Care Health Insurance Review And Benefits In Hindi 2023
Care Health Insurance Review: ये एक बहुत ही पुरानी Health Insurance Policy कम्पनी है इस को पहले Religare health insurance के नाम से जाना जाता था। और अगर बात की जाये Care Health Insurance Policy की तो आपको इससे इतने सारे फायदे मिलेंगे की जितना आप सोच भी नहीं सकते।
आज की इस जानकारी में हम Care Health Insurance Hospital List, Care Health Insurance Plan, Care Health Insurance, Benefits of Care Insurance, New India Care Health Insurance, Care Health Insurance Policy Download, Best Health Insurance Plan, Care Health Insurance Review और साथ में केयर हेल्थ इंश्योरेंस कैसे बनाएं के बारे में जानेंगे।
Care Health Insurance Company Limited एक Specialized Health Insurance कम्पनी है इस बिमा पालिसी कम्पनी का निर्माण वर्ष 2012 में हुआ था।
इस कम्पनी की प्लानिंग बहुत अच्छी है और ये प्लानिंग लाइन में (Care Health Insurance Plans In Hindi) कॉरपोरेट्स के लिए Group Insurance Policy (स्वास्थ्य बीमा और व्यक्तिगत दुर्घटना) के साथ बहुत ही गंभीर बीमारियों, व्यक्तिगत दुर्घटनाओं, टॉप-अप कवरेज, विदेशी यात्रा बीमा और मातृत्व के लिए एक बेहतरीन सुरक्षा भी शामिल है।
Care Health Insurance Review Plans: Types, Benefits, Functions, Installment
Care Health Insurance एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) का एक हिस्सा है, और यह बहुत समय से लगातार प्रौद्योगिकी, उत्पाद नवाचार और लागत प्रभावी समाधानों के प्रभावी लाभ के द्वारा (Care Health Insurance Policy Details In Hindi) से ग्राहकों के साथ अच्छे अनुभव की दिशा में पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करता है। आज हम इस पोस्ट में Care Health Insurance से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को आपके साथ शेयर करंगे।
केयर हेल्थ इन्शुरन्स द्वारा पेश किए गए प्लान (Care Health Insurance Plans In Hindi)
- स्वास्थ्य बीमा [Health insurance]
- स्वास्थ्य [Health]
- निश्चित लाभ [fixed profit]
- यात्रा करना [travel]
केयर हेल्थ इन्शुरन्स के द्वारा बिमा पालिसी के अंदर बीमाकर्ता को चिकित्सा सेवाए (बीमारी या दुर्घटना) या फिर हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरुरत के अनुसार चिकित्सा के खर्च की क्षतिपूर्ति की गारंटी भी देता है।
Care Health Insurance Plan हमे क्यों लेना चाहिए?
कई बार क्या होता है की हम बहुत प्रकार की Insurance Policy को देखकर चक्कर में पड़ जाते है की कौनसा प्लान ले और कौनसा ना ले। इसे समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। तो चलिए अब हम जानते है की अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना की जरूरतों के लिए Care Health Insurance Policy को ही क्यों चुनना चाहिए?
