15+ Best Health Insurance Companies In India 2023

Share This Post

आज हम इस पोस्ट में Best Health Insurance Companies In India के बारे में विस्तार से जानेंगे। और साथ 15+ Best Health Insurance Companies In India 2023 कौन कौन सी है जिनका दावा निपटान अनुपात अच्छा है, तो बने रहे हमारी इस जानकारी के साथ।

वैसे तो इस मार्केट में बहुत सारी Health Insurance Companies है। लेकिन सबसे बेस्ट कौनसी है, जिनको इस्तेमाल करना सरल हो और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान बिना किसी रुकावट के धन राशि की हेल्प करे, ये तय करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।

आप से अनुरोध है की आप जब भी अपने लिए या फिर अपने परिवार के लिए (हेल्थ सुरक्षा कवच) यानि के Health Insurance Policy Plan Purchase करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से जाँच करे।

ताकि आने वाले समय में जरुरत पड़ने पर आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। और आपने किसी कम्पनी से हेल्थ इन्स्योरेन्स लिया है इसका बिलकुल भी अफ़सोस ना हो। इसलिए समय रहते जानकारी जरूर ले।

आज हम आप लिए 15+ Best Health Insurance Companies लेकर आये है। और इनके बारे में अच्छे से जानकारी दी है जिन्हे आप पढ़कर समझ सकते है, की कौनसी Best Health Insurance Company है, जिसका प्लान आपको खरीदना चाहिए।

15+ Best Health Insurance Companies In India 2023

Best Health Insurance Companies In India: अगर आपको कोई भी हेल्थ इन्स्योरन्स पॉलिसी प्लान खरीदना ही तो पहले इस जानकारी को अच्छ से समझ लीजिये। बाद में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी हेल्थ इन्स्योरेन्स पॉलिसी प्लान लेने में।

जानकारी के लिए बतादे की हेल्थ इंश्योरेंस ईमानदारी, सहयोग, नवाचार, सम्मान और ग्राहक-केंद्रितता के पावन मूल्यों पर चलता है। हेल्थ इंश्योरेंस रोगी को मेडिकल में एडमिट होने, कैशलेस मेडिकल में एडमिट होने,मेडिकल में एडमिट होने से पहले और बाद में मेडिकल में एडमिट होने, कमरे के किराए पर कैपिंग, डे-केयर ट्रीटमेंट, वैकल्पिक क्रिटिकल इलनेस कवर और साथ में वैकल्पिक मैटरनिटी कवर आदि सहित बहुत सारे बेनिफिट प्रदान करता है।

हेल्थ इंश्योरेंस बीमा क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में बहुत सारी कम्पनिया है। कंपनी के बेस्ट परफॉरमेंस के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए, नीचे दी गई प्रमुख विशेषताओं पर एक नज़र अवश्य डालें, जो आपको कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर Best Health Insurance Companies In India विश्लेषण करने में आपकी बहुत मदद करेंगी।

हमने निचे कुछ पॉइंट के जरिये आपके साथ 15+ Best Health Insurance Companies In India 2023 की जानकारी शेयर की है। जो आपको हेल्थ इन्स्योरेन्स पॉलिसी प्लान ले से पहले समझना बहुत जरुरी है, इसलिए दिन से पढ़े और समझे।

15+ Best Health Insurance Companies In India 2023 की फुल जानकारी इस प्रकार से है :

Best Health Insurance Companies In India
Best Health Insurance Companies In India

1. Star Health Insurance Company Ltd.

Star Health Insurance Company: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की शुरुआत लगभग सन 2006 में हुई थी। और स्टार हेल्थ कंपनी भारत की पहली स्टैंडअलोन हेल्थ इन्स्योरेन्स प्रदाता है।

स्टार हेल्थ कंपनी के पास अभिनव उत्पादों के साथ एक बेहतरीन उत्कृष्ट सेवा है, जो व्यक्तिगत रूप से परिवारों और कॉर्पोरेट को पूरा करती है।

