अगर आप भी Aditya Birla Health Insurance कम्पनी से Health Insurance लेने की सोच रहे है तो आज हम इस पोस्ट में आपको Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi में पूरी जानकारी देने वाले है, बने रहे इस जानकारी के साथ।
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कम्पनी के पास अत्यधिक Aditya Birla Health Insurance Plans है, और इनके प्लान भी कम बजट में ज्यादा इनकम वाले है। आप बेफिक्र हो जिए आज की इस पोस्ट में हम Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi, Aditya Birla Health Insurance Benefits, Aditya Birla Health Insurance Renewal, Aditya Birla Health Insurance Hospital List, Aditya Birla Health Insurance Contact Number, Aditya Birla Health Insurance Claim Form, Aditya Birla Health Insurance Claim Status और साथ में और भी ज्यादा जानकारी देने वाले है।
जानकारी के लिए बतादे की आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स भारत में कुछ सबसे बड़ी हेल्थ इन्सुरेन्स कम्पनियाँ है उन में से एक है। Aditya Birla Health Insurance कंपनी लिमिटेड ने इन्शुरन्स बेचने की शुरुआत आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड कम्पनी के साथ मिलकर की थी।
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कम्पनी देश भर में हेल्थ इन्सुरेन्स की बहुत ही किफायती और लाभदायक अलग अलग प्रकार के इन्सुरेन्स पालिसी की एक विस्तृत श्रेणी प्रदान करती है।
इसके अंदर बहुत ही आसान श्रेणियाँ दी हुई है जिनके जरिये जो भी Aditya Birla Health Insurance Plans लेना चाहे वो अपनी आवश्यकता के अनुसार बेझिझक ले सकता है। और साथ में आसानी से सर्वश्रेष्ठ प्लान का चयन आसानी से कर सकता है। तो अब चलिए हम विस्तार से Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi में जानते है।
Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi & Plans, Hospital List, Renewal, Benefits, Features,
Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi: कंपनी हेल्थ इन्सुरेन्स अपने व्यवसाय में और आगे बढ़ाने के साथ साथ और भी बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए हर समय निरंतर प्रयास कर रही है इस कम्पनी का उद्देश्य सिर्फ हेल्थ इन्सुरेन्स कंपनियों में शीर्ष और सबसे सर्वश्रेष्ठ कम्पनी बनना है तो आइये आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कम्पनी के बारे में और भी गहराई से समझते है :-
आज के समय में आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कंपनी देशभर के बाज़ार में शानदार तरीके से काम कर रही है इस कम्पनी ने इंश्योरेंस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाकर रखी है। और इस कम्पनी का का उदेश्य है की देश का हर नागरिक इंश्योरेंस के जरिये सिक्योर और सुरक्षित रहे।
इस कम्पनी के अंदर आपको छोटे से लेकर बड़े प्लान देखने को मिल जायेंगे। लेकिन कई बार क्या होता है की प्लान हमारे सामने होते है लेकिन हमे ये समझना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है की हम कम्पनी से अपने या फिर अपने परिवार के लिए कोनसा प्लान क चुनाव करे।
आप चिंता ना करे इस पोस्ट में हम आपको पॉइंट के जरिये अच्छे से समझाने वाले है की Aditya Birla Health Insurance Plans क्या है और Aditya Birla Health Insurance Benefits क्या है। इनको इस पोस्ट में अच्छे से समझने वाले है। तो बने रहे इस Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi के साथ।
आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस क्या है | What is Aditya Birla Health Insurance
आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस एक बेहतरीन इंश्योरेंस कम्पनी है जो कई प्रकार के इंश्योरेंस बेचती है। और साथ में आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस अपने बीमाकर्ता की एक विस्तृत श्रृंखला को इनोवेटिव हेल्थ इंश्योरेंस सॉल्यूशंस प्रदान करता है।
आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स को काफी किफायती प्रीमियम पर अपने ग्राहकों की विस्तृत श्रृंखला की हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूलित किया गया है।
इस Aditya Birla Health Insurance Plans में कुछ आकर्षक कवरेज लाभों में स्वास्थ्य उपचार लागत के लिए कवरेज, हर रोज की देखभाल से संबंधित चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए कवरेज, पर्सनल एक्सीडेंटल कवर, अस्पताल नकद लाभ, गंभीर बीमारी और कैंसर कवर भी शामिल हैं।
आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस को ही क्यों चुनें | Why Choose Aditya Birla Health Insurance?
