Bajaj Allianz Health Insurance Review & Benefits In Hindi
Bajaj Allianz Health Insurance Review in Hindi: आज इस पोस्ट में हम Bajaj Allianz Health Insurance in Hindi | बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा को अच्छे से समझने वाले है और इस हेल्थ इंश्योरेंस के क्या क्या फायदे है। और इस Health Insurance को कैसे लिया जाता है। पूरी जानकारी हिंदी में।
अगर आप अपना या अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले ले। ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े।
कोई भी Health Insurance खरीदने से पहले उसकी Insurance Policy को एक बार जरूर चेक करे। क्योकि बीमाकर्ता का उसके अंदर भविष्य छुपा हुआ होता है।
बीमाकर्ता को उससे क्या क्या फायदे मिलने वाले है और उसमे Health Insurance Company ने क्या क्या शर्ते लागु की है ये सब लिखा होता है। इसलिए बिमा लेने से पहले हर कंपनी की Health Insurance Policy को अवश्य पढ़े।
दोस्तों आज हम Bajaj Allianz Health Insurance कंपनी का रिव्यु करने वाले है और आपको समझाने वाले है की इस कंपनी से आप कैसे अपना Health Insurance Purchase कर सकते है और इसके क्या क्या बेनिफिट्स है। तो चलिए अब हम सबसे पहले बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? इसके बारे में जानेंगे।
बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? | What Is Bajaj Allianz Health Insurance In Hindi?
What Is Bajaj Allianz Health Insurance: जानकारी के लिए बतादे की Bajaj Allianz General Insurance कम्पनी, बजाज फिनसर्व लिमिटेड कम्पनी और एलियांज एसआई के बीच में एक संयुक्त उद्यम के रूप में निर्मित की गई है। इस कम्पनी का निर्माण 2001 में हुआ था। और इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में में बना हुआ है।
- इसे भी पढ़े – Max Bupa Health Insurance In Hindi And Benefits
Bajaj Allianz Health Insurance कम्पनी अपने ग्राहकों को भिन-भिन प्रकार स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को बेचती है। कैशलैस क्लेम सेटेलमेंट पॉलिसी और इन हाउस हेल्थ मैनेजमेंट जैसी प्रक्रिया आरम्भ करने वाली सबसे पहली कंपनी के रूप में Bajaj Allianz General Insurance Company को ही जाना जाता है।
बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लाभ हिंदी में | Bajaj Allianz Health Insurance Plans Benefits In Hindi
Bajaj Allianz Health Insurance कम्पनी से Health Insurance लेने के बहुत सारे लाभ है और इनको हम पॉइंट्स के जरिये आपके साथ शेयर करने वाले है जिससे आपको समझने में बहुत ही सरलता और आसानी होगी। Bajaj Allianz Health Insurance in Hindi कम्पनी के द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार से है :-
1. कैशलेस उपचार – Cashless Treatment
Bajaj Allianz Health Insurance Policy के द्वारा आप अपना हेल्थ इन्स्योरेन्स लेकर इसकी आप कैशलेस उपचार सुविधा का लाभ बेनिफिट्स ले सकते है। और आगे आप बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी के द्वारा समर्थित नेटवर्क मेडिकल में अपना इलाज कराते हैं तो आप वहां पर आपको कैशलेस उपचार की सिविधा दी जाएगी जिससे आप इसका फायदा ले सकते है।
Bajaj Allianz Health Insurance नेटवर्क के मेडिकल में अपना इलाज़ करवाने के दौरान आपको किसी भी प्रकार की कोई धन राशि मेडिकल को देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
आप अपना Bajaj Allianz Health Insurance Policy Number याद रखना, जब आप किसी नेटवर्क मेडिकल में भर्ती होते है उस समय अपना Bajaj Allianz Health Insurance Policy Number बीमा डेस्क में देना होगा, और उसके बाद आपकी बीमा कंपनी आपके बीमा दावे का भुगतान कैशलेस के द्वारा से आपके बिल्स को मेडिकल में भर देगी। यह बहुत ही त्वरित और आसान है।
2. कर लाभ – Tax Benefits:
आपको एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते है की अगर आप Bajaj Allianz Health Insurance Policy के द्वार अपना भुगतान करते है तो आपको इस पर भी आयकर अधिनियम के टैक्स का बेनिफिट्स मिलेगा। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