स्टार हेल्थ इन्स्योरेन्स कंपनी व्यक्तिगत दुर्घटना और विदेशों में स्टर्लिंग की सेवाएं प्रदान करती है। जैसे की यात्रा बीमा। मुख्य रूप से स्टार हेल्थ इन्स्योरेन्स कंपनी के bancassurance, और विभिन्न बैंकों के साथ बहुत ही अच्छे संबंध है।

अगर दावा अनुपात की बात की जाये तो बीमाकर्ता के पास से किया गया दावा अनुपात होता 63% है। और साथ में आज कंपनी के अंदर देश भर में 11000+ कर्मचारी और तक़रीबन 550+ शाखाएं हैं।

2. Max\Niva Bupa Health Insurance Company Ltd.

Max\Niva Bupa Health Insurance Company: जानकारी के लिए बतादे की मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स इंडिया लिमिटेड साथ में बूपा ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

अपने पॉलिसीधारक के कवरेज को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के पास एक बेहतरीन स्मार्ट टॉप-अप विकल्प हैं। और 4000 मैक्स बूपा नेटवर्क अस्पतालों के साथ, पॉलिसीधारक कैशलेस उपचार की पेशकश का फायदा उठा सकता हैं। अगर बात की जाये दवा अनुपात की तो मैक्स बूपा का दावा किया गया अनुपात 54% है ।

3. Bajaj Allianz Health Insurance Co. Ltd.

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड: Bajaj Allianz General Insurance Company और Bajaj Finserv Limited साथ में Allianz SE का संयुक्त उपक्रम है।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी हेल्थ-गार्ड, सिल्वर हेल्थ और साथ में स्टार पैकेज, कंपनी ज्यादा फायदे के साथ टीपीए सेवाएं प्रदान करने वाली पहली एक बेहतरीन कंपनी थी।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी कैशलेस क्लेम सेटलमेंट करती है और सुविधा 6500 से अधिक हॉस्पिटल में। इसका लागबहग दावा अनुपात 85% है और यह 1 घंटे के अंदर अपने कैशलेस दावों का निपटान करती है।

best-health-insurance-companies-in-india
best-health-insurance-companies-in-india

4. The Oriental Insurance Company Ltd.

The Oriental Insurance Company: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड यह एक सरकारी स्वामित्व वाली जनरल हेल्थ इन्स्योरेन्स कंपनी है जो भारत के अंदर हेल्थ इन्स्योरेन्स उत्पादों की एक बेहतरीन पेशकश करती है।

इसमें 60 साल से अधिक वर्ष के किसी को भी मेडिकल टेस्ट नहीं कराना होगा। और अगर नेटवर्क हॉस्पिटल की बात करे तो ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने लगभग 4300 से अधिक नेटवर्क अस्पतालों के साथ टाई-अप किया है

जो पॉलिसीधारक को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कैशलेस उपचार सेवा प्रदान करता है। कंपनी का दावा किया गया अनुपात 108.80% है।

5. Aditya Birla Health Insurance Company Ltd.

Aditya Birla Health Insurance Company: आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की एक बहुत अच्छी कंपनी है। इस कंपनी ने अपने पॉलिसीधारको के लिए जनरल बीमा सेवाओं को सरल बनाने के लिए इस सेवा की शुरआत की थी।

अगर बात मार्किट की की जाये तो आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड कंपनी का पूरे विश्व में बीमा कंपनियों नाम है जैसे की पूर्वी दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया।

अगर आप आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड कम्पनी से अपना हेल्थ इन्स्योरेन्स करवाना चाहते है तो हमने नीचे बीमा खरीदने पर होने वाले बेनिफिट्स विशेषताएँ के बारे में पॉइंट के माध्यम से बताया है:

  • इस इन्स्योरेन्स कंपनी का देश भर में 5850 से ज्यादा मेडिकल में कैशलेस इलाज का प्रावधान।
  • इस कम्पनी में पॉलिसीधारक को 800 से ज्यादा फिटनेस सेंटर, योग, और जिम की बेहतरीन सुविधा मिलती है।
  • इस कम्पनी में पॉलिसी धारक 250 से ज्यादा शहरों में और 2300 से ज्यादा फार्मेसी में छूट ले सकता है।
  • प्लान के अनुसार आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड कम्पनी में इन पेशेंट आयुष इलाज का कवर भी मिलता है।
  • यह इन्स्योरेन्स कंपनी फिटनेस सेंटर, वैलनेस सेंटर, हॉस्पिटल सेंटर और डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधा भी प्रदान करती है।

