Best SBI Life Insurance Policy Plan & Benefits In Hindi 2023

Share This Post

अगर आप भी अपना SBI Life Insurance करवाना चाहते है और Best SBI Life Insurance Policy Plan के बारे में हिंदी में जानना चाहते है तो बने रहे हमरे साथ। इस पोस्ट में हम आपको Best SBI Life Insurance Policy, SBI Hospital List, SBI Customer Care Number, SBI Premium Calculator और साथ में SBI Life Insurance Policy Benefits इत्यादि।

इस लाइफ में अचानक कब की हो जाये ये कोई नहीं जानता, किसी भी समय कोई भी दुर्घटना हो सकती है यानि की अचानक से कुछ भी होना, ये सब प्रकृति के नियम है। जिनसे आजतक कोई नहीं बच पाया है।

ऐसी अचानक होने वाली घटना य फिर दुर्घटना के दौरान हमारे पास जो भी सेविंग होती है वो ख़त्म हो जाती है, फिर हमें हेल्थ इंश्योरेंस की याद आती है। यही खास कारण है की आज की हमारी इस खतरनाक लाइफ में लाइफ इन्स्योरेन्स बेहद ही जरुरी है।

पीछे गए हुए कोरोना काल के बाद लगभग हर बैंक ने अपने ग्राहकों को Health Insurance की सुविधा देने की शुरुआत कर दी है। इसी के चलते आज हम आपको इस जानकारी में Best SBI Life Insurance Policy Plan In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Best SBI Life Insurance Policy Plan & Benefits In Hindi

अगर बात एसबीआई की करे तो देश भर में सबसे पुरानी Health Insurance कंपनियों में से एक है। एसबीआई कम्पनी बहुत प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान बजट प्रीमियम पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस के जरिये आप अपना न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान करके अधिकतम लाइफ इंश्योरंस का कवरेज ले सकते हैं।

इस लेख में हम आपको Best SBI Life Insurance Policy Plan के बारे में कम्पलीट जानकारी देने की कोशिश करेंगे। और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा दिए जाने वाले बेस्ट प्लान से रिलेटेड जो भी जानकारी है उसको भी इसके साथ सम्मिलित करेंगे।

इससे की होगा की एक अनजान व्यक्ति भी एक बेहतर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर पायेगा। तो चलिए अब हम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के द्वारा पेश बेस्ट प्लान (Best SBI Life Insurance Policy Plan in Hindi) में जानते है।

सबसे पहले आपको जानकारी के तोर पर बतादे की, आप किसी भी कम्पनी से अपना हेल्थ इंश्योरेंस ले, उससे पहले उसकी Life Insurance Policy Plan को अच्छे से पढ़े और समझे। ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की कोई मुसीबत का सामना ना करना पड़े।

एसबीआई लाइफ एक बहुत ही पुरानी इन्स्योरेन्स पर काम करने वाकई कम्पनी है। ये अपने बीमाकर्ता को बहुत प्रकार के इन्स्योरन्स प्लान प्रोवाइड करती है। इसके अंदर आपको कम से कम ₹10,000 से लेकर और अधिकतम कई करोड़ रूपए तक का इंश्योरेंस धन राशि का बेनिफिट्स दिया जाता है।

आपको इसमें सेविंग प्लान, रिटायरमेंट प्लान, प्रोटक्शन प्लान, चाइल्ड प्लान, वेल्थ क्रिएशन प्लान, मनी बैक प्लान और भी जैसे अनेकों प्लान के विकल्प दिए जाते हैं। और इसके अंदर भुगतान करने के भी बहुत विकल्प दिए गए है, जिससे की आप अपनी जरुरत के अनुसार इसका प्रीमियम भुगतान कर सकते है।

आने वाल्व समय में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा दिए जाने वाले बेस्ट इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान (Best SBI Life Insurance Policy Plan in Hindi) इस प्रकार से है-

Best SBI Life Insurance Policy
Best SBI Life Insurance Policy

1. SBI Life Insurance Best Saving Policy Plans In Hindi

ये इन्स्योरेन्स पॉलिसी सेविंग के अंतर्गत आती है। और एसबीआई लाइफ के द्वारा ऐसे इन्स्योरेन्स पॉलिसी प्लान भी दिए जाते है। इसके द्वारा आप लाइफटाइम पॉलिसी कवर ले सकते है और साथ में होने वाली बचत योजना का भी बेनिफिट ले सकते है।