उनकी पॉलिसी के अंदर आपको स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध मिलेगी।
Care Health Insurance कम्पनी में उसकी पालिसी के अंदर आपको स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध कराइ जाती है। क्योकि केयर हेल्थ इन्शुरन्स कपनी की टीम के पास हेल्थकेयर इकोसिस्टम के अंदर लगभग दस साल से अधिक का पेशेवर अनुभव (Experience) है।
अगर बात की जाये फोर्टिस हॉस्पिटल्स, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स और केयर वेलनेस के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों के पीछे Care Health Insurance कम्पनी के प्रमोटर की ही दिमाग की उपज है। जो देखा जाये तो इस समय बहुत प्रसिद्ध है।
Care Health Insurance के पास में व्यापक अस्पताल नेटवर्क है।
Care Health Insurance के संरक्षक पुरे देश भर में फैले हुए है और 16500 से अधिक स्वास्थ्य प्रकार की सेवा प्रदाताओं से उच्च गुणवत्ता वाले कैशलेस उपचार का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।
Care Health Insurance में कोई भी मध्यस्थ शामिल नही है
Care Health Insurance Review की टीम बहुत ही पावरफुल है और वो समझती भी है की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करने पर उनके ग्राहक को कितने भावनात्मक दुख का सामना करना पड़ता हैं।
यही कारण है की, जब भी कोई किसी प्रकार का दावा होता है, तो वे सबसे पहले ये यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रक्रिया के अंदर कोई मध्यस्थ शामिल नहीं हो रहे और व्यक्तिगत रूप से हर Health Insurance Policy में भाग ले। इनका ये न ही केवल तेजी से कार्य को करता है बल्कि उनके अनमोल ग्राहकों को अधिक से अधिक सहज महसूस कराता है जिससे इन के बीच एक और गहरा रिस्ता बन जाता है।
Care Health Insurance के पास से आपको बेस्ट-इन-क्लास पॉलिसी मिलेगी।
केयर हेल्थ इन्शुरन्स कम्पनी की पालिसी श्रृंखला लिंकन के विचारों पर बनाई गई है जैसे की “लोगों का, लोगों द्वारा, लोगों के लिए“ वे सबसे महत्वपूर्ण श्रेणी के स्वास्थ्य देखभाल पॉलिसी और साथ में सेवाओं की एक अच्छी पेशकश करते हैं।
Care Health Insurance में आपको तुरंत टर्नअराउंड समय देखने को मिलेगा
केयर हेल्थ इन्शुरन्स कम्पनी चल रहे समय के साथ चलती है और ये समय के महत्व को खासकर की कठिनाइयों में बहुत अच्छी तरह से समझती है। ये कम्पनी 95.2% के क्लेम सेटलमेंट रेशियो के साथ कैशलेस सुविधा का फायदा उठाते समय 2 घंटे की क्लेम प्रक्रिया का वचन देती है।
केयर हेल्थ इन्शुरन्स की विशेषताएं – Features of Care Health Insurance Review
- साथ में सदस्य: केयर हेल्थ इन्शुरन्स के अंदर आपको बहुत अच्छी सुविधा दी जाती है और इसकी योजना के अनुसार एक परिवार से तक़रीबन 3सदस्यों को कवर करती है जिसके अंदर एक वयस्क और दो बच्चे शामिल है।
- आजीवन नवीनीकरण: इसके अंदर जो भी सुविधाएँ दी जाती है वो नवीकरणीय होती हैं इसलिए यह आप सब को एक बीमारी की स्थिति के कारण होने वाले वित्तीय बोझ और तनाव से हमेशा बचाती है और आपको हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार रखती है।
- हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद में कवर करना: इस कम्पनी में योजना के तहत अस्पताल में एडमिट होने से पहले 30 दिनों के लिए और अस्पताल में भर्ती होने के 60 दिनों के बाद के बीमारी पर लगने वाले खर्चो को केवल संबंधित चिकित्सा खर्चों के लिए ही कवर किया जाता है।
- निःशुल्क स्वास्थ्य जांच: ये कम्पनी बीमार हुए व्यक्ति के लिए बिलकुल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने की सुविधा देती है।
- पहले से मौजूद बीमारियां कवर: इसके अंदर हर इंसान की 4 साल की प्रतीक्षा अवधि के बाद पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर करती हैं
केयर हेल्थ इन्शुरन्स के लाभ – Benefits of Care Health Insurance
आइये अब हम जो प्रमुख है – केयर हेल्थ इन्शुरन्स में आपको क्या क्या बेनिफिट्स मिलता है उसके बारे में जानेंगे?