ये कोई जरुरी नहीं है की आपने जो Bajaj Allianz Health Insurance Policy ख़रीदा है वो आपके लिए है या फिर आपके परिवार के लिए। आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 डी के तहत टैक्स छूट का बेनिफिट्स दिया जाता है।
- इसे भी पढ़े – Star Health Insurance Review With Hospital List
हेल्थ इंश्योरंस में उम्र की भी एक अहम् भूमिका होती है। और अगर आपकी उम्र लगभग 60 साल से कम है तो आप हर साल ₹25000 तक टैक्स की कटौती के लिए अपना दावा कर सकते हैं और अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है और आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो आप हर साल ₹50000 तक की टैक्स की कटौती के लिए अपना का दावा कर सकते हैं।
3. दैनिक मेडिकल नकद – Daily Hospital Cash:
Bajaj Allianz Health Insurance Policy के द्वारा आप दैनिक मेडिकल नगद राशि की सुविधा का फायदे ले सकते है। और इसके चलते आप अपन मेडिकल में एडमिट होने के बाद से अपनी प्रतिदिन के खर्चे को आसानी से चुका सकते हैं।
4. संचयी बोनस (Cumulative Bonus)
अगर आप Bajaj Allianz Health Insurance Policy लेते है और आप अपनी हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी में किसी भी प्रकार का कोई दावा पेश नहीं करते हैं तथा नवीनीकरण के लिए दोबारा से अप्लाई करते हैं तो आपको स्वास्थ्य बीमा राशि में पहले साल के लिए 5% और अगला हर दावा मुक्त पॉलिसी नवीनीकरण के लिए 10% बीमा राशि का बेहतरीन फायदा दिया जाता है। आप ज्यादा से ज्यादा 50% तक की अधिक ( Insurance Coverage ) इंश्योराणक्र राशि का फायदा ले सकते हैं।
5. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच – Free Health Checkup:
जब भी आप Bajaj Allianz कम्पनी के द्वारा अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाते है तो आपको Bajaj Allianz Health Insurance Policy के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाती है। इसके द्वारा आप साल में एक बार अपनी स्वास्थ्य की जांच बिना किसी को कोई खर्चा दिए करवा सकते हैं।
6. आजीवन नवीकरणीयता (Life Long Renewability)
एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ( Health Insurance Policy ) को पॉलिसी समय समाप्त होने के बाद नवीनीकरण की बहुत आवश्यकता होती है। बतादे की आप Bajaj Allianz Health Insurance Policy को लाइफटाइम के लिए भी ले सकते है।
अतः इस तरह से आपको हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की नवीनीकरण करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी और आप इस सुविधा का बेनिफिट आप जीवन भर ले सकते है (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा कवरेज हिंदी में | Bajaj Allianz Health Insurance Coverage In Hindi
1. अस्पताल में भर्ती खर्च – Hospitalization Expenses
अगर किसी भी कारण दुर्घटना य फिर लगी हुई चोटों के इलाज़ के लिए Bajaj Allianz Health Insurance Policy अपने बीमाकर्ता को पूरी तरीके से कवर करती है। इसके माध्यम से मेडिकल में इलाज पर होने वाले सभी प्रकार के खर्चों का पूरा भुगतान बीमा कंपनी द्वारा ही किया जाता है।
2. मेडिकल में भर्ती होने से पहले और, बाद के खर्चे – Expenses Before And After Medical Admission
Bajaj Allianz Health Insurance Policy आपको बीमारी के दौरान मेडिकल में एडमिट होने पर ही नहीं बल्कि मेडिकल में एडमिट होने के पहले और एडमिट होने के बाद के सभी प्रकार के खर्चे को भी कवर करती है।
इसमें मेडिकल में एडमिट होने से तक़रीबन 60 दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के तक़रीबन 90 दिनों के बाद तक के सभी खर्चे को कवर किया जाता है जो कि केवल उपचार से ही संबंधित होते हैं।
3. अंग दाता व्यय – Organ Donor Expenses
Bajaj Allianz Health Insurance Policy के अंदर आपको एक बेहतरीन अंग दाता व्यय (Organ Donor Expenses) की भी सुविधा दी जाती है। इस सुविधा का बेनिफिट लेने के लिए किसी दूसरे के लिए अपने अंग को दान करना पड़ता है।