6. Care Health Insurance Company Ltd.

Care Health Insurance Company: केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड कम्पनी को पहले रेलगेर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था अब इस कंपनी ने इन्स्योरेन्स इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में बेहतरीन बढ़त हासिल की है।

इस कंपनी का 2018-2019 के वित्तीय साल का इन्करड क्लेम रेश्यो 93 प्रतिशत है। फोर्टिस अस्पताल के द्वारा इसको लगातार सुझाते हैं और इसकी तारीफ भी की जाती हैं।

हमने नीचे केयर हेल्थ इंश्योरेंस (रेलिगर हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से मशहूर) की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएँ दी है जिन्हे आप पढ़ कर समझ सकते है की हेल्थ इन्स्योरेन्स के लिए कौनसी कंपनी का चुनाव करे :

  • इस में हर एक के लिए कोई न कोई नया विकल्प है जैसे की : व्यक्तिगत प्लान, फ़माइली फ्लोटर, मधुमेह के लिए प्लान, रक्त्चायप के लिए प्लान, वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्लान और साथ में अन्य टॉप अप प्लान।
  • बीमा कर्ता ज्यादातर मामलों में 2 घंटे के अंदरनगद रहित दावे का अनुमोदन प्रदान करता है।
  • ज्यादातर योजनाएं इन्स्योरेन्स करने वाले सदस्यों को वार्षिक स्वास्थ्य जांच सुविधा प्रदान करती हैं।
  • पुरानी बीमारियों और वार्षिक दिल का चेक उप के लिए इस कंपनी के पास केयर हेल्थ केयर हार्ट प्लान भी मौजूद है।
Best Health Insurance Companies In India
Best Health Insurance Companies In India

7. IFFCO Tokio Health Insurance Co. Ltd.

IFFCO Tokio Health Insurance Company: IFFCO का मतलब ‘इंडियन फार्मर फ़र्टिलाइज़र को-ऑपरेटिव’ (इफको) है। निचोड़ो फायर ग्रुप और एक जापानी सौंपने टक्किओ मरीन के साथ आने पर इफको टोकियो सामान्य इन्स्योरेन्स ने देश भर में 4 दिसम्बर 2000 से अपने काम की शुरुआत की थी।

अपने बेहतरीन प्रदर्शन को प्रदर्शित करने के लिए इंडियन फार्मर फ़र्टिलाइज़र को-ऑपरेटिव’ (इफको) कंपनी के पास इन्कुररेड क्लेम रेश्यो 102 प्रतिशत है।

इन्कुररेड क्लेम रेश्यो कंपनी द्वारा एक वर्ष में एकत्रित प्रीमियम और सेटल किये गए सभी क्लेम का अनुपात है। हमने नीचे ऐसे कुछ पॉइंट दिए हैं जिसके कारण आपको इफको टोक्यो हेल्थ इंश्योरेंस से हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए व नहीं इसके बारे में अच्छे से पता चल जायेगा :

  • इफको टोक्यो प्लान में आप अपने परिवार को बीमारी, तबियत ख़राब होने पर, चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती होने पर और सर्जरी, ट्रनसप्लांट आदि की ज़रूरत के समय कवर कर सकते हैं।
  • इफको टोक्यो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की मोथेरेपी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, पेसमेकर, रेडियोथेरेपी, डायलिसिस, ऑक्सीजन, सर्जिकल उपकरण, खून, ओपेरटशन थिएटर, मेडिसिन आड़े पर हुए सभी प्रकार के खर्च की पूर्ती करता है।
  • इस प्लान का फायदा गांव के लोग भी ले सकते है क्योकि ये प्लान गांव के लोगों के लिए भी है।
  • इस कंपनी के पास अपने पोलिसीधारको के क्लेम को सरलता से जल्दी सेटल करने के लिए बेहतरीन जानकारी है।
  • पुरानी हेल्थ इन्स्योरेन्स पॉलिसी पर कुछ अतिरकित शुल्क देकर आप विकट बीमारी को भो कवर कर सकते हैं।