- प्रमोटर सिनर्जीज: फोर्टिस हेल्थकेयर और एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के संस्थापकों के अनुसार प्रचारित, वेलनेस और हेल्थकेयर के इस क्षेत्र में अपना अनुभव लाते हुए।
- वाइड नेटवर्क: ये कम्पनी देश भर में 4100+ अग्रणी नेटवर्क हॉस्पिटल में गुणवत्तापूर्ण उपचार करने का वादा करता है।
- निपटान: इस कम्पनी का एक अच्छा दावा-निपटान रिकॉर्ड है, जो हर संभावित ग्राहकों के लिए काफी आश्वस्त है, और सुरक्षित भी।
- नो-क्लेम बोनस: कम्पनी के अंदर विशिष्ट उत्पादों के लिए, नो-क्लेम बोनस योजना तक़रीबन 150% तक जा सकती है।
- उपगत दावा निपटान अनुपात: इस कम्पनी का बीते हुए साल के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस का व्यय दावा निपटान अनुपात 2018 के अनुसार 19 55% है।
Care Health Insurance में क्या कवर नहीं किया गया है?
मानक नीति बहिष्करण हैं –
- इस कम्पनी में कोई भी पूर्व-मौजूदा बीमारी/चोट जिसका पहली Care Health Insurance पॉलिसी जारी होने से 48 महीनों के भीतर निदान/प्राप्त किया गया था
- इन्शुरन्स पॉलिसी के शुरू होने की तारीख के पहले 30 दिनों के दौरान अनुबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी, दुर्घटनाओं से उत्पन्न होने वाली बीमारियों को छोड़कर
- शराब हो या नशा करने वाली दवाओं के उपयोग/दुरुपयोग/दुरुपयोग के द्वारा उत्पन्न या फिर इसके कारण होने वाले खर्चे
- सम्पर्क लेंस/चश्मे, दन्त चिकित्सा में किए गए उपचार का खर्चा
- अपने आप को लगी चोट के कारण होने वाले खर्च जैसे की (आत्महत्या के परिणामस्वरूप, आत्महत्या का प्रयास)
- एड्स जैसी बीमारी के इलाज में किए गए चिकित्सा खर्च
- जन्मजात रोग के खर्चे
- गर्भपात, गर्भावस्था और प्रसव इसके परिणामों का पता लगाने योग्य उपचार
- बांझपन और इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के संबंधित परीक्षण और उपचार
- 1बहुत सारे उपचार जैसे की गैर-संक्रामक गठिया, संयुक्त प्रतिस्थापन आदि, जो लगातार 2 पॉलिसी वर्षों के पूरा होने के बाद में ही कवर किए सकते है।
Care Health Insurance द्वारा प्रदान की जाने वाली बीमा पॉलिसियों के प्रकार:
इस कम्पनी के Health Insurance Plan Portfolio का एक अहम् हिस्सा बनने वाली नीतियां हमे निचे लिस्ट की है:
- केयर हार्ट
- केयर लाभ
- कैंसर मेडिक्लेम
- केयर सीनियर
- हर्ष
- सुधारना
- क्रिटिकल मेडिक्लेम
- केयर फ्रीडम
- आरोग्य संजीवनी नीति
- केयर
Care Health Insurance की हमे आवश्यकता क्यों है?