- इसे भी पढ़े – Health Insurance Tips In Hindi 2023
इस Bajaj Allianz Organ Donor Policy के द्वारा आप को वित्तीय रूप से कवर किया जाता है। और अगर आपको इसके दौरान किसी भी तरह का कोई भी प्रॉब्लम होती है तो उसके लिए मेडिकल इमरजेंसी के जरूरी खर्च के लिए राशि बीमा कंपनी के द्वारा की जाती है।
4. डे केयर – Day Care
इसके अंदर आपको Bajaj Allianz Health Insurance Policy के तहत डे केयर कवर भी प्रदान किया जाता है। और यही ख़ास कारण है की आपको हॉस्पिटल के अंदर ज्यादा दिन तक रहने की जरुरत नहीं है।
5. एम्बुलेंस शुल्क – Ambulance Charges
किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में बीमार से पीड़ित व्यक्ति को एम्बुलेंस में ले जाने के लिए जो खर्च लगता है वो इस Bajaj Allianz Health Insurance Policy के द्वारा कवर किया जाता है।
6. दीक्षांत लाभ (Convalescence Benefits)
इस पॉलिसी के तहत अगर आप जिस हॉस्पिटल में एडमिट हुए है उसके अंदर अगर 10 या फिर उससे भी ज्यादा समय के लिए मेडिकल में एडमिट होते है तो आपको हर वर्ष तक़रीबन ₹5000 फायदे के रूप में दिए जाएंगे।
7. आयुर्वेदिक / होम्योपैथिक व्यय – Ayurvedic / Homeopathic Expenses
अगर किसी कारन आप वैकल्पिक बिमारी के इलाज़ के रूप में आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक इलाज को अपनाना चाहते हैं तो इस पर भी होने वाले सभी खर्चे को भी इस पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
8. मातृत्व व्यय और नवजात शिशु कवर – Maternity Expenses and Newborn Baby Cover
Bajaj Allianz Health Insurance Policy के अंदर कुछ नियम और शर्तों है और इनके अधीन मातृत्व और नवजात शिशु के लिए भी एक बेहतरीन कवरेज प्रदान करती है।
9. दैनिक नकद लाभ – Daily Cash Profit
यह पॉलिसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को मेडिकल में एडमिट होने पर दैनिक नगद लाभ (Daily Cash Profit) भी प्रदान करती है। और इसका उपयोग बीमाकर्ता अपनी जरूरत के अनुसार मेडिकल में कर सकता हैं।
बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा बहिष्करण हिंदी में | Bajaj Allianz Health Insurance Exclusion In Hindi
Bajaj Allianz Health Insurance Review Policy के बहिष्करण इस परकर से हैं-
1. बाहरी उपकरण – External Equipment:
बाहरी उपकरण का मतलब है जैसे की – चश्मा, कॉन्टैक्ट लेंस, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, कृत्रिम दांत आदि के कारण हुए खर्चे को भी इस पॉलिसी की योजनाओं से बाहर रखा गया है।
2. भारत के बाहर उपचार – Treatment outside India:
Bajaj Allianz Health Insurance Policy में आप को भारत से बाहर से मिलने वाले किसी भी प्रकार के बीमारी के खर्च को कवर नहीं करती है। यह पॉलिसी केवल भारत में मेडिकल खर्च को कवर करती है।
3. युद्ध के कारण – Causes of War:
इस पॉलिसी के अंदर युद्ध के कारण होने वाले किसी प्रकार की हानि के उपचार में हुए खर्चे को कवर नहीं करती है। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
4. प्लास्टिक सर्जरी – Plastic Surgery:
Bajaj Allianz Health Insurance Policy के तहत किसी भी तरह की कोई भी कॉस्मेटिक सर्जरी को कवर नहीं करता, क्योकि जब तक की यह कैंसर, जलने, आकस्मिक चोटों के इलाज़ के लिए आवश्यक ना मानी जाए।
5. दंत चिकित्सा उपचार – Dental Treatment:
Bajaj Allianz Health Insurance Policy के अंतर्गत ये कम्पनी दंत चिकित्सा उपचार को कवर नहीं करती है जब तक की यह किसी भी एक्सीडेंटल दुर्घटना के कारण ना हुई हो।
6. आत्म-चोट – Self-Injury:
अगर आप अपने आपको किसी भी कारण जान बूझकर चोंट पहुंचाते हो तो इस पर होने वाले मेडिकल खर्च को Bajaj Allianz Health Insurance कम्पनी कवर नहीं करती। इसके खर्चे की जिम्मेवारी आपकी खुद की होगी।
बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस ही क्यों खरीदें | Why Buy Bajaj Allianz Health Insurance In Hindi?
