जरी है जो तक़रीबन एक दिन में भी पूरी होती है और इस हेल्थ इन्शुरन्स में वो भी कवर होता है।
- घरेलू स्वास्थ्य सेवा (Home Health Care) – अगर किसी कारण मेडिकल के अंदर बेड उपलब्ध नहीं है और अगर आपको डॉक्टर घर पर ही रहकर ट्रीटमेंट के लिए अनुमति देते है तो वो भी खर्च इसी कवरेज में आता है।
- बीमित राशि पलटाव (Sum Insured Rebound) – ये एक इस तरह का जादुई बैकअप है। जो आपके ख़तम होने वाले हेल्थ केयर कवर को भविष्य के इलाज़ के लिए रिचार्ज करता है।
- ऑर्गन डोनर एक्सपेंसेस (Organ Donor Expenses) – हम अपने शरीर का कोई भी अंग किसी जरुरतमंद को दान करना ये एक बहुत बड़ा नेक काम है और ये हेल्थ इन्शुरन्स राशि भी कवर करता है।
- रिकवरी बेनिफिट (Recovery Benefit) – अगर आप मेडिकल में 10 दिन से ज्यादा रहते है और आपके घर पर आपके न रहने से जो भी नुकसान होता है उसको भी एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स में कवर किया जाता है।
- आयुष बेनिफिट (Ayush Benefit) – अगर आप आयर्वेदिक, यूनानी, सिद्धि और होम्योपैथी जैसे से अपना इलाज़ करना चाहते हो तो ये भी इस हेल्थ इन्शुरन्स में कवर किया जाता है।
इसके अतिरिक्त बेनिफिट क्या है:-
- नि:शुल्क नवीनीकरण स्वास्थ्य जांच (Free Renewal Health Checkup) – एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स के नवीकरण करने के तक़रीबन 60 दिन के अंदर ही आप अपना फ्री हेल्थ चेकअप करा सकते है।
- आजीवन नवीकरणीयता (Lifelong Renewability) – अगर आपने एक बार अपना हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी प्लान ले लिया तो ये बिना किसी ब्रेक के प्लान के रिन्यूअल के मेडिकल का भी खर्च आजीवन उठाता है।
- गुणक लाभ (Multiplier Benefit) – इसका मतलब ये होता है की अगर पॉलिसी लेने के पहले वर्ष में आपने कोई क्लेम नहीं लिया तो अगले वर्ष में सुनिश्चित राशि 50% से ज्याद बढ़ जाएगी। जैसे 5 लाख की जगह आपकी सुनिश्चित राशि तक़रीबन 7.5 लाख हो जाएगी।
HDFC ERGO Health Insurance Policy Plan में क्या क्या कवर नहीं होता?
आइये अब हम जानते है की HDFC ERGO Health Insurance Policy Plan के द्वारा दी जाने वाली कवरेज में ऐसा क्या है जो कवर नहीं किया जाता है? इसके लिए आप निचे देखे, हमने कुछ पॉइंट के जरिये समझने की कोशिश की है:-
- – साहसिक खेल की चोटें
- – खुद से लगी चोट
- – लड़ाई से लगने वाली चोटे
- – रक्षा अभियानों में भागीदारी
- – यौन संचारित रोग
- – मोटापा या कॉस्मेटिक सर्जरी का उपचार का खर्च
आपने ऊपर पढ़ा होगा वो सबकुछ एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा में कवर नहीं किया जाता।
How To Claim For HDFC ERGO Health Insurance?
आइये अब हम जानते है की HDFC ERGO Health Insurance के लिए दावा कैसे करें? इसके क्या क्या प्रोसेस है।
वैसे तो हेल्थ इन्शुरन्स लेने के बहुत सारे बेनिफिट है लेकिन एक और बेनिफिट भी है जैसे की, किसी भी मेडिकल इमर्जेन्सी के समय पैसो का साथ मिलना। अब ये बेनिफिट यानि HDFC Ergo Health Insurance Claim Form भरने करने के लिए इसका पूरा प्रोसीजर भी आपको पता होना चाहिए।
- इसे भी पढ़े – 15+ Best Health Insurance Companies In India 2023
इसके अंदर व्यक्ति को दो टाइप का क्लेम दिया जाता है। जैसे की – कैशलेस क्लेम और रैम्बुरसेमेन्ट क्लेम। इसके बारे में हमने निम्न प्रकार से निचे जानकारी दी है आप उसे पढ़ कर समझ सकते है:-
1) कैशलेस क्लेम के लिए दावा कैसे करे? | How To Claim For Cashless Claim?