Aditya Birla Health Insurance कम्पनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा सुविधाओं की एक बेहतरीन श्रृंखला प्रदान करता है जो हमने निचे लिखी हुई है। इसे आप ध्यान से पढ़े और समझे :-
- Health Return Benefit: अपने स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने वाले बीमाकर्ता रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करते हैं। जिसकी हेल्प से हर बीमाकर्ता अपने चिकित्सा बीमा प्रीमियम का अधिकतम 30% तक वापिस कमा सकता हैं।
- Chronic Management Program: यह प्रोग्राम विशेषरूप से पुरानी बीमारियाँ आदि के प्रबंधन के लिए बनाया गया है जैसे की – मधुमेह, अस्थमा, उच्च रक्तचाप इत्यादि।
- Hospital Room Options: यदि पॉलिसी समय सीमा के दौरान बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एक पुरानी बीमारी विकसित करता है तो आप आटोमेटिक से क्रॉनिक मैनेजमेंट प्रोग्राम में अपग्रेड हो जाते हैं। इसके बाद अस्पताल में भर्ती होने के दौरान निजी कमरे या साझा कमरे का इस्तेमाल करने की आपको पूरी स्वतंत्रता है। अगर किसी कारणवश आपको लोअर रूम कैटेगरी मिलती है, तो आप ज्यादा से ज्यादा हेल्थ रिटर्न बेनिफिट्स पाने के भी पात्र हैं।
- Second E Opinion: होने वाली गंभीर बीमारियों के मामले में, दूसरी राय भी शामिल है और इसके साथ साथ हर बीमारी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और डॉक्टरों का एक बेहतरीन पैनल भी है।
आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा का लाभ | Benefits of Aditya Birla Health Insurance
अगर बात की जाये आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस की तो इसमें आपको बहुत प्रकार के बेनिफिट मिल जायेंगे। ये आप पर निर्भर करता है की आप इस कम्पनी का कोनसा प्लान लेते है। इन सबको समझने के लिए निचे नपोइंट को अच्छे से पढ़े।
1. अस्पताल के खर्चो का कवर | Hospital Expenses Cover
आदित्य हेल्थ इन्सुरेन्स के माध्यम से बीमाकर्ता को अस्पताल के पहले और बाद के खर्चो के लिए बेहतरीन कवर प्रदान किया जाता है और इसके साथ साथ साथ ही मेडिकल में होने वाले अन्य खर्चे जैसे ICU शुल्क, कमरे का किराया,ऑपरेशन रूम शुल्क,दवाइयां का खर्चा,विशेषज्ञों की सलाह शुल्क आदि तक सभी प्रकार के खर्चो के लिए बहुत अच्छा कवर प्रदान करती है |
2. घर पर रहकर इलाज संभव | Possible Treatment at Home
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्स्योरेन्स प्लान के अंतर्गत आप अपने घर पर रहकर भी अपना इलाज करा सकते है यह सुविधा बीमाकर्ता को केवल चिकित्सा संबंधी बाधाओं के दौरान ही दी जाएगी। इसके अलावा इस कम्पनी में बहुत सारे ऐसे भी प्लान है जिसके अंदर एक बीमाकर्ता को डे-केयर सर्जरी और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ संबंधी बाधाओं के लिए भी कवरेज दी जाती है |
3. लम्बी योजना अवधि और उच्च राशि प्लान | Long Plan Tenure And High Amount Plans
Aditya Birla Health Insurance co. Ltd के हेल्थ इन्स्योरेन्स प्लान में आपको लगभग 1 साल से लेकर तीन साल तक की समय सीमा की योजनाये ग्राहकों को पेश करती है जो की हर बिमा ग्राहक को हर साल अपने प्लान को रिन्यू कराने की इस परेशानी से मुक्ति प्रदान करती है |
और इसके अलावा Aditya Birla Health Insurance में बात करे इसके उच्च राशि प्लान की तो आप अच्छे से ये तो जानते ही है की हर रोज दिन-प्रतिदिन बढती हुई इस महंगाई के साथ साथ मेडिकल के खर्चे भी बहुत बढ़ते जा रहे है और इसको देखते हुए Aditya Birla Health Insurance कम्पनी आप के लिए 2 करोड़ रूपए तक के एक दम बेहतरीन प्लान भी पेश करती है |