8. Kotak Mahindra Health Insurance Company Ltd

Kotak Mahindra Health Insurance Company: कोटक महिंदरा जीआई कोटक महिंद्रा बैंक की एक बेहतरीन कंपनी है ये हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साथ अन्य जनरल इन्स्योरेन्स क्षत्रों में भी काम करती है।

कोटक महिंदरा हेल्थ इन्स्योरेन्स कंपनी की देश भर में तक़रीबन 13 से भी ज्यादा ब्रांच है। और उपभोक्ता इसके बहुत से उन्मूलित प्लान में से अपने और अपनों के लिए कई प्रकार के फायदे और साथ में विशेषताएँ ले सकता हैं जो निचे निम्नलिखित है:

  • कोटक हेल्थ प्लान को मेडिकल इमरजेंसी एडमिट से लेकर जानलेवा बीमारी जैसे की : लिवर बीमारी, ट्यूमर, कोमा आदि के लिए कवर लिया जा सकता है।
  • इसके अंदर एक और बेहतरीन प्लान है जो की ऑर्गन ट्रांसप्लांट, दिल का दौरा और व्यक्तिगत दुर्घटना को कवर करता है।
  • कोटक सिक्योर शील्ड प्लान पॉलिसीधारक सदस्यों को बाल शिक्षा के बेनिफिट सहित नौकरी हितलाभ की हानि भी प्रदान करता है।
  • इस प्लान के अंदर पॉलिसीधारक के लिए बेहतरीन बेनिफिट इस प्रकार से हैं : होम नर्सिंग, एयर एम्बुलेंस कवर, विजिट, मैटरनिटी कवर, नई बोर्न बेबी कवर आदि और साथ में अन्य लाभ।

9. Reliance Health Insurance Co. Ltd.

Reliance Health Insurance Company: रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस भारत की एक बहुत ही फेमस इन्स्योरेन्स कंपनी है। अगर रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस के ऑफिस की बात की जाये तो देश भर में तक़रीबन 139 ऑफिस हैं।

साथ में Reliance Health Insurance Company अपने पोलिसीधारको को बहुत ही आसान सुविधा देती है। इस कम्पनी की कुछ शाखाएं भारत के बहार भी मौजूद है। और इसके पॉलिसीधारक ऐसेमी, कॉर्पोरेट और व्यक्ति हैं।

अब रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से ऑनलाइन खरीद के साथ साथ यह और भी सरल हो गए हैं। जिन्हे आप निचे पढ़ सकते हो :

  • इस बीमा कंपनी को आप प्रीमियम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम के ज़रिये ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस बीमा राशि के ख़त्म होने पर फिर से आरम्भ करने की सुविधा का प्रावधान देता है।
  • बहुत पहले से चल रही बीमारियों को 4 साल की प्रतीक्षा अवधि के बाद शामिल किया जाता है।
  • सभी प्लान में 4 क्लेम फ्री वर्ष के बाद हेल्थ चेक उप के लिए लिया गया खर्च वापस कर दिया जाता है।
Best Health Insurance Companies In India
Best Health Insurance Companies In India

10. SBI Life Insurance Company Ltd.

SBI Life Insurance Company: इससबीआइ हेल्थ इन्स्योरेन्स कम्पनी को लिमिटेड भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) और साथ में इन्शुरन्स ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के बीच का समझौता है। इसके अंदर एसबीआइ के 74 प्रतिशत शेयर हैं और इन्शुरन्स ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के लगभग 26 प्रतिशत।

अगर ब्रांच की बात की जाए तो इसकी पूरे विश्व में लगभग 14,000 ब्रांच है। इसका 2018-2019 का इन्कुररेड क्लेम रेश्यो 52 प्रतिशत रहा था और इसने 198876 पॉलिसी बेचीं दी थी।