- सबसे पहले आप किसी भी नेटवर्क हॉस्पिटल में जाकर कैशलेस क्लेम के लिए Pre-एuthorization (पूर्व प्राधिकरण) फॉर्म भरे।
- इसके बाद नेटवर्क हॉस्पिटल आपकी बीमित कंपनी यानि एचडीएफसी एर्गो को सूचित करेगा फिर आपको एचडीएफसी एर्गो रिक्वेस्ट का स्टेटस जानने को मिलेगा।
- जब भी आपको इसकी मंजूरी मिल जाती है तो आप मेडिकल में एडमिट हो सकते हो।
- मेडिकल से छुट्टी के समय पर HDFC Ergo Health Insurance Claim Settlement Ratio डायरेक्ट हॉस्पिटल के साथ कर लेगी।
2) पैसो की वापसी यानि रैम्बुरसेमेन्ट दावा कैसे करे? | How To Claim Refund or reimbursement?
- इस क्लेम को लेने से पहले तो आपको अपने हॉस्पिटल के सब बिल भरने पड़ेंगे।
- मेडिकल से छुट्टी के बाद आपको सब बिल और मेडिकल के दस्तावेज एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी को भेजने पड़ेंगे।
- उसके बाद एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी आपके सब बिल्स वेरीफाई करेंगी।
- इन बिल्स की एक बार पुष्टि होने के बाद एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा कंपनी क्लेम की जितनी राशि बनती है उतनी आपके बैंक अकाउंट में भेज देगी।
HDFC ERGO Health Insurance पॉलिसी को कैसे रद्द करे ?
अगर आपने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स कम्पनी से अपने लिए कोई पॉलिसी खरीदी है और अब आप उस पॉलिसी रद्द करना चाहते हो तो आपको इसके एचडीएफसी एर्गो कंपनी के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा।
इसके बारे में आगे की जानकारी कस्टमर केयर सपोर्ट ऑफिसर ही पाएगा। और इसका दूसरा ऑप्शन ये है की आप अपनी पॉलिसी को कैसे रद्द करने के लिए ऑनलाइन कैंसलेशन रिक्वेस्ट भी कर सकते है।
- इसे भी पढ़े:- Vidal Health Insurance Review In Hindi 2023
इस ऑनलाइन कैंसलेशन रिक्वेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एचडीएफसी एर्गो की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। वह पर आपको अपना पॉलिसी नंबर एंटर करके उसे लॉगिन करना होगा। और आगे की प्रक्रिया का उसके हिसाब से पालन करना होगा।
HDFC Ergo Health Insurance Premium Chart
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स चार्ट आधिकारिक कंपनी ब्रोशर के माध्यम से या दिए गए आपकी पॉलिसी दस्तावेज़ पत्रों के अंदर पाया जा सकता है।
इस एचडीएफसी एर्गो बीमा प्रीमियम चार्ट से, आप अपनी आयु, इन्शुरन्स अवधि, चयनित एसआई मूल्य आदि जैसे महत्वपूर्ण स्थिति के आधार पर वर्तमान सामान्य प्रीमियम दर विवरण का आसानी से पता कर सकते हैं।
How To do HDFC ERGO Health Insurance Renewal Process?
HDFC ERGO के साथ, आप व्यक्तिगत, परिवार, माता-पिता और साथ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी Health Insurance पॉलिसियों को मूल रूप से नवीनीकृत कर सकते हैं।
- इसे भी पढ़े – Tata AIG Health Insurance Review In Hindi
इसका ऑनलाइन नवीनीकरण प्रोसेस चुनना सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आप इसमें अपना समय बचा सकते हैं, यह आसान भी बहुत है और साथ में सुविधाजनक भी। हेल्थ इन्शुरन्स का नवीनीकरण कैसे करें, इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप को ध्यान से पढ़ें:
स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी नवीनीकरण ऑनलाइन के लिए एक कदम
- www.hdfcergo.com पर जाएं और “Instant Renewal” पर क्लिक करें।
- अपना पॉलिसी विवरण (Policy Details) दर्ज करें
- विवरण भरें और नवीनीकरण के लिए आपका प्रीमियम उत्पन्न हो जाएगा
- अपना भुगतान करें और हो गया आपकी पालिसी का नवीनीकरण।
HDFC Ergo Health Insurance Claim Status चेक कैसे करे?
आइये अब हम जानते है की HDFC Ergo Health Insurance Claim Status चेक कैसे करे?