आपकी जानकारी के लिए बतादे की आपका स्वास्थ्य ही आपका सबसे बाद धन है, और जब स्वास्थ्य बिगड़ता है तो सारा कमाया हुआ धन लग जाता है। इसलिए हमे इन्शुरन्स की आवश्यकता पड़ती है।
आपको इतना तो मालूम ही होगा की आज के समय में इतनी सारी बीमारिया पैदा हो गई है जिनका सामना करना बहुत ही कठिन है और इसके साथ साथ निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम चिकित्सा उपचार की लागत भी दिन – प्रतिदिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है।
- इसे भी पढ़े – Navi Health Insurance Review And Benefits
अगर आपके पास Care Health Insurance है बिमारियों से होने वाले तनाव से मुक्त है। क्योकि ये Health Insurance Policy आप पर बीमारी से होने वाले हर खर्च को कवर करती है।
अगर देखा जाये तो आज के इस समय में स्वास्थ्य बीमा पालिसी हर इंसान की एक आवश्यकता बन गई है। और अगर जिसके घर में वृद्ध माता-पिता या छोटे बच्चे हों उनके लिए तो बहुत ही जरुरी है।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के प्रकार (Type of Care Health Insurance Plan In Hindi)
Care Health Insurance Review: एक बहुत ही बड़ी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कम्पनी है जो बीमाकर्ता व्यक्तियों और परिवारों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करती है। सामान्य अस्पताल में भर्ती होने (घरेलू, पूर्व-अस्पताल में भर्ती और देखभाल के बाद) उन पर हुए खर्चों को कवर करने के अलावा यह पॉलिसीधारकों को बहुत प्रकार के लाभ प्रदान करता है।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की मुख्य विशेषताएं क्या है
- थोड़े से रुपये से पॉलिसीधारक के पूरे बचे हुए जीवन में पॉलिसी को नवीनीकृत करने के विकल्प के साथ बीमित धन राशि का 6 करोड़।
- तक़रीबन देश भर में फैले 16,500 से भी अधिक स्वास्थ्य सेवा करने वाले प्रदाताओं का बेहतरीन कवरेज।
- इस मेडिकल चेकअप की दोबारा कोई भी आवश्यकता नहीं लगभग उन मामलों के लिए जिनमें बीमा राशि कम से कम रुपये से कम है। 25 लाख रुपए और बीमित व्यक्ति की आयु तक़रीबन 50 वर्ष से अधिक नहीं है।
- दावा की गई राशि कवरेज से अधिक होने पर बीमा राशि के अंदर ऑटो रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध। और ये सुविधा शून्य अतिरिक्त लागत पर किया जाता है।
- इसके पास लगभग 12 गंभीर बीमारियों के लिए विश्वव्यापी कवर।
- इस कम्पनी के पास एनसीबी के लिए और भी अतिरिक्त लाभ (नो क्लेम बोनस) जैसे कि 1.5x बीमा राशि होने की सुविधा।
- दावा किए अनुसार बीमारी के चलते इसके अलावा वार्षिक आधार पर हर वर्ष स्वास्थ्य की जांच।
- परेशानी से मुक्त और कैशलेस क्लेम सेटलमेंट। और इसका उद्योग में सबसे अच्छा निपटान अनुपात (92%) का है।
- अंगदान करने के दौरान होने वाले खर्च को भी कवर करता है।
- होम्योपैथी, यूनानी, आयुर्वेद और सिद्ध सहित गैर-एलोपैथिक का उपचार भी शामिल हैं।
- अपनी जरूरत के अनुसार राइडर्स जोड़ने की भी सुविधा देता है। उदाहरण के लिए एयर एम्बुलेंस कवर अंतरराष्ट्रीय इलाज कराना भी बहुत संभव है।
Care Health Insurance Plan, Policy & Terms and Conditions
आइये अब हम जानते है केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के पॉलिसी नियम और शर्तें कौन कौन सी है।
- बीमाकर्ता इंसान की आयु लगभग 91 दिन होनी चाहिए और इससे ऊपर की आयु सीमा पर कोई भी रोक नहीं है।
- इस पालिसी के अंदर आजीवन नवीकरणीयता की सुविधा मिलती है। और इसको तत्कालीन लागू स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (या आईआरडीए द्वारा उपलब्ध विकल्प) के अनुसार नवीनीकृत भी किया जा सकता है।
- अगर आप अपनी सबसे पहली पालिसी लेते है और आपकी आयु 61 वर्ष से कम है तो सह-भुगतान की आवश्यकता नहीं है। अन्यथा इसके दावा धन राशि का 20% बीमाधारक को वहन करना होगा।