जानकारी के लिए बतादे की इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान में समय की सीमा खत्म होने पर बीमाधारक को फंड वैल्यू भी प्रदान किया जाता है और अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी आकस्मिक मौत हो जाती है तो आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के साथ-साथ उसको इसका फंड वैल्यू भी प्रदान किया जाता है।

इस एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के सेविंग प्लान के द्वारा आप अपने भविष्य की वित्तीय सुरक्षा को भी अच्छे से सुनिश्चित कर सकते हैं। आपको इस एसबीआई लाइफ के द्वारा बहुत प्रकार के सेविंग प्लान देखने को मिल जाएंगे। जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है। आप अपने आवश्यकता और सुविधा के अनुसार इन सेविंग प्लान में से किसी भी प्लान का चुन कर इसका का लाभ ले सकते है।

  1. एसबीआई लाइफ स्मार्ट बचत
  2. एसबीआई लाइफ स्मार्ट हमसफर
  3. एसबीआई लाइफ शुभ निवेश
  4. एसबीआई लाइफ स्मार्ट प्लेटिना प्लस
  5. एसबीआई लाइफ न्यू स्मार्ट समृद्धि
  6. एसबीआई लाइफ स्मार्ट फ्यूचर चॉइस
  7. एसबीआई लाइफ स्मार्ट प्लेटिना एश्योर
  8. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस
  9. एसबीआई लाइफ़ सरल स्वधन+

2. SBI Life Insurance Best Retirement Plans In Hindi

ये प्लान उन लोगो के लिए है जो नौकरी करते है उनके लिए ये रिटायरमेंट प्लान बहुत ही बेनिफिट साबित हो सकता है। इसके द्वारा आप रिटायरमेंट होने के बाद अपने वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करके उसको बहुत ही सरलता से प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्लान में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के जरिये आपको रिटायरमेंट प्लान के द्वारा वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की सुविधा दी जाती है। आपको इसके अंदर रिटायरमेंट होने के बाद एकमुश्त भुगतान या मासिक आय के द्वारा भुगतान किया जाता है।

एसबीआई लाइफ के रिटायरमेंट प्लान के अंतर्गत आप पॉलिसी समय सीमा के दौरान लाइफ कवरेज का फायदा भी ले सकते है। और इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद आपको आय के रूप में वित्तीय सुरक्षा दी जाती है।

SBI Life Insurance Best Retirement Plans इस प्रकार से है –

  1. एसबीआई लाइफ सरल पेंशन
  2. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लस
  3. एसबीआई लाइफ सरल रिटायरमेंट सेवर
  4. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट
  5. एसबीआई लाइफ स्मार्ट एन्युइटी प्लस
Best SBI Life Insurance Policy
Best SBI Life Insurance Policy

3. SBI Life Insurance Best Protection Plans In Hindi

अगर आप भी कोई इस तरह के एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने की सोच रहे है तो जिसके अंदर आप अधिकतम जीवन सुरक्षा का लाभ ले सके तो आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रोटेक्शन प्लान को ले सकते हैं। इसके अंदर आपको संपूर्ण जीवन तक का जीवन कवर दिया जाता है।

मृत्यु होने पर ऐसी स्थिति में आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में वित्तीय सहायता दी जाती है जिसके जरिये आपके घर परिवार वाले आपके ना होने पर भी अपने वित्तीय जरूरतों को बिना किसी रूकावट के पूरा कर पाए।

एसबीआई लाइफ इन्स्योरेन्स पॉलिसी के अंतर्गत बहुत सारे एक्शन प्लान भी है जिनकी जानकारी हमने निचे दी हुई है। इसको देखकर आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी प्रोटेक्शन प्लान को चुनने के बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रोटक्शन प्लान का अधिक से अधिक फायदा ले सकते है।

  1. एसबीआई लाइफ ईशील्ड नेक्स्ट
  2. एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा योजना
  3. एसबीआई लाइफ स्मार्ट शील्ड
  4. एसबीआई लाइफ ग्रामीण बीमा
  5. एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड
  6. एसबीआई लाइफ संपूर्ण कैंसर सुरक्षा
  7. एसबीआई लाइफ सरल जीवन बीमा

4 . SBI Life Insurance Best Money Back / Income Plans In Hindi

अगर आप इस तरह के लाइफ इंश्योरेंस कवरेज को ढूंढ रहे है जिसके जरिये आप अपने इसमें जमा किए गए धनराशि को वापस लेने के साथ-साथ लाइफ कवरेज भी ले सकते है तो आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मनी बैक या फिर इनकम प्लान के साथ जा सकते हैं।