नीचे हमने एसबीआइ हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के फायदे और साथ में इसकी कुछ मुख्य विशेषताएँ दी हैं जिन्हे आप पढ़ कर और भी इसके बारे में जानकारी ले सकते है :

  1. इस में पॉलिसीधारक 50,000 से 5 लाख तक के इन्स्योरेन्स राशि का चुनाव कर सकता हैं।
  2. इस में साफ़ मेडिकल रिकॉर्ड वाले पॉलिसीधारक को 45 वर्ष की उम्र तक कोई भी मेडिकल टेस्ट नहीं करवाना पड़ता।
  3. ज्यादातर प्लान हॉस्पिटल एडमिट से पहले, बाद्द और नर्सिंग खर्च का भी ध्यान रखते हैं।
  4. इसके साथ ही, एसबीआई हेल्थ इन्स्योरेन्स प्लान को आप ऑनलाइन रेन्यु भी करवा सकते है।

11. United Health Insurance Company Ltd.

United Health Insurance Company: यूनाइटेड इंडिया इन्स्योरेन्स को लिमिटेड 22 कंपनियों का मर्जर है और इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है। United Health Insurance Company भारत की बहुत ही मशहूर सामान्य इन्स्योरेन्स कंपनी है।

यह कम्पनी अपने पॉलिसीधारकों को सस्ता और उन्मूलती इन्शुरन्स प्लान देती है। और साथ में यूनाइटेड इंडिया को अपने सॉल्वेंसी रेश्यो और क्लेम देने की क्षमता के लिए आईसीआरए मान्यता मिली है।

ये कम्पनी आने पॉलिसीधारक को हेल्थ इन्स्योरेन्स पर क्या – क्या फायदा देती है उन्हें आप निचे पढ़ सकते है :

  • यूनाइटेड इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी का देश भर में लगभग 4000 अस्पतालों का नेटवर्क है और इसके अंदर पॉलिसीधारक को कैशलेस इलाज मिलता है।
  • तीन क्लेम फ्री वर्ष के बाद पॉलिसी धारक फ्री मेडिकल चेक उप भी करवा सकता है।
  • यह बीमा कंपनी अपने लिए, अपने जीवनसाथी के लिए, अपने परिवार के लिए एक ही प्लान लेने पर 5 प्रतिशत तक की छूट भी देती है।
  • इस पॉलिसी को देखने, समझने और अपने लिए सही प्लान का चुनाव और कंपनी समाप्त करने 15 दिन का लुकआउट पीरियड देती है।
  • व्यक्तिगत और परिवार प्लान के प्रीमियम भुगतान पर इस कंपनी में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
Best Health Insurance Companies In India
Best Health Insurance Companies In India

12. Royal Sundaram Health Insurance Company Ltd.

Royal Sundaram Health Insurance: पूर्व में रॉयल सुंदरम अलायन्स इन्स्योरेन्स को लिमिटेड के नाम से फेमस, रॉयल सुंदरम सामान्य इन्स्योरेन्स को लिमिटेड को अपने एक बेहतरीन क्लेम सेटलमेंट सेवाओं के लिए बहुत से पुरस्कार से नवाजा गए हैं।

इस कम्पनी के अंदर आपको कम पैसे में भी बेहतर प्लान देखने को मिल जायेंगे। यह कंपनी विस्तृर प्लान के साथ बेनिफिट और विशेषताएँ भी देती है।

  • रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में न विश्व भर में होने वाले मेडिकल एडमिट के खर्चे को और 11 विकट बीमारियों को कवर करने के लिए बनाया गया है।
  • इस Royal Sundaram Life Line Supreme Plan के अंदर 11 विकट बीमारियों के लिए सेकंड ओपिनियन भी देता है।
  • यहाँ पर पॉलिसी धारक इन्स्योरेन्स राशि के 10-50 प्रतिशत का नो क्लेम बोनस भी मिलता है। एक वर्ष में क्लेम करने पर भी यह कम नहीं होता।
  • इस प्लान में अगर इलाज के दौरान किसी कारणवश कवरेज खत्म इन्स्योरेन्स राशि और नो क्लेम की छूट मिलती है।
  • बहुत से प्लान में डोमिसिलियर्य मेडिकल एडमिट और मैटरनिटी कवर भी मिलता है।