- इसके अंदर पॉलिसी की प्रतीक्षा अवधि लगभग 30 दिनों की है। और इस अवधि के दौरान आकस्मिक चोट लगने के कारण होने वाली बीमारी के अलावा किसी भी बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने के दावों पर विचार नहीं किया जा सकता है।
- पहले से हुई बीमारियों के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग चार साल की निर्बाध कवरेज है।
इसके लिए गए बीमा धन राशि को केवल नवीनीकरण के ही चरण में ही बढ़ाया जा सकता है। इस पॉलिसी को नवीनीकृत करने और इसे निरंतर कवरेज के रूप में मानने के लिए 30 दिनों की छूट अवधि (पॉलिसी की समाप्ति तिथि के बाद) दी जाती है।
Care Health Insurance Premium Calculator
केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर: केयर हेल्थ इंश्योरेंस ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग लगभग ली गई पॉलिसी के लिए कर सहित महीने का प्रीमियम और सकल प्रीमियम की गणना के लिए किया जा सकता है। यहां पर बताया जाता है कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर कैसे काम करता है:
- सबसे पहले बिमा लेने वाले को ऑफिसियल वेबसाइट पर नेविगेट करें।
- बीमाकर्ताओं की संख्या दर्ज़ करे (फ्लोटर योजना के मामले में वयस्कों और बच्चों की संख्या)।
- अब आप अपना सम्पर्क विवरण डाले जैसे की ईमेल आईडी या फिर अपना मोबाइल नंबर
- वर्षों में बीमा की राशि और उसके साथ पॉलिसी अवधि दर्ज करें।
- अब आप गणना पर क्लिक करें और इसके बाद आपके सामने कुल प्रीमियम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग करना बहुत ही सरल और आसान है। किसी भी पॉलिसी के बीमा प्रीमियम के बारे में जानने से आपको एक उपयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना चुनने में बहुत मदद मिल सकती है। जिससे आप का समय भी ख़राब नहीं होगा और और आपको अच्छे से जांनकारी मिल जाएगी।
Care Health Insurance Hospital List In Hindi
अगर आपको Care Health Insurance Review लेते समय किसी भी प्रकार की कोई प्रोब्लेम्स होती है तो आप इनकी Care Health Insurance Hospital List को देख सकते है और पता लगा सकते है इनके द्वारा दी गई हर राज्य और शहर की सुविधा का।
Care Health Insurance Hospital Customer Care Number
आपको इसके चलते कोई समस्या हो या फिर कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो आप Care Health Insurance Hospital Customer Care Number पर सम्पर्क कर सकते है। इससे सम्पर्क से आपकी लगभग प्रोब्लेम्स ख़त्म हो जाएगी। Care Health Insurance Customer Care Toll-Free Number – (1800 102 4488) है।
Conclusion For Care Health Insurance Review
दोस्तों आपको आज की ये ‘Care Health Insurance Review And Benefits In Hindi 2023’ कैसी लगी और अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे, ताकि इस जानकारी का फायदा और भी ले सके। अगर कुछ समझ ना आये तो कमेंट करके पूछ सकते है।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सब का तहेदिल से धन्यवाद
Care Health Insurance Review FAQs
- क्या मैं इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत अपने परिवार को कवर कर सकता हूं?
हां, आप इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत अपने परिवार को अच्छे से कवर कर सकते है। इसमें आपको परिवार के लिए भी खरीदने का विकल्प मिल जायेगा। जिसके तहत आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का एक ही प्रीमियम के साथ का भुगतान करना होगा।
- क्या मुझे अपनी पहले से मौजूद बीमारी पर कवर मिलेगा?
हां, आपको इस सुविधा का भी फायदा मिलेगा क्योकि कंपनी इस प्लान के तहत पहले से ही मौजूद बीमारी पर कवर दे रही है। और इसके लिए, आपको अपनी प्रतीक्षा अवधि तक उसका इंतजार करना होगा। उसके बाद ही आप अपनी मौजूद बीमारी कवर के लिए उत्तरदायी होंगे।
5 thoughts on “Care Health Insurance Review And Benefits In Hindi 2023”