इसके अंदर आपको पॉलिसी समय सीमा के दौरान लाइफ कवरेज देने के साथ साथ पॉलिसी समय सीमा की समाप्ति पर निवेश किये गए धनराशि को वापसी करने का विकल्प भी प्रदान करता है।

एसबीआई लाइफ के द्वारा निन्मलिखित प्लान पेश किये जाते है-

  1. एसबीआई लाइफ स्मार्ट मनी प्लानर
  2. एसबीआई लाइफ स्मार्ट मनी बैक गोल्ड
  3. एसबीआई लाइफ स्मार्ट इनकम प्रोटेक्ट

5 . SBI Life Insurance Best Wealth Creation Plans In Hindi

इसमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के माध्यम से पेश किए गए वेल्थ क्रिएशन प्लान के अंतर्गत आप अपना जीवन कवर लेने के साथ-साथ अपने धनराशि को निवेश करने के जरिये से बढ़ा भी सकते हैं। इसके अंदर व्यक्ति को बाजार से जुड़े फंड में अपने धनराशि को निवेश करने का एक बेहतरीन विकल्प दिया जाता है।

इसके द्वारा आप अपने निवेश किए गए धनराशि में वृद्धि तो करते ही हैं और साथ ही आप अपना लाइफ इंश्योरेंस कवरेज भी ले सकते हैं अगर पॉलिसी समय सीमा के दौरान आपकी आकस्मिक मौत हो जाती है तो आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को आपकी मृत्यु का लाभ प्रदान किया जाता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा कई वेल्थ क्रिएशन प्लान पेश किए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं-

  1. एसबीआई लाइफ स्मार्ट इंश्योरवेल्थ प्लस
  2. एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ बिल्डर
  3. एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस
  4. एसबीआई लाइफ स्मार्ट प्रिविलेज
  5. एसबीआई लाइफ सरल इंश्योरेंसवेल्थ प्लस
  6. एसबीआई लाइफ स्मार्ट एलीट
  7. एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस
  8. एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ एश्योर
Best SBI Life Insurance Policy
Best SBI Life Insurance Policy

6 . SBI Life Insurance Best Child Plans In Hindi

बहुत बार क्या होता है की कई बार माता-पिता अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं। इस को लेकर एसबीआई लाइफ इंशोरेंस पॉलिसी द्वारा पेश किया जाने वाला बेस्ट चाइल्ड प्लान आपकी बहुत सहायता कर सकता है।

एसबीआई लाइफ के द्वारा पेश किए गए चाइल्ड प्लान के जरिये आप अपने बच्चे के वित्तीय भविष्य को आपके ना होने पर सुरक्षित बना सकते हैं। इसके द्वारा आपके बच्चों की शिक्षा तथा अन्य प्रकार की जरूरतों को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के चाइल्ड प्लान के जरिये ही पूरा किया जाता है।

एसबीआई लाइफ द्वारा दिए जाने वाले चाइल्ड प्लान निम्न है-

  1. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर
  2. एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस

SBI Life Insurance Policy Benefits In Hindi

SBI Life Insurance Policy के अंदर आपको बहुत प्रकार के बेनिफिट्स मिल जायेंगे जैसे की कम पैसे में ज्यादा इंश्योरेंस, यानि की किसी भी प्रकार की दुर्घटना या बीमारी के समय SBI इन्स्योरेन्स के तहत आपको प्रमियम राशि का कई गुना अधिक पैसे देता है। ताकि आपकी बीमारी या फिर दुर्घटना में लगने वाले खर्च के कारण आपका इलाज़ ना रुके।

हेल्थ इंश्योरेंस होने के बाद मेडिकल के अंदर एडमिट होने से लेकर लगभग डिस्चार्ज तक, और सभी प्रकार की दवाइयों तक का कवरेज भी हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी के अनुसार दिया जाता है। इसलिए बहुत लोग इसको SBI Health Insurance Plan In Hindi में समझना चाहते है।

SBI हेल्थ इंश्योरेंस ने हाल ही में SBI Arogya Plus Policy In Hindi एक नया अपडेट दिया है। जिसके जरिये आप अपना और अपने परिवार को कई तरह से सुरक्षा दे सकते है। उन्हें हर प्रकार से आप सुरक्षित रख सकते है।