अब हम जानेंगे की Bajaj Allianz Health Insurance Policy को ही क्यों खरीदना चाहिए, इस पर विस्तार से पॉइंट्स के जरिये चर्चा करेंगे। जिनसे आपको ये मालूम होगा की Bajaj Allianz Health Insurance Policy को खरीदना आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।
- यह कम्पनी देश भर में लगभग 7000 से अधिक मेडिकल में कैशलेस प्लेन की सुविधा प्रदान करती है।
- इस कम्पनी में कैशलैस क्लेम का सेटलमेंट लगभग एक घंटे के अंदर किया जाता है।
- इस कम्पनी के द्वारा हर प्रकार की बीमाकर्ता की सेवा के लिए 24 घंटे कॉल सहायता की सुविधा दी जाती है।
- इन पॉलिसी के अंदर दावों का निपटान बहुत ही काफी तीव्र गति से किया जाता है। इसमें लगने वाला समय कम है।
- जानकारी के लिए बतादे की कम बजट में ये कम्पनी अधिक कवरेज प्रदान करती है।
- आप इस पॉलिसी को ऑनलाइन भी परचेस कर सकते है और इसके साथ ही आपको ऑनलाइन नवीनीकरण का विकल्प भी मिलता है।
- आप इस कम्पनी में इसके मोबाइल ऐप के जरिये से इन्स्योरेन्स क्लेम कर सकते हैं
- इस कम्पनी के द्वारा आप देशभर में फैले हुए नेटवर्क के किसी भी अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज़ करवा सकते है।
बजाज एलियांज हेल्थ इन्शुरन्स ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे | Bajaj Allianz Health Insurance Online Apply
आप Bajaj Allianz Health Insurance को दो प्रकार से Apply कर सकते हो, Offline या फिर Online।
- अगर आप बजाज एलियांज हेल्थ इन्शुरन्स को ऑफलाइन खरीदना चाहते है तो अपने नजदीकी Bajaj Allianz के ऑफिस में जाकर फॉर्म सबमिट कर सकते है।
- अगर आप बजाज एलियांज हेल्थ इन्शुरन्स ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये अप्लाई कर सकते है।
इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ Bajaj Allianz Health Insurance Online Apply कैसे करते है इसके बारे में ही बताएँगे। क्योकि इस कम्पनी से Health Insurance Purchase करना बिलकुल ही आसान है तो चलिए अब हम पॉइंट के जरिये समझते है की इस कम्पनी का Health Insurance Purchase कैसे करे।
- इसे भी पढ़े – Care Health Insurance Review And Benefits In Hindi
इस कम्पनी बजाज एलियांज हेल्थ पॉलिसी ने ऑनलाइन इन्स्योरेन्स खरीदने के लिए एक एप्लीकेशन का निर्माण भी किया है। लेकिन हम Bajaj Allianz Health Insurance की ऑफिसियल वेबसाइट से Step By Step इन्स्योरेन्स पॉलिसी खरीदेंगे।
Step : 1 सबसे पहले आप Bajaj Allianz की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद होम पेज पर Health Insurance Tab पर For Individuals और For Family ऑप्शन पर Buy Now के Button पर ओके करके New Policy के लिए एप्लीकेशन भेज सकते है। और अब Buy Now पर ओके करे। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
Step : 2 अब आप इस फॉर्म को पूरा भरे
- आप अपना नाम दर्ज करे।
- इसके साथ अपना Surname भी लिखे।
- अब आप इसके अंदर अपना Mobile Number लिखे।
- इसके बाद आप अपनी ईमेल ID डाले।
- इसके बाद आप अपनी Date of Birth लिखे।
- अपना Residence Pin Code एंटर करे।
- इस Step को ऐसे ही रहने दे यहाँ पर कुछ भी नहीं करना है।
- अब आखिर में आप Proceed Button पर ओके करे।
जब आपका ये फॉर्म कम्पलीट हो जायेगा तो इसके बाद आपको 3 प्रॉसेस और करने के लिए बोला जायेगा। अब ये आप पर देपेंद है की आप इसको इतना भरकर या फिर पूरा भरकर Process करना चाहोगे। इसके बाद इस कम्पनी में आपका आप्लिकेशन सबमिट हो जायेगा।
- इसे भी पढ़े – Credit Card Latest News For Today