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरन्स की विशेषताएं | Features of Aditya Birla Health Insurance
वैसे तो इस कम्पनी की बहुत सारी विशेषताएं है लेकिन हम उन सब को इन में कवर नहीं कर सकते, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उनको हम अच्छे से समझेंगे। ताकि हमे इस कम्पनी से Aditya Birla Health Insurance Plan को खरीदने में कोई परेशानी ना हो।
1. विशेषज्ञों की सलाह और बड़ा अस्पताल नेटवर्क | Expert Advice And Large Hospital Network
जानकारी के लिए आपको बतादे की एक बीमाकर्ता को Aditya Birla Health Insurance का सबसे बढ़ा फायदा यह मिलेगा की वो कहीं से भी और किसी भी समय स्वास्थ विशेषज्ञों की सलाह भी ले सकते है, इसके आलावा वो ऑनलाइन के जरिये से विशेषज्ञों से हर समय संपर्क कर सकता है और उनसे अपने हर सवाल का जवाब पा सकता है और साथ ही साथ अपने हर प्रकार के संदेहों को दूर कर सकते है।
2. विभिन्न बीमा पॉलिसी विकल्प | Various Insurance Policy Options
आपको आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कम्पनी के अंदर हर प्रकार का प्लान चुनने की पूरी सुविधा दी जाती है यहाँ पर आपको बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे और साथ ही साथ यहाँ पर आपको कुछ पालिसी के तहत 2 करोड़ रूपए तक की कवरेज की सुविधा दी जाती है।
3. योजनाओं का लचीलापन | Flexibility of Plans
आप आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कम्पनी से जुडी किसी भी पालिसी का चुनाव कर सकते है या फिर अपनी आवश्कताओ के अनुसार पालिसी के अंदर कोई परिवर्तन भी कर सकते है।
- इसे भी पढ़े – Max Bupa Health Insurance In Hindi And Benefits
इनकी योजनाओ के अंतर्गत आप व्यक्तिगत दुर्घटना, गंभीर रूप से बीमार, कैंसर आदि पालिसी के बारे में भी इनसे जानकारी ले सकते है आपको यहाँ पर Aditya Birla Health Insurance कम्पनी की तरफ से हर प्रकार की योजना का चुनाव करने की स्वतंत्रता मिलती है और इनकी योजनाओ के बीच आपको लचीलापन भी देखने को मिलता है।
4. टैक्स में बचत और स्वास्थ्य सलाह | Tax Saving And Health Advice
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स प्लान के लिए भुगतान की गई प्रीमियम राशि कर अधिनियम की धारा 80D की टैक्स बेनिफिट के अंतर्गत आती है इससे आपको टैक्स में भी बचत मिलेगी।
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कम्पनी अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी हेल्थ रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करती है और उनके लिए स्पेशल प्रोग्राम भी करती है और इसके अंदर उन्हें पुरस्कृत भी किया जता है पालिसीधारक इससे जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।
आदित्य बिड़ला लोकप्रिय स्वास्थ्य बीमा योजनाएं | Aditya Birla Popular Health Insurance Plans
आइये अब हम विस्तारपूर्वक जानते है Aditya Birla की विभिन्न Popular Health Insurance Plans के बारे में, इन सभी के बारे में आप और ज्याद जाकारी के लिए कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।
- Active Assure – Diamond Plan
- Active Health Platinum -Enhanced Plan
- Active Health Platinum -Essential Plan
- Active Care plan
- Global Health Secure
- Active Secure – Personal Accident Plan
- Active Secure – Critical Illness Plan
- Active Secure – Hospital Cash
- Active Cancer Secure
- Group Protect Plan
आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के प्रकार | Types of Aditya Birla Health Insurance Plans