13. Navi Health Insurance Company Ltd.

Navi Health Insurance Company: नवी हेल्थ इंश्योरेंस नवी टेक्नोलॉजीज की पूर्ण स्वामित्व वाली समय के साथ सहायक कंपनी है, जो सचिन बंसल के स्वामित्व वाली एक बेहतरीन डिजिटल वित्त ऋण देने वाली संस्था है।

नवी हेल्थ इंश्योरेंस का परिचालन नवंबर 2017 में शुरू किया गया था। और नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप के जरिए से कंपनी ने अपने बीमा उत्पादों को बेचने का एक डिजिटल तरीका अपनाया था।

Navi Health Insurance के लगभग 1.1 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं और मोटर, संपत्ति, वाणिज्यिक और गैजेट बीमा समाधानों के साथ ये कई प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की सुविधा प्रदान करती हैं।

14. Vidal Health Insurance Company Ltd.

Vidal Health Insurance Company: विडाल हेल्थ इन्स्योरेन्स भी बिमा सेक्टर में एक मशहूर कम्पनी है। Vidal Health Insurance के पास चौबीसों घंटे अपने पोलिसीधारको को उनके समस्याओं के साथ सहायता करने के लिए एक बेहतरीन कस्टमर केयर सेंटर भी है।

विडाल हेल्थ इन्स्योरेन्स के अंदर ये सभी प्रकार की सेवाएं एक अद्वितीय हेल्थ कार्ड के साथ मिलती हैं जो पोलिसीधारको को इनके पैनल में शामिल सेवा प्रदाता नेटवर्क के व्यापक नेटवर्क पर हेल्थ इन्स्योरेन्स बेनिफिट प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।

Best Health Insurance Companies In India
Best Health Insurance Companies In India

15. New India Assurance Health Insurance Company

New India Assurance Health Insurance Company: न्यू इंडिया अश्योरन्स हेल्थ कंपनी जो की एक सरकारी बिमा कंपनी है इस कम्पनी का निर्माण सन 1919 में हुआ था।

ये भी एक बहुत अच्छी हेल्थ इन्स्योरेन्स कंपनी है और इसको अपनी मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए जाना जाता है। यह कंपनी अलग अलग मेट्रो के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बेनिफिट देती है।

इसका 2018-2019 का इन्कुररेड क्लेम रेश्यो 103.74 प्रतिशत था। न्यू इंडिया अश्योरन्स कंपनी की कुछ महतवपूर्ण विशेषताएँ इस प्रकार से है :

  1. न्यू इंडिया अश्योरन्स कंपनी अपने और अपने पूरे परिवार के लिए, जीवनसाथी के लिए और दो आश्रित बच्चों के लिए विस्तृत हेल्थ इंश्योरेंस प्लान देती है।
  2. न्यू इंडिया कैंसर गार्ड पॉलिसी के अंदर बीमा कंपनी कैंसर कवरेज देती है।
  3. ग्लोबल कवरेज के लिए कंपनी एक बेहतरीन न्यू इंडिया मेडिक्लेम पॉलिसी देती है।

Conclusion For Best Health Insurance Companies In India

दोस्तों आप सभी को आज की ये “Best Health Insurance Companies In India” हमारे द्वार शेयर की गई जानकारी आपको कैसी लगी और Best Health Insurance Companies In India इस तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमे फॉलो भी कर सकते है।

इस पोस्ट में Best Health Insurance Companies In India के बारे में दी गई जानकारी कम्पलीट इंटरनेट के माध्यम से ली है। अगर आप को Best Health Insurance Companies In India के बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट का सकते है।

नमस्कार दोस्तो, HealthInsuranceTips.info - हेल्थ इन्स्योरेन्स की हर प्रकार की जानकारी को हिंदी के माध्यम से देने आपके साथ शेयर करने वाली वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप कही पर भी रहकर अपने हेल्थ से रिलेटेड कोई भी प्लान का चुनाव आसानी से कर सकते है।