सबमिट होने के बाद आपको इस कम्पनी की तरफ से एक फ़ोन भी किया जायेगा जिसके जरिये आपको इस हेल्थ इन्शुरन्स की इन्फॉर्मेशन भी दी जाएगी। इसके बाद आप जो चाहे, जैसी चाहे इस कम्पनी से Health Insurance Policy खरीद सकते है।
इसके साथ ही आप Health Insurance Claim Form, Insurance Premium, Benefits, Cashless Hospital list, Customer Care Number के बारे मे और अधिक जानकारी लेने के लिए बजाज एलियांज ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
बजाज एलियांज हेल्थ इन्शुरन्स कस्टमर केयर नंबर – Bajaj Allianz Health Insurance Customer Care Number
आपको इससे रिलेटेड कोई भी परेशानी है तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके भी अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है और इसकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की जानकारी (Health Insurance Policy Information) के बारे में और भी अच्छे से जान सकते है।
Bajaj Allianz Health Insurance Customer Care Toll Free Number
- Sales: 1800-209-0144
- Service: 1800-209-5858
बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस प्लान | Bajaj Allianz Health Insurance Plan
अगर ग्राहक की बात की जाये तो देश भर में बजाज आलियांज के तक़रीबन 10 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और ऐसे व्यापक उपभोक्ता के आधार को पूरा करने के लिए बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस के पास बीमा योजनाओं की एक बहुत ही बेहतरीन श्रृंखला है।
- इसे भी पढ़े – Navi Health Insurance Review And Benefits In Hindi
लेकिन आपको बतादे की Bajaj Allianz Health Insurance Plan को हम पूरी तरह से इस पोस्ट में कवर नहीं कर पाएंगे इसलिए उसकी ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया है आप उस पर ओके करके बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को देख सकते हो।
बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस हॉस्पिटल लिस्ट | Bajaj Allianz Health Insurance Hospital List
बजाज आलियांज नेटवर्क हॉस्पिटल्स में पैन इंडिया का एक बहुत ही विशाल वर्तमान क्षेत्र है। जिसके अंदर 7,600 से अधिक कैशलेस अस्पतालों का एक अच्छी तरह से कनेक्टेड नेटवर्क, बजाज आलियांज इंश्योरेंस कम्पनी यह सुनिश्चित करता है कि आप मेडिकल रूप से अच्छी तरह से सुरक्षित रहें, चाहे आप किसी भी शहर या फिर गांव में रहें।
अगर आपको Bajaj Allianz Health Insurance Hospital List के बारे में जानकारी चाहिए तो इस लिंक पर ओके करे।
Conclusion For Bajaj Allianz Health Insurance Review
दोस्तों आपको आज की हमारे द्वारा शेयर की गई Bajaj Allianz Health Insurance Review & Benefits In Hindi ये जानकारी कैसी लगी। और अच्छी लगी हो तो आप हमें फॉलो जरूर करे। और कुछ समझ ना आया हो तो आप हमें कमेंट करके भी पूछ सकते है।
Bajaj Allianz Health Insurance Review पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद
FAQ For Bajaj Allianz Health Insurance Review
1. बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करने के भिन-भिन तरीके क्या हैं?
उत्तर: इसके अंदर मुख्य रूप से तीन मोड दिए है जिनके माध्यम से आप बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की हर प्रकार की प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकते हैं-
- – ऑनलाइन पेमेंट
- – ईसीएस (एक बैंक से दूसरे बैंक में निधि अंतरण का इलेक्ट्रॉनिक तरीका)
- – बीमा कंपनी के कार्यालय में चेक या नकद भुगतान द्वारा
2. क्या मैटरनिटी कवर किसी बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत आता है?