Aditya Birla Health Insurance कम्पनी ने आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को एक बेहतरीन किफायती प्रीमियम पर व्यक्ति और उनके परिवारों को व्यापक कवरेज लाभ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- इसे भी पढ़े – Star Health Insurance Review With Hospital List
ये एक अलग प्रकार की चिकित्सा बीमा योजना है जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वरिष्ठ नागरिकों, व्यक्तिगत दुर्घटना और बीमाकर्ता को होने वाली गंभीर बीमारी जैसी पुरानी बीमारियों को कवर करती है। निचे हमने एक योजनाओं की एक सूची दी गई है इसे समझे :-
1. आदित्य बिड़ला एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम एसेंशियल प्लान | Aditya Birla Active Health Platinum Essential Plan
यह एक व्यापक प्लान है जो सिर्फ और सिर्फ मध्यम आय वाले आवेदकों को ही पूरा करती है।
इसकी विशेषतायें एवं फायदे:
- यह पॉलिसी बीमाकर्ता को 10 लाख रुपये तक की इन्सुरन्स इनकम की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
- इस पॉलिसी में बीमाकर्ता किसी भी अस्पताल के कमरे की श्रेणी का चुनाव कर सकता है।
- यह प्लान पहले दिन से ही मधुमेह, अस्थमा, कोलेस्ट्रॉल और उच्चरक्तचाप जैसी पुरानी बीमारियों को भी कवर करता है।
- इस प्लान में स्वास्थ्य रिवार्ड्स भी प्रदान किए जाते हैं।
- कवरेज के दायरे को और अत्यधिक बढ़ाने के लिए वैकल्पिक कवरों की एक श्रृंखला की पेशकश की जाती है।
विशेषताएं और विनिर्देश
- प्रवेश आयु:
- न्यूनतम: 91 दिन
- अधिकतम: कोई आयु सीमा नहीं
- पॉलिसी अवधि: 1,2,3 वर्ष
- कवरेज: 9 सदस्यों तक का फैमिली फ्लोटर बेहतरीन कवरेज
- बीमा राशि: लगभग रु.10 लाख तक
- संचयी बोनस: प्रत्येक दावा मुक्त वर्ष के लिए 10 से 100%
- अस्पताल के अंदर भर्ती होने से पहले का खर्च: अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले तक।
- अस्पताल के अंदर भर्ती होने के बाद का खर्च: छुट्टी मिलने के 60 दिन बाद तक का।
- सड़क एम्बुलेंस व्यय: इसके नेटवर्क अस्पतालों में वास्तविक खर्च।
- अन्य अस्पतालों में प्रति अस्पताल में भर्ती 2,000 रुपये तक।
2. आदित्य बिड़ला एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम एन्हांस्ड प्लान | Aditya Birla Active Health Platinum Enhanced Plan
ये बहुत ही बेहतरीन Aditya Birla Health Insurance Plan है इस प्लान में 2 करोड़ तक की बीमा राशि की सीमा के साथ एक व्यापकस्वास्थ्य बीमा योजना है।
इस प्लान की विशेषतायें एवं फायदे:
- ये पॉलिसी प्लान 2 करोड़ रुपये तक की जबरदस्त बीमा राशि की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
- बीमारी से पीड़ित व्यक्ति यात्रा करते समय विश्वव्यापी आपातकालीन सहायता सेवाओं का फायदा ले सकता है।
- बीमाकर्ता किसी भी अस्पताल के कमरे की श्रेणी का चुनाव सकता है।
- यह शुरुआत से ही मधुमेह, अस्थमा, कोलेस्ट्रॉल और उच्चरक्तचाप जैसी पुरानी बीमारियों को कवर भी करता है।
- इस प्लान में स्वास्थ्य पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं।
- कवरेज के दायरे को और ज्यादा बढ़ाने के लिए वैकल्पिक कवरों की एकश्रृंखला की पेशकश की जाती है।
इसकी विशेषताएँ:
- प्रवेश आयु: न्यूनतम: 91 दिन
- अधिकतम: कोई आयु सीमा नहीं
- बीमा – राशि
- न्यूनतम: 2 लाख रुपये
- अधिकतम: 2 करोड़ रुपये
- कवरेज: 9 सदस्यों तक फैमिली फ्लोटर कवरेज
- सह–भुगतान: कोई लागू नहीं
- संचयी बोनस: प्रत्येक दावा मुक्त वर्ष के लिए 20% से 100%
- रिकवरी लाभ: SI (Sum Assured) का 1% या अधिकतमरु.10,000