SBI Health Insurance Hospital List Details

Hospital Network List: इस फील्ड में हर इन्स्योरेन्स कम्पनी के नेटवर्क हॉस्पिटल होते है। और किसी भी बीमारी के दौरान कोई व्यक्ति इनके नेटवर्क हॉस्पिटल से इलाज़ करवाता है तो उसको अच्छे से अच्छी सुविधा दी जाती है।

अगर बात की जाये हॉस्पिटल नेटवर्क की तो SBI के पास 6000+ हॉस्पीटल नेटवर्क है, यानी आपको आसानी से हर प्रकार की हॉस्पीटल सुविधा मिल जाएगी।

और अगर आप अपने नजदीक SBI नेटवर्क हॉस्पिटल के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो आप निचे दिए गए SBI Health Insurance Hospital List पर क्लिक करके देख सकते है।

Best SBI Life Insurance Policy
Best SBI Life Insurance Policy

SBI Health Insurance Policy Plan Features In Hindi

SBI Health Insurance Policy Plan – आने वाले समय में किसी एक आदर्श Health Insurance Policy को चुनना बहुत ही मुश्किल होता है, क्योंकि आज इस इंश्योरेंस इंडस्ट्री में तक़रीबन 29 से भी ज्यादा फैमश इंश्योरेंस पॉलिसियाँ हैं।

इन पॉलिसियों को देखकर आम आदमी भ्रमित हो जाता हैं, और इसके अलावा पॉलिसी बेचने वाले भी आम व्यक्ति को भ्रमित कर देते है। अब सही पॉलिसी का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, इसके लिए कुछ आप मापदंडों के आधार पर बीमा कंपनी को जांच सकते है। जैसे की-

#1. Claim Support: किसी भी कारण हुई हॉस्पिटल इमरजेंसी में या आपतकालीन समय में आपकी इंश्योरेंस कंपनी कितनी जल्दी कार्यवाही करके आपकी बीमा राशि आप तक पहुँचाती है, उसको Claim Support कहते है। और अगर बात की जाये तो एसबीआई अपने कस्टमर की Claim का तक़रीबन 3 महिने में 97.84% तक निपटान कर देती है।

#2. Company Deployment: इसका मतलब है की आपको कैसी और कितनी सुविधा मिलती है तो एसबीआई अपने बैंक समूह की 23,000+ शाखाओँ और 5500+ क्षैत्रीय ग्रामीण बैंको के साथ अपने हर ग्राहक को सुरक्षा और सुविधाए देता हैं।

#3. Market Shares: किसी भी कंपनी की शेयर मार्केट में हिस्सेदारी के आधार पर आप जांच पड़ताल कर सकते है कि कंपनी आप जिससे लाइफ इंश्योरेंस ले रहे है उसके विकास का स्तर क्या है? और SBI Health Insurance की पीछले साल की शेयर मार्केट में हिस्सेदारी Rs.724.26 Cr. रूपयें (2019-20) थी।

#4. Solvency Ratio: यह रेशियों इंश्योरेंस कंपनी की क्षमता को दर्शाता है। इसका मतलब ये है की इंश्योरेंस कंपनी किस तरह बीमाधारक के Claim को हल करती है? भारत सरकार ने निश्चित कर दिया है कि सभी इंश्योरेंस कंपनी का Solvency Ration 1.50 से उपर होना अनिवार्य है, और SBI का S.R. पिछले साल का 2.21 था।

यही ख़ास कारण है की ये एक बहुत ही अच्छी और विश्वास प्रतीक Insurance कंपनी है।

SBI Health Insurance Customer Care Number

अगर आपको लाइफ इंश्योरेंस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो आप SBI की Helpline सुविधा का लाभ ले सकते है। SBI का टोल फ्री नंबर दिया हुआ है। इस नंबर पर आप कॉल करके Life Insurance के प्रति जो प्रॉब्लम है उसका समाधान ले सकते हो।

SBI Health Insurance Customer Care Number: – 1800 102 1111

Conclusion For Best SBI Life Insurance Policy

दोस्तों आपको आज की हमारी ये Best SBI Life Insurance Policy In Hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर लिखना। और अगर अच्छी लगे या फिर इस तरह की आपको और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस वेबसाइट के होमपेज पर देख सकते है। और साथ में इस तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते है।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सब का धन्यवाद

नमस्कार दोस्तो, HealthInsuranceTips.info - हेल्थ इन्स्योरेन्स की हर प्रकार की जानकारी को हिंदी के माध्यम से देने आपके साथ शेयर करने वाली वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप कही पर भी रहकर अपने हेल्थ से रिलेटेड कोई भी प्लान का चुनाव आसानी से कर सकते है।