उतर: हां, कुछ बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स के तहत, बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को मैटरनिटी और नवजात शिशु को कवर मिलेगा।
3. बजाज आलियांज क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस के तहत कौन सी बीमारियाँ शामिल हैं?
उत्तर: बजाज आलियांज की क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी के तहत, आप 10 प्रमुख क्रिटिकल इलनेस के लिए कवर किए गए हैं:-
- – पहला दिल का दौरा पड़ने पर
- – ओपन चेस्ट सीएबीजी (कोरोनरी आर्टरी डिजीज रिसीविंग सर्जरी)
- – स्थायी लक्षणों में स्ट्रोक परिणाम
- – निर्दिष्ट गंभीरता का कैंसर होने पर
- – नियमित डायलिसिस की आवश्यकता वाले गुर्दे की विफलता
- – मेजर ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन पर
- – पर्सिस्टिंग लक्षणों के साथ मल्टीपल स्केलेरोसिस
- – सर्जरी ऑफ़ एओर्टा पर
- – प्राथमिक पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन
- – अंगों का स्थायी पक्षाघात पर
4. क्या मेरी बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भारत में कहीं भी मान्य है?
उत्तर: हां, आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पैन इंडिया में मान्य है और आप इसका इस्तेमाल अपनी हर प्रकार की स्वास्थ्य आपात स्थितियों को पूरा करने के लिए हर समय कर सकते हैं। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
5. अपने बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को कैसे रिन्यू करें?
उत्तर: अगर आपका प्लान रिन्यू पर आ गया है तो आप बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को दोबारा से रिन्यू करने के लिए, आपको इस इंश्योरर की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा
और इसके बाद आपको हेल्थ इंश्योरेंस का सेक्शन चुनना होगा। स्वास्थ्य अनुभाग से गुजरने के बाद, सभी को भरें पॉलिसी नंबर, केवाईसी विवरण, संपर्क विवरण जैसे विवरण। फिर गेट कोट पर ओके करें और ऑनलाइन के द्वारा इसका भुगतान करें।
6. बजाज आलियांज मेडिकल इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रीमियम भुगतान मोड क्या हैं?
उत्तर: आप बजाज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान लगभग तीन तरीकों से कर सकते हैं:
- – बीमाकर्ता की शाखा में चेक या नकद भुगतान
- – ईसीएस
- – ऑनलाइन पेमेंट
यदि पॉलिसीधारक ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है, तो निम्नलिखित तरीके उपलब्ध हैं:
- – डेबिट कार्ड
- – क्रेडिट कार्ड
- – नेट बैंकिंग
7. मैं अपने शहर में बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस के नेटवर्क अस्पताल की जांच कैसे कर सकता हूं?
उत्तर: इसके लिए आप बजाज आलियांज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और हेल्थ इंश्योरेंस टैब चुनें। अब आपके सामने के टैब में स्वास्थ्य उपकरण विकल्पों के तहत एक नेटवर्क अस्पताल सूची मिलेगी, जहां पर आप सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को देख सकते हैं और अपने नजदीक नेटवर्क हॉस्पिटल को खोज सकते हैं। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
8. बजाज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का टैक्स लाभ क्या है?
उत्तर: बजाज आलियांज मेडिक्लेम पॉलिसी के खरीदने से आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80डी के अनुसार कर (Tax) लाभ मिलते हैं।
9. मैं अपनी बजाज आलियांज मेडिक्लेम पॉलिसी को कैसे रद्द या सरेंडर कर सकता हूं?
उत्तर: हाँ ऐसा सम्भव है, आप बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस में अपने नज़दीकी ब्रांच ऑफिस में ओरिजिनल पॉलिसी डॉक्यूमेंट और विधिवत सरेंडर फॉर्म को साथ लेकर जाएं। अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा करें और पॉलिसी कैंसल होने के बाद आपकी पॉलिसी प्रीमियम का रिफंड शुरू कर दिया जाएगा।
10. क्या बजाज आलियांज मेडिकल इंश्योरेंस द्वारा कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है?
उत्तर: हाँ, बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी के नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करता है। (Bajaj Allianz Health Insurance Review)
4 thoughts on “Bajaj Allianz Health Insurance Review & Benefits In Hindi 2023”