- अंग दाता खर्च: बेहतरीन कवर
- बीमित राशि का पुनः लोड: उन दावों के लिए आटोमेटिक बहाली जिनके लिए बीमा राशि समाप्त नहीं हुई
- डे केयर ट्रीटमेंट: विशिष्ट प्रक्रियाओं के लिए शामिल
- घरेलू अस्पताल में भर्ती: SI (Sum Assured) सीमा तक
- अस्पताल के अंदर भर्ती होने से पहले का खर्च: अस्पताल में भर्ती होनेके 60 दिनों से पहले
- अस्पताल के अंदर भर्ती होने के बाद के खर्च: अस्पताल से छुट्टी मिलनेके 180 दिनों के बाद
- रोड एम्बुलेंस कवर: नेटवर्क अस्पतालों में वास्तविक खर्च।
- गैर–नेटवर्क अस्पतालों में 5,000 रुपये प्रति मेडिकल में भर्ती
3. आदित्य बिड़ला एक्टिव सिक्योर पर्सनल एक्सीडेंट प्लान | Aditya Birla Active Secure Personal Accident Plan
यह प्लान में आकस्मिक मृत्यु, स्थायी आंशिक और पूर्ण विकलांगता के खिलाफ व्यक्तिगत दुर्घटना कवर प्रदान करने के लिए विशेष सुविधा दी गई है।
इसकी विशेषतायें एवं फायदे:
- इस प्लान में आकस्मिक मृत्यु, आंशिक और स्थायी विकलांगता शामिल है
- यह प्लान आश्रित बच्चों को अनाथ और शिक्षा लाभ भी प्रदान करता है
- ऋण और ईएमआई उपकरणों के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा
- यह योजना 5% और 50% के बीच संचयी बोनस भी प्रदान करती है
- कवरेज को वैकल्पिक कवरों जैसे अस्थायी पूर्ण विकलांगता, विश्वव्यापी आपातकालीन सहायता सेवाओं, और आकस्मिकरूप से मेडिकल के अंदर भर्ती होने के साथ बढ़ाया जा सकता है।
इसकी विशेषताएँ:-
- एक्सीडेंटल डेथ कवर: एसआई का 100%
- आयु मानदंड: 5-65 वर्ष
- स्थायी/कुल विकलांगता: एसआई का 100%
- अनाथ लाभ: SI का 10% या अधिकतम 15 लाख रुपये तक
- शिक्षा लाभ (एकमुश्त): एक जीवित बच्चे के लिए एसआई का 10%
- आपातकालीन एम्बुलेंस कवर: 1,000 रुपये तक
- स्थायी आंशिक विकलांगता: विकलांगता की प्रकृति के आधार पर एसआई के 100% तक
- संशोधन लाभ: वाहन या घर के संशोधन के लिए रु.1 लाख तक
- अंतिम संस्कार खर्च: SI का 1% या अधिकतम 50,000
- अनुकंपा यात्रा कवर: अंतर्राष्ट्रीय यात्रा – रु. 25,000 तक
- घरेलू यात्रा – 10,000 रुपये तक
- अस्थाई कुल विकलांगता कवर (वैकल्पिक फायदा): 100 सप्ताह के लिए 50,000 रुपये तक साप्ताहिक फायदा
- संचयी बोनस: हर साल एसआई का 5% से 50%
- आकस्मिक मेडिकल में एडमिट (वैकल्पिक): SI का 1% याअधिकतम 1 लाख रुपये तक
- ईएमआई प्रोटेक्ट कवर (वैकल्पिक): पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार ऋण के लिए मासिक ऋण किस्त
- ऋण सुरक्षा कवर (वैकल्पिक): कवर किया गया है
4. आदित्य बिड़ला एक्टिव सिक्योर कैंसर प्लान | Aditya Birla Active Secure Cancer Plan
एक्टिव सिक्योर कैंसर प्लान ये प्लान सिर्फ कैंसर रोगी के लिए बनाया गया है जो कई प्रकार की और कैंसर के चरणों से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है।
इसकी विशेषतायें एवं फायदे:-
- ये पॉलिसी कैंसर के कई चरणों के लिए कवरेज प्रदान करती है अर्थात प्रारंभिक, प्रमुख और उन्नत
- कैंसर के पहले निदान पर पॉलिसीधारक एकमुश्त भुगतान करता है
- इसके अलावा, ये बहुत सारे अन्य लाभ जो इस प्लान के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें मेडिकल सेकेंड ओपिनियन और वेलनेसकोचिंग प्रोग्राम भी शामिल हैं
- दावा–मुक्त वर्षों के लिए 10-100% का संचयी बोनस भी दिया जाता है
- इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी के पहले निदान से 7 दिनों की कम जीवित रहने की अवधि की आवश्यकता होती है
इसकी विशेषताएँ:-
- आयु मानदंड: 18 वर्ष और उससे अधिक
- उत्तर जीविता अवधि: कैंसर के पहले निदान के 7 दिन बाद
- पे–आउट लाभ: जल्दी पता लगाने पर एसआई का 50%