आप निचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार से या फिर किसी भी माध्यम से अपने दावे की स्थिति की जांच कर सकते हैं:
- https://customersupport.hdfcergo.com/claims/claim-status.html . पर जाकर।
- Play Store/App Store से HDFC ERGO App Download करें और अब आप अपने अकाउंट में लॉग इन करें। “My Policies” के तहत अपने कवर पर क्लिक करें और ट्रैक क्लेम विकल्प का चुनाव करे।
- HDFC ERGO के WhatsApp नंबर 8169 500 500 पर “Hi” लिखकर भेजे। फिर अपने विकल्प के रूप में “7. Claim Services” चुनें, इसके बाद “2. Claim Status” चुनें।
- एचडीएफसी एर्गो ओफ्फिसिल वेबसाइट को खोलें और “Ask DIA” चुनें। क्लेम ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर क्लेम स्टेटस का चुनाव करे।
Conclusion For HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi
दोस्तों आप सभी को हमारे द्वारा शेयर की गई ये HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi में जानकारी कैसी लगी। अगर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूले और इस प्रकार की हर रोज जानकारी पाने के लिए आप हमे फॉलो भी कर सकते है।
इस HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi को हमने इंटरनेट पर खोज कर आपने साथ शेयर किया है और हम उम्मीद करते है की ये आपके लिए हेल्पफुल शाबित होगा।
अगर आपको ऐसा लगता है की हमसे कुछ छूट गया है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है हम उसका जवाब भी आपके सामने पेश करने की कोशिश करेंगे। या फिर HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi से रिलेटेड और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें बता सकते है।
FAQs For HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi
1. HDFC ERGO Health Insurance के कितने नेटवर्क अस्पताल है?
उत्तर: एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा के 10000+ नेटवर्क अस्पताल है।
2. HDFC ERGO Health Insurance Customer Care Number क्या है?
उत्तर: एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स का कस्टमर केयर नंबर 022 6234 6234 है।
3. क्या मुझे वास्तव में स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता है?
उत्तर: हा, क्योकि हम भविष्य में हर एक व्यक्ति को कभी न कभी मेडिकल इमरजेंसी इलाज की जरुरत पड़ती है। इसिलए हर व्यक्ति के पास एक अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स प्लान का होना बहुत ही जरुरी है। (HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi)
4. एचडीएफसी एर्गो का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है?
उत्तर: एचडीएफसी एर्गो की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा योजनाएं निचे निम्लिखित है:-
- – ऑप्टिमा सिक्योर।
- – ऑप्टिमा रिस्टोर।
- – My:स्वास्थ्य सुरक्षा।
- – My:स्वास्थ्य कोटि सुरक्षा।
- – My: हेल्थ मेडिजर सुपर टॉप-अप।
- – गंभीर बीमारी बीमा।
- – आईकैन कैंसर बीमा।
5. एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स का क्या फायदा है?
उत्तर: एचडीएफसी एर्गो की हेल्थ इन्सुरन्स प्लान आजीवन नवीनीकरण के साथ आती हैं, और ये आपको अवांछित चिकित्सा आपात स्थितियों के तनाव से बचाती हैं। उपलब्ध कमरे के किराए पर कोई उप सीमा के साथ स्वास्थ्य बीमा कंपनी प्रत्येक क्लेम मुक्त साल के लिए बीमित राशि पर 5% बोनस भी प्रदान करती है।
6. एचडीएफसी एर्गो किन बीमारियों को कवर करता है?
उत्तर: एचडीएफसी एर्गो द्वारा कवर की गई गंभीर बीमारियां
- – कैंसर।
- – मल्टीपल स्क्लेरोसिस।
- – झटका।
- – दिल का दौरा।
- – पक्षाघात।
- – प्रमुख अंग प्रत्यारोपण।
- – कोरोनरी धमनी की बाईपास सर्जरी।
- – किडनी खराब।
7. एचडीएफसी एर्गो का दावा निपटान अनुपात क्या है?
उत्तर: (98.36) एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस का दावा निपटान अनुपात 2021 (HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi)
8. क्या एमआरआई एचडीएफसी एर्गो के अंतर्गत आता है?
उत्तर: क्या मेरी इस हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी में नैदानिक शुल्क शामिल हैं? मेडिकल में एडमिट होने से पहले और मेडिकल में एडमिट होने के बाद के अधिकांश खर्च (60 दिनों तक) को पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है, जैसे कि एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड नर्सिंग, चिकित्सक, दवाएं, और साथ में अन्य नैदानिक आवश्यकताएं भी।
9. क्या एचडीएफसी कंपनी इन्शुरन्स के लिए अच्छा है?
उत्तर: हां, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस बहुत अच्छा है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कम बजट पर पर सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करती है। कंपनी आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हेल्थ इन्शुरन्स कवर और एक उत्कृष्ट दावा निपटान अनुपात प्रदान करती है और यह मृत्यु होने के बाद भी आपके परिवार की आर्थिक रक्षा करने में मदद करेगी।
10. एचडीएफसी एर्गो की प्रतीक्षा अवधि क्या है?
उत्तर: उत्तरजीविता अवधि: गंभीर बीमारी इन्शुरन्स के लिए आमतौर पर तक़रीबन 30 दिनों की Survival Period होता है। एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस के साथ आपके पास एकमुश्त भुगतान प्राप्त करने से पहले 30 दिनों का समय दिया जाता है। (HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi)
1 thought on “HDFC Ergo Health Insurance Review In Hindi: Benefits, Renewal, Renew & Hospital List 2023”