- प्रमुख चरण के बारे में पता लगाने के लिए एसआई का 100%
- कैंसर के उन्नत चरण के लिए एसआई का 150%
- संचयी बोनस: एसआई का 10% या अधिकतम सीमा 100%
- अतिरिक्त पे–आउट: कैंसर का फ़ास्ट पता लगाने के लिए प्रारंभिक भुगतान के बाद भी प्रमुख चरण के कैंसर के लिए पे–आउट
- वेलनेस कोचिंग: फिटनेस, जीवनशैली में बदलाव और पोषण पर मार्गदर्शन के लिए
5. आदित्य बिड़ला एक्टिव केयर सीनियर सिटीजन प्लान | Aditya Birla Active Care Senior Citizen Plan
आदित्य बिरला एक्टिव केयर सीनियर सिटीजन प्लान लगभग 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के रूप में है।
इसकी विशेषतायें एवं फायदे:-
- यह एडमिट में एडमिट खर्च, दिन देखभाल उपचार, घरेलू मेडिकल में एडमिट , अंग दाता खर्च इत्यादि प्रदान करता है।
- घरेलू उपचार खर्च, आयुष उपचार और ओपीडी खर्च की भी पूरी भरपाई की जाती है।
- इस प्लान के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वास्थ्य कोच और स्वास्थ्य कोच सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
इसकी विशेषताएँ:-
- बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को राशि: 3-25 लाख रु
- बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को राशि का पुनः लोड: 50-100%
- आयु: लगभग 55 वर्ष और उससे अधिक
- नो–क्लेम बोनस: 10-50%
इन्सुरेन्स के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Insurance
- पहचान प्रमाण पत्र | Identity Certificate
- घर का पता संबंधी पत्र | Address Letter
- आधार कार्ड | Aadhar Card
- चिकिसा संबंधी प्रमाण पत्र | Medical Certificate
आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा नवीनीकरण | Aditya Birla Health Insurance Renewal
अब हम जानेंगे की आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कैसे किया जाता है ताकि आगे चलकर हम अपनी Aditya Birla Health Insurance Policy का लाभ लेते रहे। इसलिए आप Aditya Birla Health Insurance Renewal के बारे में निचे पढ़े।
- सबसे पहले आप Aditya Birla Health Insurance Login करे।
- अब आप आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। ऊपर दाईं ओर, ‘नवीनीकरण’ विकल्प पर ओके करें।
- ड्रॉप-डाउन मेनू का यूज़ करके, ‘क्विक रिन्यू’ चुनें।
- अगले पेज पर, पहले अपना पॉलिसी नंबर, उसके बाद प्रॉस्पर की जन्मतिथि या मोबाइल नंबर डाले।
- ‘अभी करो’ पर ओके करें
- अपने प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें, और आपका आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल का पूरा विवरण आपके पंजीकृत ईमेल पते पर भेज दिया जाएगा।
आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा क्लेम प्रक्रिया | Aditya Birla Health Insurance Claim Process
आप आदित्य बिड़ला की स्वास्थ्य इन्सुरन्स वेबसाइट पर अपने क्लेम प्रक्रियाओं के बारे में हर प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। क्लेम के मामले में, पॉलिसीधारक को तुरंत सूचित करना महत्वपूर्ण है। Aditya Birla Health Insurance Claim Status के बारे में पूरा विवरण जानने के लिए आप उनके ग्राहक सेवा नंबर को नोट कर सकते हैं।
- इसे भी पढ़े – Credit Card Latest News For Today
जानकारी के लिए आपको बतादे की क्लेम फाइल करते समय, इसके साथ उपरोक्त सभी प्रकार के दस्तावेजों और सबूतों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।
जब सभी प्रकार के दस्तावेज जमा हो जायेंगे उसके बाद बीमाकर्ता अपने क्लेम का सत्यापन करेगा और आपके दावे का निपटान करेगा। आप पॉलिसीधारक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करके भी अपने द्वारा किये गए दावे की स्थिति जान सकते हैं। और इसके बारे में हर प्रकार की जानकारी ले सकते है।
आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा दावा प्रपत्र | Aditya Birla Health Insurance Claim Form
- दावा प्रमाण पत्र | Claim Certificate
- मेडिकल बिल | Medical Bill
- म्रत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागु हो ) | Death Certificate (if applicable)
- अन्य बिल और दस्तावेज | Other Bills And Documents
- निदान के संबंध में चिकित्सा का प्रमाण पत्र | Certificate of Medicine in Respect of Diagnosis
आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा संपर्क नंबर | Aditya Birla Health Insurance Contact Number
अगर किसी कारणवश इससे कोई प्लान खरीदने में या फिर किसी और प्रकार की कोई भी समस्या हो तो आप इनकी हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते है। वहा पर आपकी इससे रिलेटेड हर समस्या को अच्छे से सुलझाया जायेगा।
Aditya Birla Health Insurance Contact Number:
Toll free number – 1800 270 7000
आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा अस्पताल सूची विवरण | Aditya Birla Health Insurance Hospital List Details
अगर आप बीमारी से पीड़ित है और अपने नजदीकी मेडिकल Aditya Birla Health Insurance Network Hospital को खोज रहे है तो आप निचे दिए गए लिंक पर ओके करे।
इसके बाद आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के Network Hospital Page पर रेडिरेक्ट कर दिए जाओगे। अब आपके सामने कुछ ऑप्शन है उनको भरना है जैसे की अपना राज्य और नजदीक सिटी।
- इसे भी पढ़े – Health Insurance Tips In Hindi 2023
इसके बाद आपके सामने आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा अस्पताल लिस्ट आ जाएगी। अब आप इन में से किसी भी हॉस्पिटल को चुन सकते है। और इनकी बेहतरीन सुविधा का लाभ ले सकते है।
Aditya Birla Health Insurance Hospital List
Conclusion For Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi
दोस्तों इस पोस्ट के अंदर हमने Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi जानकारी को आपके साथ शेयर किया है। और हमने इससे जुडी हर जानकारी को कवर करने की कोशिश की ही लेकिन जितनी जुटा पाए उतनी ही आसान और सरल भाषा में आपके साथ शेयर कर दी।
आखिर में हम आपको एक जानकारी और देंगे की जब भी आप किसी भी कम्पनी का Health Insurance लेते है तो इससे पहले एक बार अच्छे से उस कम्पनी की पॉलिसी को पढ़ ले और समझ ले ताकि आगे चलकर आपके लिए कोई नई मुसीबत ना खडी हो।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट को चेक कर कर सकते है और साथ Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi में इनके रिव्यु भी पढ़ सकते है। और आप पॉलिसी जानकारी लेने के लिए यूट्यूब का सहारा ले सकते है।
उम्मीद करते है की आपको आज की हमारी ये Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi अच्छी लगी होगी। इस तरह की और बेहतरीन जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के होमपेज पर जरूर जाये। वहा पर आपको और भी ज्यादा जानकारी देखने को मिलेगी।
ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूले और हर रोज इस तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमे फॉलो भी कर सकते है।
इस जानकारी को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद
2 thoughts on “Aditya Birla Health Insurance Review In Hindi & Benefits Plans 2023”